DRMS NEWS

DRMS NEWS

विकास ने पकड़ी रफ्तार - ये है मध्य प्रदेश सरकार, विगत एक वर्ष की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर जिला भाजपा की हुई पत्रकार वार्ता

https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन  सोमवार  22 मार्च  2021

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। 22 मार्च को भारतीय जनता पार्टी शहडोल द्वारा शहडोल स्थित होटल सिटी स्टार में विगत एक वर्ष में प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। 

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी ने प्रदेश की भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में कोरोना काल में प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए एवं कोरोना को नियंत्रित करने के लिए राज्य की टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ाया गया। 

मार्च 2020 में जहां राज्य की टेस्टिंग क्षमता मात्र 300 थी, वह बढ़कर 33000 से भी अधिक हो गई। प्रदेश में मार्च 2020 में 3 टेस्टिंग लैब थे, जो बढ़कर 32 हो गए। इसी प्रकार कोबिट पेशेंट हेतु अस्पतालों में बेड्स की संख्या भी लगातार बढ़ाई गई। 

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल 

  drms news national (https://www.drmsnewss.online)

परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों  सहित   

सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

कोरोना को नियंत्रित करने के लिए हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार डट कर खड़ी रही। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार प्रवासी श्रमिकों और बेसहारा लोगों का सहारा बनी।

श्री मरावी ने कहा कि भाजपा के राज्य में प्रदेश से माफिया का सफाया हुआ और सुशासन आया। राज्य शासन द्वारा पिछले एक वर्ष में शराब माफिया ड्रग माफिया भूमाफिया अतिक्रमण माफिया रेत माफिया एवं विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय माफिया तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई।

प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई। विगत एक वर्ष में प्रदेशभर में मिलावटखोरों के विरुद्ध सरकार ने कड़ी कार्यवाही की है। 

प्रदेश भर में राशन की काला बाजारी करने वाले राशन माफिया के विरुद्ध भी सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सुशासन की दिशा में नित नए आयाम स्थापित कर रही है। सी.एम. हेल्पलाइन पर उपलब्ध सेवाओं का विस्तार किया गया है। 

मोबाइल पर सेवाएं प्रदान करने की योजना प्रारंभ करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना है। प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के अंतर्गत इस वर्ष 100 नई लोक सेवाएं जोड़ी गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने अपने संबोधन में शहडोल जिले के अंतर्गत पिछले एक वर्ष में सरकार की उपलब्धियों के मुख्य बिंदुओं को गिनाते हुए कहा कि आपदा को अवसर में बदलते हुए शहडोल जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत भवनों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक शालाओं आदि के मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य किया गया है। जिले में 8 गौशालाओं को इस अवधि में पूर्ण करा कर उनका संचालन समूह के माध्यम से कराया जा रहा है तथा 25 गौशालायें अभी प्रगति रत है।

जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जगवानी ने बताया कि शहडोल जिले में 23 मार्च 2020 से अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 8659 आवासों को पूर्ण कराया गया है। जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना (स्ट्रीट वेंडर योजना) के 4118 हितग्राहियों को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा चुका है।

इसी प्रकार 23 मार्च 2020 से आज तक कोविड-19 के कारण लौटे प्रवासी श्रमिकों को जिले में रोजगार देना जिले की प्राथमिकता रही है। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ऐसे प्रवासी श्रमिकों को सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया गया है।

पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी भाजपा नेता शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी एवं शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। 

पत्रकार वार्ता में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जगवानी, भाजपा नेता संतोष लोहानी, नगर अध्यक्ष सूर्यकांत निराला एवं जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

युवाओं ने दिया जल है तो कल है का संदेश ,तालाबों के संरक्षण के लिए आगे आया नेशन फर्स्ट और विश्व जल दिवस पर श्रम दान कर की तालाब की सफाई

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

शहडोल सूर्य प्रताप सिंह। विश्व जल दिवस 22 मार्च को सामाजिक संस्था नेशन फर्स्ट के सदस्यों ने एक सराहनीय पहल करते हुए बुढार में बूढ़ी माता मंदिर के सामने स्थित तालाब की सफाई के लिए श्रम दान किया। टीम के सभी सदस्य इस दौरान कड़ी धूप में भी जज्बे के साथ तालाब की सफाई करते हुए नज़र आए।

इस दौरान नेशन फर्स्ट के सभी सदस्यों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया, तो सबने मिलकर एक स्वर में - जल है तो कल है, का नारा भी बुलंद किया। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

इस अभियान में नेशन फर्स्ट के शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुशवाहा, अमृत वर्मा, रवि सिंह कुशवाहा, सूरज कहार, प्रमोद कहार, राजकुमार गुप्ता, विजय साहू, आशुतोष अवधिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह सहित नेशन फर्स्ट के कई अन्य सदस्य मुख्य रूप से शामिल रहे। नेशन फर्स्ट टीम के युवा सदस्यों का उत्साहवर्धन करने बुढार नगर पालिका उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार खुद बूढ़ी माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने नेशन फर्स्ट टीम के सदस्यों के साथ मिलकर खुद भी श्रमदान किया। 

नेशन फर्स्ट के संरक्षक सदस्य भाजपा नेता शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने चर्चा में कहा कि हमारे आस पास के तालाब एवं अन्य जल श्रोतों का संरक्षण करने की जरूरत है, यदि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए इन्हें संरक्षित नहीं कर पाए तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं कर पाएंगी। इसलिए जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए हम सबने मिलकर ये छोटा सा प्रयास किया है। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

नेशन फर्स्ट के सदस्य अजय कुशवाहा एवं अमृत वर्मा बताते हैं कि उनके बचपन के दिनों में बूढ़ी माता मंदिर का ये तालाब काफ़ी बड़ा और पानी से लबालब भरा रहता था, पर आज तालाब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। 

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उनका यहां आना हुआ था, तब तालाब की हालत देखकर बहुत दुख हुआ। तभी नेशन फर्स्ट ने इस तालाब को पुनः जीवंत करने का फैसला कर लिया था। इसलिए 22 मार्च को विश्व जल दिवस के दिन हमने इस अभियान की शुरुआत की है, जो आगे भी लगातार चलता रहेगा।

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com 

शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉

https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online  

से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।

पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉

prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

============================================

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ