संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 गुरुवार 24 फरवरी 2022
संयुक्त संचालक सहदेव सिंह मरावी, विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य डॉ अनीता निगम ने मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
DRMS NEWS शहडोल। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास दिल्ली के द्वारा छात्र छात्राओं को पुस्तकों के प्रति रुचि के जन जागरूकता हेतु पुस्तक मोबाइल वेन दिल्ली से मध्य प्रदेश हेतु रवाना होकर शहडोल जिले में आगमन हुआ और यह पुस्तक वेन नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा।
http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन गुरुवार 24 फरवरी 2022
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online)
परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास दिल्ली के मोबाइल बैन की अगुवाई संयुक्त संचालक संभागीय शिक्षा सहदेव सिंह मरावी एवं विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य डॉ अनीता निगम के साथ डॉक्टर साधना जैन, डॉक्टर सतीश निगम, श्रीमती रेखा मैथ्यूज, उमाकांत वर्मा, राम करण मिश्रा, दीपा सिंह, जूबी बेगम एवं डॉ गोपाल प्रसाद निगम ने अगवानी किया।
नगर प्रसिद्ध विवेक पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने मोबाइल बैंक को संयुक्त संचालक सहदेव सिंह मरावी के साथ विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य डॉ अनीता निगम ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर शहडोल नगर के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्र छात्राओं को अवलोकन हेतु रवाना किए।
छात्र छात्राएं पुस्तक खरीदने पर 10% की छूट
दिल्ली से आए हुए बैंक के संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि वेन में लगभग 1000 रशीदाओं की रचना व कविताओं के थे कहानियों से ओतप्रोत पुस्तकों का रखा गया है, जिसे छात्र-छात्राएं देखकर पढ़कर वह समझ कर अपने ऊपर और अपने परिवार के साथ देख समझकर पुस्तक भी खरीद सकते हैं जो छात्र छात्राएं पुस्तक खरीदेंगे उन्हें संस्था 10% की छूट भी प्रदान करेगा।
सदस्यता ग्रहण करने पर 20 परसेंट की छूट
इसके साथ साथी जो भी व्यक्ति या संस्था राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की सदस्यता ग्रहण करते हैं उन्हें 20 परसेंट की छूट सदैव मिलेगी साथी उक्त सदस्य आजीवन रहेगी। अवलोकन हेतु सीएलसी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रेखा मैथ्यूज एवं विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने मोबाइल वैन के अंदर जाकर पुस्तकों का अवलोकन के साथ पुस्तक खरीदा।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम कठौतिया में खेत तालाब योजना चैतू के लिए बनी वरदान
DRMS NEWS शहडोल। जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम कठौतिया निवासी चैतू कोल पिता अग्नू कोल के पास खेती करने के लिए जमीन तो थी, लेकिन पर्याप्त सिंचाई साधन के अभाव में वे सिर्फ रबी की फसल, चना और गेंहू ही ले पा रहे थें।
उनके मन में हमेशा यह बात खटकती थी कि वे खरीफ की फसल पर्याप्त पानी की उपलब्धता न होने के कारण नही ले पा रहे थें। उन्होंने मन में रबी और खरीफ की दोनों फसल आधुनिक तकनीकी के साथ-साथ उन्नतषील खेती के तरीकों के साथ करने की ठानी।
चैतू कोल ने जिला पंचायत शहडोल के अधिकारियों से मिलकर मनरेगा योजनान्तर्गत खेत तालाब निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की और अपनी जमीन पर 36x36 वर्ग मीटर का खेत तालाब का निर्माण कार्य कुल लागत 2.97 लाख रूपये से कराया। खेत तालाब निर्माण कार्य में वे और उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ ग्राम के श्रमिकों ने भी कार्य किया जिससे उन्हें और उनके परिवार को आर्थिक लाभ हुआ साथ ही ग्राम के श्रमिकों को रोजगार भी मुहैया हुआ।
चैतू कोल अपनी उसकी खेती की जमीन से रबी और खरीफ दोंनो फसल का आधुनिक तकनीको का उपयोग कर उन्नतशील खेती कर रहे है। अब उन्हें सिंचाई का पर्याप्त साधन खेत तालाब के रूप में मिल गया है और चैतू कोल फसल को बेचकर आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर रहे और अपने परिवार का अच्छे से लालन-पालन कर रहें। और बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छी स्कूलों में दिला रहें है। अपने खेत तालाब से वे अन्य किसानों को भी सिंचाई हेतु जल प्रदान कर रहे हैं।
चैतू कोल प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की किसान हितकर ग्रामीण विकास विभाग की खेत तालाब निर्माण योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, परियोजना अधिकारी को योजना का लाभ दिलाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
उनका कहना है कि ग्रामीण विकास विभाग में जनहितकारी योजना, किसान हितकारी योजना की कमी नही है आवश्यकता इस बात की है कि इन योजनाओं की जानकारी, प्रशिक्षण एवं लाभ जरूरतमंद लोंगों को मिल सकें।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
स्वयं का उद्योग स्थापित कर औरों के लिए प्रेरणा बन रही महिलाएं
DRMS NEWS शहडोल। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत शहडोल जिले के गोहपारू विकासखण्ड का ग्राम सरिहट जहां कृषि के अलावा न कोई दूसरा काम था न कोई अन्य रोजगार के स्त्रोत थें। यहां अधिकतर परिवार मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है, खासकर महिलाओं की बात करें तो मुख्य रूप से उनका काम मजदूरी करना ही था और काम की तलाश में सरिहट से पलायन भी करना पड़ता था।
स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद महिलायें खुद आत्मनिर्भर बन रही है और सिर्फ अपनी ही नहीं, अपने परिवार की आर्थिक स्थिति भी बदल रही है। इसे चरितार्थ किया है कि सरिहट ग्राम की आजीविका मिशन के माध्यम से पांच महिलायें जिसमें निराशा कुशवाहा, नीतू कुशवाहा, शांति कुशवाहा, गायत्री कुशवाहा, प्रतिमा कुशवाहा ने मिलकर खुद का व्यवसाय शुरू किया जिससे गांव में हल्दी के उत्पादन को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हुआ। इसके लिये हल्दी प्रसंस्करण इकाई की यूनिट स्थापित की गई। इकाई स्थापना हेतु ऋण राशि स्वयं साक्षी ग्राम संगठन से एवं समूहों के माध्यम से लिया गया।
इकाई स्थापना से पहले हल्दी को कच्चे रूप में ही बेचा जाता था जिससे आमदनी बहुत कम हो पाती थी। अब गांव में जितनी भी हल्दी होती है उसे पकाकर सुखाकर, हल्दी की पिसाई की जाती है जिसके बाद पैकेट बनाकर एवं खुली हल्दी का पाउडर स्थानीय एवं हाट बजारों में बेचा जाता है, जिससे पहले की तुलना में आमदनी में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही मसाले, धनिया एवं मिर्च की पिसाई कर पैकेट बनाकर बजारों में बेचा जाता है। इतना ही नहीं, इन्होंने ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं को भी प्रेरित किया है ताकि उनके द्वारा उत्पादित हल्दी को उचित मूल्य प्राप्त हो सके। जिससे महिलायें इस कार्य को और अधिक लगन से करने की कोशिश करती रहें।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें कोरोना से जंग जनता के संग
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇
http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,
Email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,
email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।
आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त बनाएं
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)
0 टिप्पणियाँ