https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन मंगलवार 2 फरवरी 2021
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। मार्च माह के कार्य का आगाज राष्ट्रगीत एवं मध्यप्रदेश का गान का गायन के साथ कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
इस मौके पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम सोहागपुर शेर सिंह मीना, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, सर्व शिक्षा समन्वयक मदन त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल
drms news national (https://www.drmsnewss.online)
परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित
सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
राज्यसेवा मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा प्रभारी नियुक्त
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक परंपरागत ऑनलाइन पद्धति से आयोजन हो रहा है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अतः आप अपने कम्प्यूटर सहायक व संबंधित स्टाफ को आनलाइन पोर्टल के माध्यम से माह फरवरी से प्राथमिकता के आधार पर कार्य संपादित कराना सुनिश्चित करें।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
राज्यसेवा मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष नियुक्त
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 जो 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक कुल 6 दिवस आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु परीक्षा केंद्र में डॉ० विनय कुमार सिंह पंडित शंभूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी पुराना कैंपस कोतवाली के सामने शहडोल जिनका मोबाइल नंबर 9425183146 को केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्र में परीक्षक का संचालन मानक प्रक्रिया द्वारा किया जाए।
प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनी रहे। परीक्षक में अनुचित साधनों का प्रयोग ना हो तथा केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर सके, केवल वास्तविक परीक्षार्थी ही परीक्षा में भाग ले सकें।
केंद्राध्यक्ष परीक्षा केंद्र में कोविड-19 के तहत दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन भी कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से होगा
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नराजगी व्यक्त कर दी चेतावनी सीएम आनलाइन के प्रकरणों में निराकरण न करने पर होगी सख्त कार्यवाही
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आज समय-सीमा की हुई बैठक।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम आनलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम आनलाइन प्रकरणों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में गुणात्मक सुधार नही आ रहा है, इससे प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों के निराकरण में रूचि नही ले रहे है।
उन्होंने लोक सेवा प्रबंधक अवनीश दुबे को निर्देशित किया कि ऐसे 5 कार्यालयों को चिन्हित करें जहां सीएम आनलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण में रूचि नही ली जा रही है, ऐसे कार्यालयों में इस बुधवार को अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वयं जाकर लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर आवश्यतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने में
प्रगति लाना सुनिश्चित करें अधिकारी
बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान योजनांतर्गत जिले में बनाएं जा रहे आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए पाया कि शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने में उल्लेखनीय प्रगति सुनिश्चित नही की जा रही है, तत्संबंध में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रों में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के महिला कार्यकर्ता, सुपर बाईजर, आशा कार्यकर्ता, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सभी का सहयोग लेना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने अनुभाग क्षेत्र में शत्-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं तथा आयुष्मान कार्ड शिविर स्थलों का निरीक्षण भी करें।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि अपडेट जानकारी प्रतिदिन की अवगत भी कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सोमवार मैदानी कार्यकर्ता सभी विभागों के अनिवार्य रूप से मुख्यालय में रहें, जिससे संयुक्त रूप से कार्य करते हुए समस्याओं का निराकरण सेक्टर एवं ग्रामीण स्तर पर हो सकें।
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि जिला अधिकारियों का सेक्टर निर्धारित कर उन्हें आवश्यक जानकारी देकर सेक्टर में भेजना सुनिश्चित करें।
यह सुनिश्चित की जाए कि जिन क्षेत्रों में अधिकारियों के काम चल रहे है, उन्ही सेक्टरों में उन्हें जानकारी सहित भेजा जाएं।
बैठक में वनाधिकार पत्रों के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरण जो अपात्र जिन कारणों से है, उनको दर्शाया जाए और पात्र वनाधिकार आवेदनों के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाएं।
सिंचाई मोटर बैंक स्थापना का प्रस्ताव बनायें
कलेक्टर ने पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया कि ऐसा प्रस्ताव बनाना सुनिश्चित करें, जिसमें विकासखण्ड स्तर पर सिंचाई मोटर बैंक स्थापना की जा सके, जिससे प्रस्ताव शासन की ओर भिजवाया जा सकें।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित नल-जल योजना एवं खराब हैण्डपम्पों के सुधारने एवं रख-रखाव में प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
खराब फीडरो एवं ट्रांस्फार्मर को दुरूस्थ किया जाए
बैठक में कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को निर्देशित किया कि जिले में बिजली आपूर्ति निर्बाध संचालित हो, खराब फीडरो एवं ट्रांस्फार्मर को दुरूस्थ किया जाए।
बडी़ गौशाला निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करें
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि गौशाला निर्माण मैपिंग के आधार पर उन स्थानो को चयनित करें जहां दूर-दूर तक गौशालाएं नही बनी है, ताकि वहाॅ भूमि चयन की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें तथा बडी़ गौशाला निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएं।
निर्माणाधीन मनरेगा चबूतरो का निर्माण
15 मार्च तक पूर्ण करें
बैठक में कलेक्टर ने उर्पाजन केन्द्रों में निर्माणाधीन मनरेगा चबूतरो का निर्माण 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सामतपुर उर्पाजन केन्द्र में एक और चबूतरे का निर्माण किया जाए। साथ ही टिहकी उर्पाजन केन्द्र में तालाब के आस-पास मुरमीकरण भी कराया जा जाएं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उपार्जन में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएं कि गोडाउन उपार्जन केन्द्रों में ही खाद्यान्न का उर्पाजन किया जाएं एवं अनावश्यक खाद्यान्न परिवहन से बचा जा सकें।
अभियान चलाकर बीपीएल अपात्र
कार्डधारियों का नाम विलोपित करें
बैठक में कलेक्टर ने पीएम स्ट्रीट वेण्डर, पीएम किसान निधि योजना, सीएम ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना, महिला सशक्तिकरण के लिए स्व-सहायता समूह को बैंको से ऋण उपलब्ध कराने आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर बीपीएल अपात्र कार्डधारियों का नाम विलोपित करने के साथ-साथ नए नाम जोड़ना भी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत शामिल हल्दी, मशरूम, मुनगा, शहद, महुआ के किसानो को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक किसानो को इसकी मुख्य धारा से जोड़कर जिले को प्रदेश को आग्रणी बनाना सुनिश्चित किया जाएं।
अतिक्रमण हटाकर यातायात सुगम बनायें
बैठक में कलेक्टर ने स्कूलो, कार्यालयों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए एवं परियोजना अधिकारी शहरी अभियान को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र के तिराहो एवं चौराहों में आस-पास पडी़ जमीन पर पेवर्स वाले पत्थर आदि लगाकर चौराहा यातायात के लिए और अधिक सुगम बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम सोहागपुर श्री शेर सिंह मीना, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीआईयू रमाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम0एस0 सागर, कार्यपालन यंत्री पीएचई एच.सी.धुर्वे, खनिज अधिकारी सुश्री फरहद जहां, सर्व शिक्षा समन्वयक मदन त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय पेयजल प्रकोष्ठ का किया गया गठन
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड शहडोल ने जानकारी दी है कि, शहडोल जिले में कोविड-19, ग्रीष्म ऋतु में जल जनित बीमारियों एवं संभावित पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण नियंत्रण एवं रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय पेयजल प्रकोष्ठ का गठन किया गया है और प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रं. 07652-240307 है।
जिला स्तरीय पेयजल प्रकोष्ठ हेतु यूके सिंह प्रकोष्ठ प्रभारी, मनोज सिंह प्रकोष्ठ रजिस्ट प्रभारी, जगन्नाथ वर्मा को पेयजल संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु दायित्व सौपा गया है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड शहडोल ने जानकारी दी है कि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड शहडोल कु. रीतिका गुप्ता सहायक यंत्री एवं दीप नारायण त्रिपाठी विकासखण्ड समन्वयक को विकाखण्ड सोहागपुर एवं गोहपारू, आर एस चक्रवर्ती, उपयंत्री, विकाखण्ड सोहागपुर, के एस गर्ग उपयंत्री को गोहपारू को पेयजल से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु दायित्व सौपा गया है।
इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड बुढार के व्ही केशरवानी, महेश कनास उपयंत्री, रोहिणी गुप्ता विकासखण्ड समन्वयक को विकासखण्ड बुढार को पेयजल से संबंधित शिकायतो का त्वरित निराकरण हेतु दायित्व सौपा गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड ब्यौहारी के अफजल अमानुउल्ला सहायक यंत्री को विकासखण्ड ब्यौहारी एवं जयसिंहनगर, व्हीएन पटेल उपयंत्री को विकासखण्ड ब्यौहारी, अजय श्रीवास्तव उपयंत्री को विकासखण्ड जयसिंहनगर पेयजल से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु दायित्व सौपा गया है तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है कि, जिला प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायतों एवं उपखण्ड स्तर से प्राप्त शिकायतों को पंजीबद्व कर निराकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगें।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
पुलिया निर्माण से बंधवाबडा के लोगों को हुई आवागमन सुविधा सुगम
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। जनजाति बाहूल्य शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम बधवाबडा में पुलिया निर्माण से वनवासियो को अब आवागमन की सुविधा सुगम हुई है।
बधवाबडा़ के लोगों को जब पुलिया का निर्माण नही हुआ था तब काफी परेशानी होती थी और अब पुलिया का निर्माण हो जाने से वहां के बच्चों को स्कूल जाने एवं अन्य कार्याें में आसानी हो रही है, जिससे बंधवाबडा के निवासियो ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है ।
ज्ञातव्य हो कि, ग्राम बंधवाबड़ा में वर्ष 2018-19 में पुलिया के निर्माण हेतु एकीकृत आदिवासी योजना के तहत 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी जिससे पुलिया का निर्माण अब पूर्ण हो चुका है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
औद्योगिक संस्थान गौशालाओं के सरंक्षण में करें महती भूमिका का निर्वहन- डाॅ0 सतेन्द्र सिंह
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह की अगुवाई में कलेक्टर कार्यालय के नव निर्मित विराट सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित गौशालाओ के संरक्षण, संवर्धन हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर डाॅ0 सिंह ने कहा कि, औद्योगिक संस्थान गौशालाओ के रख-रखाव एवं उनके संरक्षण संवर्धन में अपने विभागों द्वारा सीएसआर मद का उपयोग कर गौशालाओ के संचालन हेतु अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।
सीएसआर मद से ऐसे जन कल्याणकारी कार्य कराए जाए जिससे वास्तव में आम लोगो को लाभ मिले। उन्होने बताया कि, जिले में वर्ष 2019-20 में 7 गौशालाए स्वीकृत हुई थी, जिनका संचालन प्रारंभ हो रहा है तथा वर्ष 2020-21 में 23 गौशालाओ की स्वीकृत प्राप्त हुई थी जो निर्माणाधीन है।
इस प्रकार अभी तक जिले में 30 गौशालाएं स्वीकृत की जा चुकी है। इन गौशालाओ के संचालन हेतु अपनी सुविधा के अनुसार औद्योगिक संस्थान, स्व सहायता समूह, अधिपत्य ले सकते हैं तथा उनमें नवाचार हेतु अपनी सीएसआर के प्लान में शामिल कर इनका उन्नयन भी कर सकते है। इसी तरह जिले में बनाए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को भी हाथ में लेकर उनका भी संचालन कराया जा सकता है।
औद्योगिक संस्थानों के सीएसआर के
बेहतर उपयोग हेतु हुआ मंथन
कलेक्टर ने कहा कि, गौषालाओ में लाइट, पानी, चैकीदार रूम, गायों शेड, बछड़ा शेड, भूसा शेड तथा गोबर के रख-रखाव हेतु स्टेक्चर इत्यादि का विधिवत निर्माण कराकर गौशालाओं के चारो ओर फैनसिंग सहित मय चारागाह के उपलब्ध कराया जाएगा।
गौशालाओं का संचालन करने वाली संस्थाएं 40 प्रतिशत स्वयं गाय भी रख सकते है तथा सीएसआर मद से गोबर के कण्डे सहित विभिन्न उपयोगी सामग्रियों का निर्माण कराकर उससे अतिरिक्त आय हासिल कर सकते है जिससे इन गौशालाओं के संचालन हेतु उन्हें अतिरिक्त खर्च वहन नही करना पडे़गा।
पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया कि, शासन द्वारा प्रति गाय प्रतिदिन 20 रूपये की मान से शासन अनुदान देगी जिससे इन गायों का खर्च उठाने में भी काफी सहयोग मिलेगा।
कलेक्टर ने कहा कि, इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसआर मद से वाचनालयों हेतु भी औद्योगिक संस्थान योगदान देकर पुस्तके आदि उपलब्ध कराएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के होनहार छात्रों को जानकारी एवं पढाई में सहूलियत हो तथा वे अपना भविष्य बेहतर बनाकर जिले, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सके।
कलेक्टर ने कहा कि, सीएसआर मद के पुराने ढर्रे में बदलाव लाकर औद्योगिक क्षेत्र उनके उपयोग में नवीनता लाए तथा ऐसा कार्य करे जिससे उनके सीएसआर मद की झलक व लाभ परिलक्षित हो।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, जनरल मैनेजर एसईसीएल सोहागपुर अमित सक्सेना, ओपीएम जयन्त श्रीवास्तव एवं रवि शर्मा, रिलायंस के राजीव श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि आर पी झारिया, कार्यपालन यंत्री पीएचई एचएस धुर्वें, सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते, पशु पालन विभाग के आर के तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
कलेक्टर द्वारा रेत एवं पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 21 प्रकरणों में, 5 लाख 32 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने जिले के रेत एवं पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 21 प्रकरणों में जिला खनिज अधिकारी शहडोल के प्रस्ताव अनुसार 5 लाख 32 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।
खनिज के जिन अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की गई है उनमें राम गर्ग, रामायण गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, राम नरेश गुप्ता, मुकेश, रामानुज प्रजापति, मुकेश गुप्ता, हेमराज सिंह, अजीत गुप्ता, अमर सिंह रामदयाल कृष्णा नायक राम दयाल सिंह रामानुज प्रजापति विमला कुशवाहा ऋषभ तिवारी को 25-25 हजार रूपये, भगवानदीन तिवारी को 12 हजार रूपये, सियासरण यादव को 37500 रुपये, रामदयाल साहू को 21000 रूपये कृष्ण निधान सिंह 37500 रूपये एवं मेसर्स त्रिरूपति कान्ट्रक्शन को 24000 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
कलेक्टर ने राजस्व के 02 प्रकरणों में की कार्यवाही
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने राजस्व के 01 प्रकरणो में कार्यवाही कर निराकृत के आदेश जारी किये है। जिसमे केशव राय एवं खेत्रपाल सिंह के नाम शामिल है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
कलेक्टर ने गौवंश अधिनियम के तहत 03 प्रकरणो में की कार्यवाही
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने गौवंश अधिनियम के तहत 02 प्रकरणो में कार्यवाही कर निराकृत के आदेश जारी किये है जिसमे सरताज मिया, शौकत खान, के नाम शामिल है एवं 1 प्रकरण में गौवंश अधिनियम के तहत राजसात करने के आदेश जारी किए है जिसमें शैलेन्द्र सिंह, प्रेमा नायक, उद्दा नायक, मोहन नायक के नाम शामिल है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
कलेक्टर द्वारा खादय आपूर्ति के 2 प्रकरणों में 15 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने जिले के खादय आपूर्ति नियंत्रक के प्रस्ताव पर नीले कैरोसीन के दुरूपोग पाये जाने पर गोपीराम प्रेमकुमार सिंघानिया को 5 हजार रूप्ये एवं केरोसीन विक्रेता द्वारा अनियमितता पाये जाने पर प्रो. सर्वेश सिंह फर्म में विदेश्वरी ब्रदर्स को 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।
************************************************************
सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
************************************************************
अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर किये 07 प्रकरण कायम
शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत जयसिंहनगर क्षेत्रातंर्गत गत दिवस को 07 प्रकरण कायम कर कुल 105 किलोग्राम महुआ लहान, 31 लीटर हाथ भटठी शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत कार्यवाही की गई।
देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉
https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online
से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,
email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।
पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉
prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
============================================
0 टिप्पणियाँ