https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन शनिवार 20 मार्च 2021
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जन जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ जन जागरूकता एवं सार्थक सहयोग तथा समय पर रोकथाम एवं जन सहयोग की आवश्यकता है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
आदित्य पाराशर प्रदर्शनी ग्रुप लीडर ने बताया कि जिले में इसके पूर्व पिछले सप्ताह से ग्राम पंचायत नरगी मर्जात लालपुर रूंगटा कालरी एवं सागो आदि स्थानों पर आम जनमानस को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तौर तरीके एवं कोरोना वायरस के लक्षणों से परिचित कराने के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।
श्री पाराशर ने संदेश दिया है कि सभी कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए दो टीके अवश्य लगवाएं इसमें कोई जोखिम नहीं है एवं सतर्कता ही बचाव है।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल
drms news national (https://www.drmsnewss.online)
परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित
सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कोटेदार राजेश चतुर्वेदी संचालक शा.उ. मूल्य दुकान प्राथमिक उपभोक्ता भंडार वार्ड क्रमांक 7,8 पर 5000 रूपये का लगाया अर्थदंड और दी चेतावनी
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। जिला आपूर्ति नियंत्रक शहडोल कमलेश टाण्डेकर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान प्राथमिक उपभोक्ता भंडार वार्ड क्रमांक 7,8 शहडोल का संचालक राजेश चतुर्वेदी द्वारा अनियमितता, राशन वितरण में लापरवाही एवं उचित मूल्य दुकान नियमित रूप से नहीं खोलने व निर्देशों की अवहेलना करने पर मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कंडिका 11(1), (2), (3) एवं कंडिका 18 तथा प्राधिकारी पत्र की कंडिका 9, 22, 24, 29 स्पष्ट उल्लंघन है, जो कि आदेश की कंडिका 10 एवं अति आवश्यक सेवा अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का प्रयोग करते हुए राशि राजसात व 5000 रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया है तथा चेतावनी दी है कि अनावेदक भविष्य में कभी भी उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति नही करेगा।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान की ई-टेण्डर खोलने की प्रक्रिया 22 मार्च को
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी है कि, शहडोल की 8 देशी मदिरा एवं 6 विदेशी मदिरा दुकानों कुल 4 समूहों को वर्ष 2020-21 में लायसेंसी द्वारा ठेका अवधि में 2 माह की बढ़ोतरी का विकल्प चयनित नहीं किया गया है ऐसे समूह के ठेका का पुनः निष्पादन किया गया।
जो कि 22 मार्च 2021 को 2 बजे तक लाइव रहेगा एवं उसी दिन दोपहर 2ः05 बजे से ई टेंडर खोलने की प्रक्रिया जिला समिति के समक्ष खोली जाएगी।
ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन हेतु 4 समूहों शहडोल क्रं.3, बुढार, धनपुरी एवं अमलाई के संबंध में आवश्यक जानकारी ई टेण्डर सुविधा प्रदाता https:eemptenders.gov.in पर भी अपलोड व घोषित की जाएगी।
इच्छुक व्यक्ति ई टेंडर एवं उक्त 4 मदिरा समूह से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय मेे सम्पर्क कर सकते है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
शहडोल जिले में किया गया 2 लाख 43 हजार से अधिक पशुधन का उपचार, 1 लाख 35 हजार 963 पशुओं का किया गया टीकाकरण
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। शहडोल जिले मे 1 अपै्रल 2020 से 28 फरवरी 2021 तक लगभग 2 लाख 43 हजार 771 पशुओ का उपचार किया गया। वहीं 1 लाख 35 हजार 963 पशुओ का टीकाकरण किया गया। उक्त जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने बताया कि, शहडोल जिले में इस अवधि में 14 हजार 890 पशुओ का बाधियां करण 42223 पशु का कृत्रिम गर्भाधान, 7080 पशुओ का प्राकृतिक कृत्रिम गर्भाधान कराया गया। उन्होने बताया कि, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित बैकयार्ड कुक्कट इकाई का प्रदाय योजना के अन्तर्गत 290 हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया।
उन्होने बताया कि शहडोल जिले में नंदी शाला योजना के अंतर्गत 9 नंदी शालाएं स्थापित की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 447 पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
आयुष्मान कार्ड एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें- कलेक्टर
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी जनपद पंचायत बुढा़र के सभागार जनपद बुढार के सभी सचिव, रोजगार सहायक, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बी.आर.सी., सी.ए.सी. सहित अन्य संबंधितों की बैठक लेकर कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान कार्ड में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी तथा ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक आपस में समन्वय स्थापित कर हर पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
इसके लिए ग्राम परिवार सूची मतदाता सूची लेकर आयुष्मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों तथा 60 वर्ष से ऊपर एवं दिव्यांग पेंशन धारियों से घर-घर संपर्क कर आयुष्मान शिविर स्थल की जानकारी देकर तथा शिविर स्थल में उन्हें ले जाकर आयुष्मान कार्ड भी बनवाए तथा जिन वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लग रही है वहां उन्हें वैक्सीन भी लगवाना सुनिश्चित करें।
ग्रामीण कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षण टीम समन्वय के साथ सुचारु रूप से कार्य निष्पादित करें
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पीसीओ, महिला एवं बाल विकास के सुपरवाइजर तथा बीआरसी आदि अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों का सतत भ्रमण करें तथा शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ-साथ 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों एवं 45 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारियों के मरीजों का टीकाकरण भी अवश्य कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उक्त दोनों कार्य को एक मिशन मोड पर जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है इसके लिए हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए, जिसमें मुख्यतः साबुन से बार-बार हाथ धोना, मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुख्य है।
कलेक्टर ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं हाट-बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग न करने वालों के विरुद्ध धारा-188 के अंतर्गत जुर्माना की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि धारा-144 के अंतर्गत सार्वजनिक समारोहों में यह सुनिश्चित किया जाए कि धारा-144 का पालन हो एवं मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि गेहूं उपार्जन केंद्रों शासकीय कार्यालयों, बोर्ड परीक्षा स्कूल केंद्रों में अनिवार्य रूप से कोविड-19 से बचाओ के प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर के साथ-साथ जिले के अन्य अनुविभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड में प्रगति सुनिश्चित एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रगति लाने के लिए सतत समीक्षा करें।
पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी समन्वय के साथ कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए करें सार्थक प्रयास
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्व की तरह कोरोना वायरस से बचाव के लिए मिलकर सफल प्रयास करें, जिससे हम अपने जिले को अपनी सतर्कता एवं सूझबूझ से कोरोना वायरस संक्रमण से बचा सके।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीम बनाकर सार्वजनिक स्थानों, परिवहन स्थानों में नियम का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक समारोह एवं त्योहारों के समारोह कार्यक्रम करने के पूर्व जिला प्रशासन से अनुमति लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि समारोह में कोविड-19 बचाव के लिए आवश्यक प्रोटोकाल का पालन किया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम. एस. सागर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति सुनिश्चित करना तथा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराना समाज एवं परिवार के लिए हितकारी है और हमें यह प्रयास करना चाहिए कि खुद इसे आत्मसात करें और अपने परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किस प्रकार किए गए वैक्सीनेशन कार्य की प्रतिदिन रिपोर्टिंग करना है, उसकी जानकारी बैठक में देते हुए कहा कि आप की जानकारी संकलित होकर प्रतिदिन राज्य स्तर पर भेजी जाती है, जिसकी समीक्षा प्रतिदिन की जाती है।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा, सर्व शिक्षा समन्वयक डॉ० मदन त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लारोकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढ़ार मुद्रिका प्रसाद सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी रवि करण त्रिपाठी एवं बकहो जयदीप दीपांकर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ० आर.के. वर्मा, तहसीलदार भरत सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
समर्थन मूल्य पर क्रय हेतु 22 मार्च से 15 मई तक अवधि निर्धारित
शहडोल सूर्य प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला विपणन अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में जिन कृषकों के द्वारा चना, मसूर एवं सरसों के विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है उनकी उपज के विक्रय हेतु खरीदी केंद्र समर्थन मूल्य पर क्रय हेतु 22 मार्च से 15 मई 2021 तक अवधि निर्धारित की गई है तथा कृषक उपार्जन केंद्र में एफएक्यू गुणवत्ता युक्त उपार्जित फसल का विक्रय करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया है कि उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति ब्यौहारी में कृषि उपज मंडी, सेवा सहकारी समिति बुढार में मां सिंह वाहिनी वेयरहाउस अमलाई, विपणन सहकारी समिति शहडोल में नरसरहा गोदाम शहडोल में उपार्जन केंद्र निर्धारित किया गया है एवं एफएक्यू हेतु समर्थन मूल्य पर चना एवं मसूर 5100 एवं सरसों 4650 रूपये प्रति क्विंटल उपार्जित फसलो की दरे निर्धारित की गई है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
मत्स्य पालन की नील क्रांति योजना ने अब्दुल हमीद के जीवन में किया बदलाव
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। जिले के जयसिंहनगर विकासखण्ड के ग्राम बुड़वा निवासी अब्दुल हमीद पहले खेती किसानी का किसी तरह अपना जीविकोपार्जन करते थे। मत्स्योद्योग विभाग द्वारा मत्स्य पालन के तहत नील क्रांति योजना की जानकारी लगने पर उन्होने मस्त्योद्योग विभाग से सम्पर्क कर वर्ष 2018-19 से मत्स्य पालन का कार्य बुड़वा जलाशय में प्रारंभ किया। जिससे प्रतिवर्ष एक से दो लाख फिंगर लिंग का संचायन किया जा रहा है।
श्री हमीद द्वारा वर्ष 2020-21 में नील क्रांति योजनान्तर्गत केज कल्चर की स्थापना कर शासन से प्राप्त अनुदान एवं स्वयं की लागत से कार्य प्रारंभ किया तथा मत्स्य उत्पादन हेतु महाजाल, गिलनेट खरीदा।
उन्होने जलाशय में मत्स्य निकासी का कार्य भी किया जा रहा है। जिससे वर्ष 2019-20 में उन्हें 7.10 लाख तथा वर्ष 2020-21 में 7 हजार 500 ग्राम मत्स्योत्पादन कर 7 लाख 60 हजार रूपये के लगभग आय अर्जित कर लगभग 3.50 लाख की आय प्राप्त किया। इस आय से उन्होने चार पाहिया वाहन तथा महगा मोबाईल आदि खरीद चुके है।
केज स्थापना के बाद वर्ष 2021-22 में पंगेशियस मत्स्य पालन कर 2.60 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त करने की संभावना है।
उन्होने कहा कि, मत्स्य पालन का यह कार्य किसानों के लिए वरदान साबित हुई है और कृषि को लाभ का धंधा साबित करने में किसानो के दोगुनी आय में भी सहायक सिद्ध हो रही है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
श्रमोदय आवासीय विद्यायल की प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन 25 मार्च तक
शहडोल सूर्य प्रताप सिंह। सहायक श्रमायुक्त संभाग शहडोल ने जानकारी दी है कि श्रमोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2021 हेतु आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
संतोष गुप्ता को रासुका के तहत निरोध(अभिरक्षा) में रखे जाने के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने दिए आदेश
शहडोल सूर्य प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने संतोष गुप्ता पिता मनबहोर गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नं.03 सोहागपुर थाना सोहागपुर जिला शहडोल को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा-3 उपधारा 2 के अन्तर्गत निरोध (अभिरक्षा) में रखे जाने के आदेश जारी किये है।
जारी आदेश में पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा संतोष गुप्ता के लगातार आपराधिक कृत्यो में संलग्न होने के कारण रासुका के तहत कार्यवाही किये जाने के प्रस्ताव पर उक्त कार्यवाही की गई है।
ज्ञात हो कि, अनावेदक की आपराधिक प्रवृत्ति के कारण सामान्य दण्डाधियों के अन्तर्गत पंजीबद्व आपराधिक प्रकरणों के साक्षियों के भय एवं आंतक से ग्रहित होकर प्रभावित होने की आंशका एवं सार्वजनिक सुरक्षा लोक व्यवस्था के अनुरक्षण के प्रतिकूल किसी भी रीति से कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से तथा औचित्यपूर्ण एवं जनमानस के माध्य विधि के शासन के प्रति विश्वास स्थापित करने की दृष्टि से यह आवश्यक हो गया था।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉
https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online
से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।
पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉
prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
============================================
0 टिप्पणियाँ