https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन बुधवार 17 मार्च 2021
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम0एस0 सागर एवं मातहत अधिकारियों डीएचओ-2 डाॅ0 योगेन्द्र पासवान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ0 अंशुमन सोनारे, डीपीएम मनोज द्विवेदी, डीपीएम राम गोपाल गुप्ता ने जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण कर कोविड़-19 वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान कार्ड में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर में बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, वैक्सीनेशन पंजीयन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में वैक्सीनेशन सेंटर में उपस्थित चिकित्सकों से जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन के व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर वैक्सीनेशन का कार्य करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उप स्वास्थ्य केंद्र बार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर समस्त उपलब्धियां शत-प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राहियों को मिल सके, हमें ऐसा प्रयास करना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वयं उप स्वास्थ्य केन्द्र जमुई, कंचनपुर, लालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्नौड़ी, समुदायिक स्वास्थ्य झींक बिजुरी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र बहगढ़ का भ्रमण कर बन रहे आयुष्मान कार्ड शिविर स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रगति लाने के निर्देष देते हुए कहा कि शिविर के पूर्व गांव वासियों को मुनादी के माध्यम से जानकारी दी जाएं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास का स्थानीय अमला तथा रोजगार सहायक एवं सचिव घर-घर भ्रमण कर पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
भ्रमण के दौरान डाॅ0 सागर ने कोविड़-19 वैक्शीनेशन अभियान को जन अंदोलन के रूप में प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए सभी से जन सहयोग लेने की समझाईस देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड शिविर स्थल पर ही वैक्शीनेशन हेतु आने वाले बुजुर्गाे व अन्य व्यक्तियों से शिविर स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएं।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित, शासकीय सेवकों की लगाई गई ड्यूटी
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने जानकारी दी है कि आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय शहडोल में हेल्पलाइन सेंटर (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रं.07652-245330 है। कंट्रोल रूम में शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिनमें पुष्पेंद्र सिंह समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन नोडल अधिकारी, विष्णु कांत विश्वकर्मा जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त आजीविका परियोजना शहडोल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कंट्रोल रूम में लोकेश कुमार पटेल सहायक ग्रेड तीन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड शहडोल, हिंच्छलाल सिंह सहायक ग्रेड-3 जल संसाधन मंडल शहडोल, मोहनदास ब्रह्मभट्ट संभागीय उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग शहडोल की ड्यूटी प्रातः 8ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक, विकास सोनी सहायक ग्रेड तीन सहायक संचालक मत्स्य उद्योग, विपिन कुमार उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी कृषि शहडोल, कैलाश बैगा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शहडोल की ड्यूटी शाम 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक एवं मिथिलेश कुमार मिश्रा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड शहडोल, नंदकुमार सिंह अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग मंडल शहडोल चंद्रभान यादव भृत्य बाल विकास परियोजना शहरी शहडोल की ड्यूटी रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक लगाई गई है तथा शासकीय सेवक प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में कार्य करेंगे प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक सप्ताह इन सभी शासकीय सेवकों की ड्यूटी कर्मचारियों में बदल-बदल कर लगाएं तथा संबंधित कर्मचारी अपनी उपस्थिति प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
शा0उ0मा0 विद्यालय गोहपारू में पाक्सों एवं किशोर न्याय अधिनियम पर कार्यशाला आयोजित
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहपारू में पाक्सो अधिनियम 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मनोज लारोकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के द्वारा पाक्सो एक्ट के प्रावधानों के साथ समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत फास्टर केयर एवं स्पांसरशिप योजना की जानकारी देते हुए निराश्रित बालकों को लाभान्वित किये जाने हेतु छात्राओं से आह्वान किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा छात्राओं को बालिकाओं में खून की कमी होने के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए विद्यालय प्रशासन से छात्राओं को सप्ताह में एक बार आयरन की गोली दिलाये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय किये जाने का सुझाव दिया गया तथा छात्राओं को हीमोग्लोबिन स्तर की जानकारी देते हुए हीमोग्लोबिन की जांच कराने का सुझाव दिया तथा हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाने के लिए आयरन की गोली के अतिरिक्त पोषण आहार जैसे दूध, पनीर, अंडा, मुनगा, मौसमी फल, सोयाबीन की बड़ी, चना, गुड़ आदि का सेवन किये जाने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सहायक संचालक अखिलेख मिश्रा द्वारा पाॅक्सो एक्ट के प्रावधानों के साथ बाल विवाह, घरेलू हिंसा अधिनियम, वन स्टाप सेन्टर तथा सेफसिटी के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।
उपस्थित छात्राओं को चाईल्ड लाईन नम्बर 1098 व ई पाक्सो बाक्स के प्रयोग के संबंध में संक्षिप्त लघु फिल्म दिखायी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकगण, परियोजना अधिकारी श्रीमती सतवंत हूरा एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल
drms news national (https://www.drmsnewss.online)
परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित
सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
सी.एम.एच.ओ. ने उप स्वास्थ्य केंद्र जमुई में पदस्थ
एएनएम फूलवती सिंह को किया निलंबित
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम0 एस0 सागर ने उप स्वास्थ्य केंद्र जमुई में पदस्थ ए.एन.एम.श्रीमती फूलवती सिंह द्वारा अनियमितता, उदासीनता एवं लापरवाही पाए जाने पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण संहिता 1965 की धारा-3 की उपधारा 1,2,3 एवं धारा 10 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया ।
निलंबन अवधि में श्रीमती फूलवती सिंह ए.एन.एम. का मुख्यालय सिविल अस्पताल ब्यौहारी जिला शहडोल में नियत किया गया है। इस निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉
https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online
से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।
पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉
prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
============================================
0 टिप्पणियाँ