DRMS NEWS

DRMS NEWS

गोबर के कंडे से दाह संस्कार को बढ़ावा दें- कलेक्टर

https://www.drmsnewss.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news) आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर) मध्य प्रदेश (भारत) दिन  रविवार  7 मार्च  2021

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जिला प्रदूषण बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों के श्मशान घाटों में दाह संस्कार गौ-कास्ट जैसे कंडे आदि से कराया जाए इससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी सुनिश्चित की जा सकती है। 

कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी को निर्देशित किया कि आसपास के गांव शालाओं में तथा श्मशान घाट में विशेषकर विराट मंदिर के सामने दाह संस्कार गौ-कास्ट कंडे आदि से कराने की जानकारी फ्लेक्स बनाकर प्रदर्शित की जाए जिससे आम जनमानस को जानकारी मिल सके।

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल 

  drms news national (https://www.drmsnewss.online)

परिवार की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों  सहित   

सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

जिला प्रदूषण बोर्ड समिति की हुई बैठक 

    बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गौशाला एवं श्मशान घाट के संबंधित कर्मचारियों को इस हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि अच्छे मन से अच्छे कार्य के लिए एक मजबूत संकल्प की आवश्यकता है और और हमें प्रदूषण कम करने के लिए इस तरह के कदम उठाने पड़ेंगे। 

बैठक में कलेक्टर ने किया कि जयस्तंभ एवं आसपास के इलाकों में साइन बोर्ड एवं ग्लो साइन बोर्ड भी लगवाना सुनिश्चित करें।

   बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह गुर्जर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ० बाई०के० सक्सेना, प्रदूषण वैज्ञानिक संजीव मेहरा‌ एवं जी०के० बैगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

जिला चिकित्सालय को मिली लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात, विधायक जैतपुर एवं कलेक्टर ने किया एंबुलेंस का लोकार्पण

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। जिला चिकित्सालय शहडोल को डीएमएफ मद से प्राप्त लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का लोकार्पण पूजन अर्चन के साथ विधायक जैतपुर,कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया गया। 

विधायक जैतपुर, कलेक्टर डॉ० सतेंद्र सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज मिलिंद शीलारकर, सिविल सर्जन डॉ० जी०एस० परिहार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० वी.एस. वारियां एवं जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री चंद्रेश द्विवेदी ने एंबुलेंस के अंदर जाकर उसमें उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। यह एंबुलेंस गंभीर मरीजों को बाहर भेजने में संजीवनी का कार्य करेगी।

     आज कलेक्टर ने विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह को जिला अस्पताल के होने वाले कायाकल्प के निर्माण संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि जिला अस्पताल को प्रदेश का सर्वोत्तम अस्पताल बनाने के लिए मेटरनिटी वार्ड के बगल में स्थित सुलभ शौचालय को हटाकर इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है कि ट्रामा यूनिट की तरफ से मेटरनिटी वार्ड की महिलाएं सीधे पोर्च पर आकर ऑपरेशन थिएटर मेटरनिटी वार्ड में जा सके। 

कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है कि चिकित्सकों के बैठने के लिए प्रथक प्रथक व्यवस्था हो तथा मरीजों को डिस्प्ले के द्वारा यह जानकारी प्राप्त हो कि उनका नंबर कब आएगा, इससे अनावश्यक भीड़ से निजात मिलेगी। 

   विधायक को कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार जिला अस्पताल आने के दो रास्ते व्यवस्थित कर पार्किंग व्यवस्था भी दुरुस्त एवं व्यवस्थित कराई जाएगी। इस अवसर पर डीन मेडिकल कॉलेज श्री मिलिंद शीलारकर, सिविल सर्जन डॉ० जी०एस० परिहार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० वी.एस. वारियां एवं जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री चंद्रेश द्विवेदी उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय जयसिंहनगर में हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में कराने के दिए निर्देश

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। जिले के जयसिंहनगर भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने तहसील कार्यालय जयसिंहनगर में हो रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष, तहसीलदार न्यायालय एवं अन्य कक्षों में हो रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा अन्य विभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सुश्री वर्षा मिश्रा को निर्देशित किया कि कार्य में गुणवत्ता के साथ साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं।

     कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय जयसिंहनगर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम कक्ष में कराए गए पुट्टी कार्य, फॉल सीलिंग कार्य का अवलोकन किया तथा ए.सी. लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम अवलोकन के दौरान निर्देश दिए कि रिकॉर्ड को विधिवत पंजीकृत कर वस्तो में बांधकर नंबरिंग के साथ सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में रैंप एवं पोर्च व्यवस्था बनाने के साथ-साथ पार्किंग व्यवस्था भी व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील जयसिंहनगर रजिस्टार कक्ष में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया तथा समय सीमा में निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील परिसर में पेवर्श वाले पत्थर एवं टाइल्स लगाने के निर्देश दिएतथा कलेक्टर ने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का नाम व्यवस्थित एवं स्पष्ट अक्षरों में लिखवाने के भी निर्देश दिए।

  भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने जनपद कार्यालय जयसिंह नगर के मीटिंग हॉल मे कराए गए रंगाई पुताई कार्य का भी अवलोकन किया। 

अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर को निर्देशित किया कि मीटिंग हॉल में बैठक व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ प्रोजेक्टर आज की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि बड़ी बैठकों के लिएकार्यालय के मीटिंग हॉल का उपयोग किया जाए।

    निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी सुश्री वर्षा मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर अभिषेक कुमार, तहसीलदार जयसिंहनगर दीपक पटेल, सहायक परियोजना अधिकारी दिवाकर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

सी०एच०सी० जयसिंहनगर एवं गोहपारू में बनी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का कलेक्टर ने किया अवलोकन, वैक्सीनेशन हेतु प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। जनपद पंचायत जयसिंहनगर एवं गोहपारू क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर एवं गोहपारू में बनी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया। 

गोहपारू में बनाए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रजिस्ट्रेशन कर रहे सीएचओ से जानकारी प्राप्त की, कलेक्टर को अवगत कराया गया कि 6 मार्च 2021 को 13 बुजुर्गों का वैक्सीनेशन किया गया है इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास गोहपारू को निर्देशित किया कि आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों के साथ बुजुर्गों को टीकाकरण केंद्र लाने में प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर इसकी मॉनीटरिंग भी करें और कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर को व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर ने 6 मार्च 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर पहुंचकर वहां हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया। 

वैक्सीनेशन के पश्चात बुजुर्गों से कलेक्टर ने की चर्चा, पूछा उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल

कलेक्टर ने एक और कोविड-19 वैक्सीनेशन काउंटर बनाने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश तिवारी को देते हुए कहा कि दोनों काउंटरों के अलग-अलग प्रतीक्षालय कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष बनाने के साथ-साथ दो अलग-अलग काउंटर में वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए।

   कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित मुख्य संदेश के फ्लेक्स भी लगवाए तथा अनिवार्य रूप से उन्हें कब आना है इस बात की भी जानकारी प्रदान करें। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर अस्पताल के भवन को और व्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक कार्य योजना बनाना सुनिश्चित करें एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्रीवॉल, पैथालॉजी एवं प्रतीक्षालय भवन को भी व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें। 

       निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण के पश्चात और ऑब्जरवेशन कक्ष में ग्राम लखनौटी के ददनराम यादव से भेंट कर टीकाकरण के पश्चात उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। 

दिव्यांग मंता बाई पति बबोली कोल ग्राम बनचाचर कलेक्टर से भेंट कर बताया कि उन्हें दिव्यांग पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा है इस पर कलेक्टर ने तत्काल जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बुलाकर तत्काल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

     निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस.सागर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेश तिवारी, खंड चिकित्सा अधिकारी गोहपारू डॉ० आर.के. शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी सुश्री वर्षा मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयसिंहनगर जगत निवास पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमान सोनारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अभिषेक कुमार, नायब तहसीलदार जयसिंहनगर दीपक पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

अपहृता की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। थाना जैतपुर जिला शहडोल के अपराध क्रमांक 35/20 धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृता रोशनी अहिरवार पिता हरिलाल अहिरवार उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम करही टोला कदौडी थाना जैतपुर जिला शहडोल जो 10 फरवरी 2020 से अपहृत है। 

इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से मिली जानकारी के अनुसार, जिस किसी भी व्यक्ति को अपहृता रोशनी अहिरवार के संबंध में कोई सूचना प्राप्त  होती है या कहीं दिखाई देती है तो,  इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक शहडोल के मोबाइल नंबर 7049100460, उप निरीक्षक वैष्णवी पांडे 7587635971 एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष शहडोल के मोबाइल नंबर 7049101052 पर सूचना दे एवं सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा एवं नियम अनुसार मुखबिर इनाम राशि का हकदार भी होगा।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************ 

बालिका संप्रेक्षण गृह में मनाया गया बालिका का जन्मदिन

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। बालिका संप्रेक्षण गृह की अधिक्षिका श्रीमती संजीता भगत ने जानकारी दी है कि बालिका संप्रेक्षण गृह में रह रहे  प्रत्येक बालिकाओं का जन्मदिन आने पर हम उनका जन्मदिन मनाते हैं। 

इसी प्रकार 5 मार्च 2021 को बालिका संप्रेक्षण गृह में लगभग 6 महीनों से निवासरत बालिका का जन्मदिन मनाया गया एवं उसके जन्मदिवस के अवसर पर गीत नृत्य, कई प्रकार के खेल खेले गए सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री रेनू खान, अधीक्षक श्रीमती संजीता भगत व अन्य कर्मचारियों ने भी बालिका को जन्मदिन की बधाई दी।

**********

महिला दिवस के अवसर पर होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

8 मार्च को मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह।  कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने मार्ग दर्शन में  08 मार्च 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय (08.03.2021 से 10.03 2021) कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सोहागपुर के सभा कक्ष किया जाएगा। 

मनोज लारोकर महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी ने  बताया है कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस में सेफ सिटी अन्तर्गत सायकल रैली, महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा, हुनर हाट कार्यक्रम अन्तर्गत महिलाओं द्वारा किये जा रहे आर्थिक गतिविधि एवं आयोपार्जन एवं महिला उद्यमिता का आंकलन कर उनके व्यवसाय संवर्धन हेतु जिला स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन के महिला स्व सहायता समूह  के विभिन्न उत्पादों के विक्रय एंव प्रदर्शिनी किया जायेगा। 

हुनर हाट कार्यक्रम 08 मार्च से 10 मार्च तक निरंतर जनपद पंचायत के सभाकक्ष सोहागपुर में दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।

प्रथम दिवस में प्रत्येक ब्लाक स्तर पर महिला एवं बालिकाओं की स्व सुरक्षा हेतु कराटे मार्शल आर्टस का प्रशिक्षण ’’अपराजिता’’ का शुभारंभ प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना है। 

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु सेफ सिटी कार्यक्रम जागरूकता एंव ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम के तृतीय दिवस में पोक्सो एक्ट एवं सेफ सिटी कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं Sheroes talks  जंसो व महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा।

************************************************************

सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच drmsnewss.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

************************************************************

फसलों के सिंचाई साधन हेतु अनुदान एवं संयंत्र प्रतिस्थापना हेतु आवेदन आॅनलाईन

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह।  प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत उद्यानिकी फसलों के सिंचाई हेतु  शासन द्वारा ड्रिप, स्प्रिकलर व मिनी स्प्रिकलर संयंत्र प्रतिस्थापना हेतु mpfsts.mp.gov.in पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किसी भी इन्टरनेट कियोस्क, एमपी आनलाइन या स्वयं के द्वारा भी किया जा सकता है।  

मदन सिंह परस्ते सहायक संचालक उद्यान शहडोल ने जानकारी दी है कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पी.डी.सिंह चौहान वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड बुढार मोबाइल नम्बर 9977637965, श्रीमती मोहवती उर्वेती विकास खण्ड सोहागपुर मोबाइल नम्बर 9165270156, विक्रम भादले विकास खण्ड गोहपारू मोबाइल नम्बर 7000756502, सुखेन्द्रधर द्विवेदी विकास खण्ड जयसिंहनगर मोबाइल नम्बर 9893484949 एवं राज कुमार हल्दकार विकास खण्ड ब्यौहारी के मोबाइल नम्बर 9229455697 पर या सहायक संचालक उद्यान कार्यालय शहडोल में भी सम्पर्क कर सकते है।

देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल DRMS NEWS NATIONALपत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ जबलपुर दर्पण,प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज नेशनल, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस भोपाल,दिल्लीMO.8962637936(व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com 

शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉

https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, भी https://www.drmsnewss.online  

से सीधे जुड़े हुए हैं। कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉https://www.drmsnewss.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333,

email:prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com🌿समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार / विज्ञापन / फोटो / विडियो आदि) शामिल होगी । https://www.drmsnewss.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। https://www.drmsnewss.onlineमें प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, https://www.drmsnewss.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए https://www.drmsnewss.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी https://www.drmsnewss.online से सीधे जुड़े हुए हैं। https://www.drmsnewss.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। https://www.drmsnewss.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें।

पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. 8962637936 (व्हाट्सएप), 8085090333, email:👉👉

prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी Editor-Virendra Pratap Singh IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

============================================

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ