DRMS NEWS

DRMS NEWS

स्वरोजगार से बदलेगी मध्य प्रदेश की तस्वीर और तकदीर

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 शुक्रवार 25  फरवरी  2022

हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों का सर्वागींण विकास- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

DRMS NEWS शहडोल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों के सर्वांगीण विकास है। बेरोजगारों को युवाओं के अवसर प्रदान कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। 

उन्होंने कहा है कि गत 12 जनवरी को रोजगार दिवस के अवसर पर 05 लाख 26 हजार लोगों को विभिन्न रोजगारों के अवसर प्रदान कर उन्हें रोजगार उ सहितपलब्ध कराया गया। आज प्रदेश के 05 लाख से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। 

http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन शुक्रवार 25 फरवरी  2022

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online

परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

स्वरोजगार से बदलेगी मध्य प्रदेश की 

तस्वीर और तकदीर

प्रदेश के युवक एवं युवती इन रोजगारों से जुड़कर अपना जीवन स्तर सुधारेगें, जिससे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने निर्णय लिया हैं कि माह में 1 दिन रोजगार दिवस का आयोजन कर बेरोजगारो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगें। 

आगामी 29 मार्च को रोजगार दिवस का आयोजन कर लाखों लोगों को रोजगार देने का मौका दिया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर शहडोल संभागीय मुख्यालय के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां चाह होती है वहां राह होती है। असंभव दुनिया में कुछ भी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी   के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है।

देश भर में सड़कों का जाल, पानी का प्रबंध और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं। शहडोल जिले में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत हल्दी का चयन किया गया है। हमारी स्व-सहायता समूह की बहनों ने बताया कि वह हल्दी बेचने का काम कर रही हैं। लोकल में भी हल्दी बेची जा रही हैं जरूरत पड़ने पर बैंगलुरु आदि में भी भेजी जा रही है।

स्व-सहायता समूह की महिलाएं चलायेगी राशन दुकान, बनाएगी रेडी टू ईट व गणवेश

उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में निःशुल्क गणवेश वितरण हेतु बनाये जाने वाले गणवेश का काम स्व-सहायता समूह की सदस्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाएं राशन वितरण दुकानों का संचालन भी करेगी तथा रेडी टू ईट के निर्माण का कार्य भी स्व-सहायता समूह की सदस्य करेगी। इसी तरह स्व-सहायता समूह की महिलाओं को धान की खरीदी का काम भी सौंपा जायेगा। 

हमारी सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की कामकाजी महिलाओं को कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह आमदनी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलायें साबुन, हल्दी पाउडर, तेल, सिनेटाइजर आदि का निर्माण कर रही है। उन्हें छोटे-छोटे उद्योगों से जोड़कर उनकी गरीबी हटाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जायेगा। रोजगार के विभिन्न सेक्टरों में काम कर आगे बढ़ने के अवसर प्रदेश सरकार मुहैया करा रही है। 

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

गरीबों को दी जा रही अनेक सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गरीब तबके के लोगों को प्रधानमंत्री अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत मार्च 2022 तक 05-05 किलोग्राम निःशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है। इसी प्रकार शासन द्वारा विभिन्न विभागों से संचालित अनेक योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही है। 

एक जिला एक उत्पाद के तहत शहडोल जिले में हल्दी का उत्पादन कर हल्दी पाउडर तैयार कर उसे विक्रय किया जा रहा है। जिससे लोगों की आमदनी बढ़ रही है। शहडोल का हल्दी पाउडर प्रदेश के साथ-साथ बैंगलौर इत्यादि जगहो में भी भेजा जा रहा है। 

महिला स्व-सहायता समूह  को बनाये जायेगा सुदृढ़ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिला सदस्यों को आत्म निर्भर बनाने, छोटे-छोटे व्यवसायों से आय बढ़ाने के लिये प्रत्येक सदस्यों को 10-10 हजार रूपये की ऋण राशिउपलब्ध कराई जायेगी। जिससे वे स्थानीय स्तर पर लघु उद्योग, कुटीर उद्योग एवं गृह उद्योग का संचालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी। 

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 

शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना चलाई जायेगी। जिसमें रोजगार के इच्छुक युवा-युवतियों को  01 लाख से 25 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और बेरोजगारी दूर करने का कार्य भी होगा। इस योजना से इस वर्ष लगभग 01 लाख लोगों को लाभान्वित किया जायेगा। 

औषधीय खेती के अवसरों का सृजन 

प्रदेश में औषधीय खेती के लिये अनेक क्षेत्रों में जड़ी बूटियों का उत्पादन कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराये जायेगें। इन उत्पादो को विक्रय कर बेरोजगार आमदनी हासिल करेगें। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में औषधीय जड़ी बूटियों का उत्पादन करने हेतु वातावरण एवं भूमि की उपलब्धता काफी संख्या में है। इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार का फोकस मुख्य रूप से है। 

सीएम राईज स्कूल से मिलेगी गुणवत्तायुक्त शिक्षा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सीएम राईज स्कूल बनाई जा रही है। इन स्कूलों में महंगी निजी स्कूलों से बेहतर और गुणवत्तायुक्त  पढ़ाई छात्रों को उपलब्ध कराई जायेगी। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ेगा। इन स्कूलों से पढ़कर छात्र बेहतर ढंग से पास होंगे और विभिन्न रोजगारों में सफलता हासिल करेंगें। 

प्रदेश के हर गांव और नगरीय क्षेत्र को स्वच्छ 

बनाने का कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश को देश के अन्य प्रदेशों से अग्रणी बनाने के लिये प्रत्येक गॉव में स्वच्छता के कार्य किये जायेगे। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के कार्यो को गति दी जायेगी। इसमें नागरिकों का भी सहयोग लिया जोयगा। उन्होंने हर गॉव और शहर को बेहतर बनाने के लिये आम लोगों से सहयोग करने की अपील की। 

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

गौरव दिवस के रूप में मनाकर सभी योजनाओं 

के संचालन करें

उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने गॉव एवं शहर की स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य कार्य अच्छे ढंग से संचालित हो, इसमें भी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गॉव एवं नगर पंचायत में माह में एक दिन या वर्ष में एक दिन गौरव दिवस के रूप में मनाकर सभी योजनाओं के संचालन को बेहतर ढंग से संचालित करने में सहयोग करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में राशन आपके द्वार योजना के तहत घर-घर राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कमिश्नर शहडोल को निर्देशित किया कि राशन वितरण में यदि शिकायते मिलती है, तो उसकी जॉच कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब अब टूटी झोपड़ी में नहीं रहेगा। 

सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिया जायेगा। उन्होेंने कलेक्टर शहडोल को तलब कर पूछा कि जिले में अब तक कितने मकान स्वीकृत हुये है, जिस पर उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 99 हजार मकान स्वीकृत किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्रों की परीक्षाएं अब ऑनलाईन नहीं बल्कि ऑफलाईन होगी 

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

जरूरतमंद लोंगो को रोजगार मुहैया कराया

राज्य स्तरीय रोजगार मेले में मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने कहा है कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, आजीविका मिशन, पथ विक्रेता योजना, शासन की अभिनव योजना है।  इन योजनाओं का प्रदेश में  प्रभारी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इन योजनाओं से जरूरतमंद लोंगो को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि  50 दिनों के अंतराल में प्रदेश के साढ़े 10 लाख लोंगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल है। इससे प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा। समारोह को सम्बोंधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पिछडा वर्ग  कल्याण मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी राम खेलावन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग 617 करोड़ रूपये से अधिक के लागत के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया है। इससे शहडोल  जिले के लोंगो को सीधा लाभ होगा। 

इस मौके पर आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह, सांसद सीधी श्रीमती रीती पाठक, अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी  शरद कोल, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, प्रमुख सचिव पी नरहरि, आयुक्त शहडोल संभाग  राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक  अवधेश प्रसाद गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चन्द्र, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, कमल प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष जनजाति आयोग नरेन्द्र सिंह मरावी, मुद्रिका सिंह CEO बुढ़ार, मदन त्रिपाठी, विवेक पाण्डेय, सहित जिले के नगर परिषदों के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने किया।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप हितग्राहियों को किया 

ऋण वितरित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप हितग्राहियों को ऋण वितरण किये। जिसमें छगनलाल, श्रीराम सिंह तथा रजनी को वाहन की चाबी सौंपी। इसी प्रकार सुरेश, सुभाषचन्द्र पाण्डेय, टीकाराम कुशवाहा, बसंती कोल को ऋण वितरण के पत्र सौंपे।  

स्वरोजगार योजना के तहत गीता, राजेश यादव, गिरधारीलाल लोधी, प्रीती बर्मन, प्रीती सिंह परिहार, नर्मदा स्व-सहायता समूह जमुई, ज्ञान साधना स्व-सहायता समूह को ऋण के चेक का वितरण किया। इस मौके पर वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों को उपहार स्वरूप वन औषधि किट भी उपलब्ध कराई।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर किया कार्यक्रम की शुरूआत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल में आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित  कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन कर की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कन्याओं को चंदन लगाकर उनकी पूजा अर्चना की।

रोजगार दिवस के अवसर पर विभिन्न कम्पनियों में 316 युवाओं का किया गया चयन

रोजगार दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय शहडोल पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड कार्यक्रम में आई विभिन्न कम्पनियों द्वारा 316 युवाओं का चयन किया गया। नौकरी हेतु कुल 349 युवाओं ने आवेदन किया था। रोजगार दिवस में कुल 18 कम्पनियों ने भाग लिया।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

पूर्व विधायकों का सम्मेलन 3 मार्च को

DRMS NEWS शहडोल संयुक्त कलेक्टर जिला शहडोल ने जानकारी दी है कि 3 मार्च 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे मध्य प्रदेश विधान सभा भवन के मान सरोवर सभागार में पूर्व विधायकों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सभी पूर्व विधायक से उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया है।

आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें  कोरोना  से जंग जनता के संग

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇

http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,

Email: prakashsdl58@gmail.com,

drmsnews.vps999@gmail.com

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email:   prakashsdl58@gmail.com,      

drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए  http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online  से सीधे जुड़े हुए हैं। 

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,

email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।

आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं। 

http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.comdrmsnews.vps999@gmail.com 

🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी 

हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।   IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर  कोरोना मुक्त बनाएं

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह 

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ