
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
drms news (शहडोल)। संभागीय मुख्यालय शहडोल में गांधी चौक स्थित भारती टॉवर, के हरियाणा हैंडलूम सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आग लगने की सूचना मिलने पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्वत, एसडीएम अरविंद शाह तथा नगर निरीक्षक पुलिस राघवेंद्र तिवारी सहित नगर पालिका शहडोल फायर बिग्रेड का अमला तथा अन्य पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने हेतु व्यवस्थाए सुनिश्चित कराई।
जिला प्रशासन ने आग को फैलने से रोकने हेतु रिलायंस, नगर पालिका धनपुरी बकहो से फायर बिग्रेड, गाडियां टैंकर, बुलवाए गए। रिलायंस के रेस्क्यू टीम के पहुंचने पर आग नियंत्रण के काम में तेजी आई तथा लगभग प्रातः 10 बजे तक आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग की शुरूआत हरियाणा हैंडलूम की दुकान से शुरू हुई। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने भारती टॉवर में फंसे लोगो को बाहर निकालने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए सबसे पहले उनका बचाव का कार्य शुरू किया। भारती प्रेस परिवार के फंसे 4 लोगों को रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। प्रशासन की सतर्कता से आग दुर्घटना में जनहानि नही हुई।
रवि करण त्रिपाठी पूर्व सीएमओ एवं समाजसेवी शहडोल/धनपुरी ने किया धन्यवाद ज्ञापित
जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन शहडोल एवं विद्युत प्रशासन शहडोल श्रीमती अमिता चपरा जिला अध्यक्ष भाजपा एवं पत्रकार बंधु तथा जन प्रतिनिधि एवं नगर पालिका धनपुरी बुढार उपाध्यक्ष शहडोल उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष शहडोल सीएमओ सुश्री पूजा बुनकर धनपुरी सीएमओ शहडोल शिवकुमार धुर्वे जी सीएमओ बुढार सौरभ भाई एवं श्रीमती नीलम त्रिपाठी सीएमओ और शहडोल धनपुरी बुढार नपा की टीम ने जो आग बुझाने में भारतीय प्रेस के शहडोल में सहयोग किया उनको बहुत-बहुत धन्यवाद और तत्परता के लिए इसी प्रकार से जनहित के कार्यों में आप लोग रुचि एवं तत्परता करते रहेंगे शहडोल नगर पालिका की परिषद की पूरी टीम एवं सीएमओ की पूरी टीम को, जिन्होंने फायर के माध्यम से अपने फायरमैन के माध्यम से आग बुझाने का काम किया और तत्परता के साथ में कार्य किया गया है समस्त जिला शहडोल के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद|
0 टिप्पणियाँ