DRMS NEWS

DRMS NEWS

पुलिस का सूदखोरों पर शिकंजा - ऑपरेशन शंखनाद के तहत सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, कई सूदखोर पुलिस के गिरफ्त में, भारी मात्रा में बंधक बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड ,चेक बुक, शपथ पत्र व स्टाम्प पेपर मौके पर जप्त


https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन  गुरूवार  25 मार्च  2021

शहडोल वीरेंद्र प्रताप सिंह। पुलिस कंट्रोल रूम में  जनार्दन राव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी)शहडोल झोन व अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक ने सूदखोरों पर शिकंजा आपरेशन शंखनाद पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर, जिले के पत्रकारों से वार्ता की  और आपरेशन शंखनाद जो कि सूदखोरों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत कोयलांचल क्षेत्र में की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तार से पत्रकारों से चर्चा किया। 

पत्रकार वार्ता डीजीपी जनार्दन राव ने बताया कि कई सूदखोरों के खिलाफ सूदखोरों पर शिकंजा आपरेशन शंखनाद कर पुलिस टीम ने  ताबड़तोड़ सूदखोरों की तलाशी ली  उनके चंगुल से कई लोगों को बचा लिया । सूदखोरों के घर से बड़े पैमाने पर वह दस्तावेज पुलिस को मिल है  जिसमें ब्लैंक चेक बुक, स्टाम्प पेपर, शपथ पत्र व एटीएम कार्ड  मिले जिनके  माध्यम से सूदखोर गरीबों का खून चूसते थे। 

पत्रकार वार्ता में डीजीपी जनार्दन राव ने आम लोगों से अपील की कि वह खुलकर पुलिस के पास आए पुलिस उनकी मदद करेगी वह इस बात से मत डरें कि उनके ब्लैंक चेक रखे हुए हैं, सूदखोर उस चेक का इस्तेमाल करके सताएगा ऐसा नहीं होगा ।

पत्रकार वार्ता में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही कोयलांचल क्षेत्र में काफी समय से विभिन्न माध्यमों से शहडोल के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक को यह सूचनायें प्राप्त हो रही थी कि भोले-भाले आदिवासी संवर्ग के लोगों को क्षेत्र के प्रभावशाली वर्ग के द्वारा छोटी-मोटी कर्ज के रूप में नगदी रकम अथवा उपयोग की वस्तुओं को देकर उनकी वसूली अनवरत कर ऐसे व्यक्तियों को कर्ज से मुक्त नहीं होने देते हैं ।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

संवेदनशील पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग दर्शन में चलाये गए सूदखोरों के विरूद्ध अभियान में इस प्रकार की सूचना के आधार पर जिले के प्रभावशाली पुलिस अधिकारियों की एक टीम धनपुरी एसडीओपी भरत दुबे, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक सचिन धुर्वे, निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, उनि रत्नांबर शुक्ला, उनि विकास सिंह, उनि उमाशंकर चतुर्वेदी, उनि सुभाष दुबे, उनि आराधना तिवारी, उनि प्रदीप द्विवेदी, उनि राजदेव मिश्रा, सउनि राकेश मिश्रा, सउनि दिलीप सिंह, सउनि राकेश बागरी तथा थाना धनपुरी, अमलाई एवं खैरहा का स्टाफ के अलावा अन्य अधिकारी/कर्मचारी को इस कार्य में लगाई और परिणामस्वरूप 24 मार्च 2021 को पुलिस की सक्रियता की जानकारी प्राप्त होने पर फरियादी रमई बैगा पिता गुमानी बैगा निवासी बंगवार कालोनी धनपुरी के द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल को सीधे सूचना दी गई कि धनपुरी निवासी कालू सिंधी उर्फ अनिल जसवानी एवं राकेश गुप्ता इससे खाली चेकों में हस्ताक्षर कराकर स्वयं राशि अंकित करते हुए कूट-रचना करते हुए इसके खाते से 4,90,000 रूपये की क्षति पहुंचाये हैं। 

सूचना को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी धनपुरी को तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी धनपुरी द्वारा तत्परता से उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

इसी क्रम में 25 मार्च 2021 को ही फरियादी सुनीता वर्मा पति स्व0 अशोक वर्मा निवासी वार्ड नं. 3 धनपुरी की थाना धनपुरी में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत की कि धनपुरी निवासी मुनव्वर अली तथा जवाहर जसवानी इससे अधिक ब्याज वसूलने के लिए हस्ताक्षर किये खाली चेक रखकर कूट-रचना कर धोखाधड़ी किये हैं।

पीड़िता इनकी बातों पर विश्वास करके 1,70,000 रूपये का लोन लिया। फरियादिया द्वारा मुनव्वर अली तथा जवाहर जसवानी से हस्ताक्षर किये गए खाली चेक व शपथ पत्र वापस मांगा तो नहीं दे रहे हैं। 

पीड़िता की रिपोर्ट पर उपरोक्त दोनों आरोपीगणों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान एवं म0प्र0 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

….बृजवासी अग्रवाल,त्रिवेणी अग्रवाल व अरूण अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी, करने पर अपराध पंजीबद्ध…...

पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा बनाये गए अनुकूल वातावरण तथा सूदखोरों के विरूद्ध छेड़ी गई कार्यवाही के परिणामस्वरूप फरियादी एस0के0 देवांगन पिता डी0एस0 देवांगन वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम बुढ़ार भी थाना धनपुरी में उपस्थित आकर आरोपी बृजवासी अग्रवाल, त्रिवेणी अग्रवाल एवं अरूण अग्रवाल के विरूद्ध सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीमा एजेंट ब्रजवासी अग्रवाल व उसकी पत्नी त्रिवेणी तथा लड़का अरूण अग्रवाल छल पूर्वक बीमा धारकों से धोखाधड़ी कर कूट रचना करते हुए बीमा धारकों की पालिसी में से लोन अथवा सरेंडर राशि प्राप्त करने तथा अवैध रूप से लाभ अर्जित करने का कृत्य किये हैं, तीनों अभिकर्ताओं के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

…..नारायण कचेर के लिए द्वारा भारी ब्याज में रकम 

उधार में देकर सूदखोरी मामले में प्रकरण दर्ज…... 

इसी प्रकार थाना अमलाई एवं थाना खैरहा क्षेत्र में भी कोयलांचल के सूदखोरों से तंग आ चुके पीड़ितों के द्वारा थाना में पहुंचकर अपनी फरियाद बताई गई और पुलिस के द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही की गई। थाना अमलाई में सूचनाकर्ता राजेश चौधरी पिता बंटी चौधरी उम्र 39 निवासी अमराडंडी लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी नारायण कचेर भारी ब्याज में रकम उधार में देकर सूदखोरी का काम करता है। अगस्त 2019 में पीड़ित ने नारायण कचेर से 50,000 रूपये 01 वर्ष के लिए उधार लिया, जिसके बदले एक साल बाद 2,00,000 रूपये देने की लिखा-पढ़ी इससे करवाया था और यूनियन बैंक की चेक बुक व एसबीआई की चेकबुक में हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिया था। दोनों बैंकों का एटीएम भी अपने पास रख लिया था। इसने वर्ष 2020 में नारायण कचेर का 50,000 रूपये नगद वापस कर दिया था। 

उधार का पैसा वापस करने के बाद भी नारायण कचेर ने इसके दोनों एटीएम से 3,50,000 रूपये निकाल लिये। 

पैसा वापस मांगने पर बोलता है कि तुम्हारा पैसा ब्याज में कट गया है। तुम्हें और 4,00,000 रूपये देने पड़ेंगे। आरोपी नारायण कचेर के द्वारा दिशा-निर्देश देकर अपने भतीजे लालबहादुर कचेर के माध्यम से इसके खाते से एटीएम के जरिये पैसा निकलवाता था, पीड़ित की शिकायत पर थाना अमलाई में आरोपी नारायण कचेर के विरुद्ध म0प्र0 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

…….रामसुमन जायसवाल व बृज किशोर के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध…..

थाना खैरहा में फरियादी रामकरण विश्वकर्मा पिता काशी विश्वकर्मा उम्र 61 साल निवासी चौराडीह के द्वारा थाना उपस्थित होकर चलाये गए अभियान के आधार पर विश्वास करते हुए सूदखोर रामसुमन जायसवाल एवं उसके लड़के बृजकिशोर के विरूद्ध लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2011 में अपनी आवश्यकता के लिए सेवा के दौरान ही शिराँजा निवासी रामसुमन जायसवाल से 60,000 रूपये उधारी लिया था और उधारी पटाने के लिए 5,000 रूपये प्रतिमाह अदा करता था। 

वर्ष 2014 तक इसी तरह पैसा अदा करता रहा, किन्तु 2014 में तबियत खराब होने पर 1,40,000 रूपये का कर्ज पुनः रामसुमन जायसवाल से उधार लिया और गारंटी के तौर पर दो खाली चेक दिया था और नोटरी कराया था। 

पीड़ित रामकरण विश्वकर्मा ने मय ब्याज के पूरा पैसा अदा करने के बाद जब, इसने रामसुमन जायसवाल से अपने दोनों चेक व नोटरी वाला कागज मांगा तो उसने कहा कि बाद में आकर ले जाना और उसने वापस नहीं किया एवं दोनों पिता पुत्र आरोपीगणों ने बोला कि ब्याज का 06 लाख रूपये तुम और दो,  इस पर पीड़ित रामकरण विश्वकर्मा ने कहा कि जो कर्ज का पैसा लिया था, उसे मय ब्याज के चुका दिया हूँ। तभी रामसुमन जायसवाल व बृज किशोर दोनों लोग मां-बहन की बुरी-बुरी गाली दिये और धमकी दिये कि अगर व्याज का पैसा 6 लाख रूपये नहीं पहुंचाये, तो घर से उठाकर जान से मार देंगे। 

पीड़ित की रिपोर्ट पर दोनों पिता पुत्र के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान एवं मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध विवेचना की जा रही है।

…..सूदखोरों के विभिन्न बैंकों में बैंक खाते सीज, जमा रकम से होगी पीड़ितों  की क्षतिपूर्ति…..

सभी सूदखोर आरोपियों के विभिन्न बैंकों में बैंक खाते सीज कर दिये गए हैं। उपरोक्त बैंक खातों में जमा रकम से भी पीड़ित व्यक्तियों की हुई क्षति की भरपाई की जावेगी। 

…..उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा नगद पुरस्कार…..

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा उपरोक्त कार्यवाही की सराहना करते हुए पूरी टीम को 30,000 रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

जिले की पुलिस ने 19 अलग-अलग जगह की अवैध शराब जप्त

शहडोल। जिले की पुलिस ने 19 अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी बुढार ने पुलिस टीम गठित कर पुरानी बस्ती में दबिश देकर सचिन कोल पिता शिव प्रसाद कोल निवासी टिकुरी टोला के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 900/- रूपये की मौके पर जब्त की गई। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में प्रआर0 रामेश्वर पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

इसी प्रकार थाना सिंहपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोडरी, ग्राम फतेहपुर में अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सिंहपुर ने पुलिस टीम गठित कर सउनि0 अरविन्द दुबे एवं प्रआर0 मनोज शुक्ला ने ग्राम बोडरी में दबिश देकर गंगा पिता जानकी शरण विश्वकर्मा निवासी बोडरी के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500/- रूपये एवं ग्राम फतेहपुर में दबिश देकर शिवनाथ पिता बैजनाथ निवासी बोडरी के कब्जे से 75 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 7500/- रूपये की मौके पर जब्त की गई। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सीधी ने पुलिस टीम गठित कर सिगटा टोला में दबिश देकर सउनि0 नागेन्द्र सिंह, सी.एल.बडकड़े एवं प्रआर0 साहब सिंह ने हीरामणि सिंह पिता लल्ला सिंह निवासी सिगटा टोला के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1000/- रूपये, इन्द्रपाल सिंह गौडं पिता चरकू सिंह गौड निवासी सिगटा टोला सीधी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1000/- रूपये एवं रामनारायण सिंह गौडं पिता विरेशू सिंह गौड निवासी सिगटा टोला के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1000/- रूपये की मौके पर जप्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

इसी तरह  थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी जयसिंहनगर ने पुलिस टीम गठित कर सउनि0 गुलाब सिंह एवं प्रआर0 प्रमोद कुमार ने ग्राम करकी में दबिश देकर भैयालाल की पत्नी निवासी करकी के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500/- रूपये एवं ग्राम अटरिया में दबिश देकर रामकुशल पिता गणेश निवासी अटरिया के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 900/- रूपये की मौके पर जब्त की गई। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

एक अन्य घटना में थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिकी करने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी गोहपारू ने पुलिस टीम गठित कर प्रआर० प्यारेलाल, दिनेश द्विवेदी एवं राजेन्द्र सिंह ने ग्राम गोडारू में दबिश देकर हनुमन्ति साहु पत्नि रमजीत निवासी गोडारू के कब्जे से 15 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 1200/- रूपये, हरही टोला में दबिश देकर चिन्तामणि जैसवाल की पत्नी निवासी हरही टोला के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500/- रूपये एवं देवदहा में दबिश देकर बुध्दसेन पिता चमरू बैगा निवासी देवदहा के कब्जे से 108 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 8680/- रूपये की मौके पर जब्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी खैरहा ने पुलिस टीम गठित कर सउनि0 महा सिंह एवं प्रआर0 जयबेन सिंह की टीम ने ग्राम बैरिहा में दबिश देकर सेसराम कोल निवासी बैरिहा के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600/- रूपये एवं ग्राम ग्राम सिरौंजा में दबिश देकर अन्नू उर्फ अनिरूध्द जैसवाल नि0 सिरौजा के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600/- रूपये की मौके पर जब्त की गई। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिकी करने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सोहागपुर ने पुलिस टीम गठित कर सउनि0 कन्हैया लाल के लिए द्वारा कोटमा में दबिश देकर राजेश कोल निवासी कोटमा के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600/- रूपये की मौके पर जब्त की गई। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली राजेश चन्द्र मिश्रा ने पुलिस टीम गठित कर उनि गोविन्द भगत, सउनि० बमभोला सिंह, राकेश सिंह बागरी, प्रआर0 विपिन बागरी, महेन्द्र पाल शुक्ला को मौके पर भेज कर कल्याणपुर में दबिश देकर लाला कछवाहा पिता स्व0 बृजवासी कछवाहा उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नं 13 कोइलारी फाटक के पास कल्याणपुर के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500/- रूपये, ग्राम विचारपुर में दबिश देकर सुन्दरलाल बैगा की पत्नी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम विचारपुर के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 900/- रूपये, पुरानी बस्ती में दबिश देकर कन्हैया लाल कोरी पिता भूखन कोरी उम्र 45 वर्ष निवासी सत्यम वीडियो के पीछे पुरानी बस्ती शहडोल के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 900/- रूपये, ग्राम विचारपुर में दबिश देकर बल्लू उर्फ दीपांशु खटिक पिता कैलाश खटिक उम्र 27 वर्ष निवासी कबीर मोहल्ला के पास शहडोल में दबिश देकर के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500/रूपये एवं रेल्वे ग्राउण्ड के पास दबिश देकर दीपक गुप्ता पिता रामप्रसाद गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी सिंधी बाजार शहडोल के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500/- रूपये की मौके पर जब्त की गई। सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल 

  drms news national (https://www.drmsnewss.online)

परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों  सहित   

सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

 खरपा में बका लहराते युवक पकड़ाया 

शहडोल। थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खरपा में रबी सेन निवासी खरपा का आते जाते लोंगों को धारदार हथियार (बका) दिखाकर डरा धमका रहा है। 

ब्यौहारी पुलिस ने की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही 

सूचना पर सहायक उप निरीक्षक  गिरीश शुक्ला ने ओ

घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एक अद्द लोहे का धारदार हथियार (बका) बरामद किया गया। पुलिस द्वारा हथियार रखने संबंधी वैध अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपी ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। 

पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आर्स एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई। 

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com 

शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉

https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online  

से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।

पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉

prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

============================================

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ