DRMS NEWS

DRMS NEWS

वृक्ष है धरा का आभूषण- कमिश्नर राजीव शर्मा

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 बुधवार 2  मार्च  2022

स्वच्छ प्राणवायु स्वस्थ्य जीवन का आधार- विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी

DRMS NEWS शहडोलजहां सांस है वहां जीवन की आस है। स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रदूषणमुक्त हवा आवश्यक है सभी को पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के कार्य के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिन पौधों का रोपण किया गया है उनका सही रख-रखाव भी हो तभी हमारा पौधरोपण महा अभियान सफल हो सकेगा। 

इस पौधरोपण महा अभियान में सभी अपनी सहभागिता निभाएं और हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ आवश्य लगाए, क्योंकि वृक्ष है तो जीवन है। उक्त उद्गार विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी ने जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम कंचनपुर में आयोजित पौधरोपण महा अभियान में पौधरोपण करते हुए व्यक्त किये। 

http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन बुधवार 2 मार्च  2022

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online

परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

वृक्ष है धरा का आभूषण- कमिश्नर राजीव शर्मा

कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा ने पौधरोपण के पश्चात कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण है इसे सभार कर एवं संयोकर रखना हम सबका दायित्व है। कमिश्नर ने छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सुलोचना बट्टे को निर्देशित किया कि पौधरोपण के बाद वृक्षों को समय पर पानी दिया जाए और इनके रख-रखाव का उचित प्रबंधन भी किया जाए। 

उन्होंने कहा कि छायादार एवं फलदार पेड़, नीम, जामुन, आम, इमली आदि के पेड़ अधिक से अधिक संख्या में लगाए जाए जिससे छाया के साथ-साथ फल भी प्राप्त हो। 

पौधरोपण के साथ-साथ रख-रखाव जरूरी - एडीजी डीसी सागर

इस मौके पर एडीजी श्री डी.सी. सागर ने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ उनका रख-रखाव किया जाए तभी हम इस महा अभियान को सफल बना सकेंगे। 

शासन का उददेश्य है कि पर्यावरण प्रदूषण को वृक्षारोपण कर कम किया जा सकें, जिससे स्वच्छ प्राणवायु सभी को मिल सकें। इस मौके पर विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि आज प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ गया है और हमारा पर्यावरण दूषित हो गया है इसको कम करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक पौधरोपण कराया जा रहा है। हम सभी को बढ चढ़कर इसमें सहभागिता निभाना चाहिए।  

प्राणवायु के लिए पौध रोपण आवश्यक- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य

कलेक्टर ने श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि प्राणवायु के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण में दूषित हवा को कम कर पर्यावरण संतुलन किया जा सकता है। जिससे हम सभी स्वच्छ हवा प्राप्त कर सकते है और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता निभाकर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निर्वहन करना चाहिए। 

पौधरोपण महा अभियान के तहत कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों 

ने किया पौधरोपण

कलेक्टर ने कहा कि 5 मार्च 2022 तक पौधरोपण का महा अभियान चलाया जा रहा है पौधरोपण के पश्चात एंड्रायड फोन वाले लोग वायुदूत ऐप डाउनलोड कर फोटो अपलोड कर सकते है, जिनके पास साधारण फोन है वे दूरभाष क्रंमाक- 0755-2706666 पर मिस कॉल कर अपना पंजीयन करा सकते है। 

इस मौके मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मरावी, ब्लाक जनपद पंचायत अध्यक्ष सोहागपुर श्रीमती मीरा कोल, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रणजीत सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं समाज सेवी कमल प्रताप सिंह,  भूपेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सुशील जायसवाल उपचारार्थ आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

DRMS NEWS शहडोलकलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सुशील जायसवाल निवासी जमुई देवी मंदिर के पास शहडोल को उपचार हेतु 1 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

मिलेगा रोजगार 15 मार्च 2022 तक मत्स्य पालन हेतु तालाबों का किया गया चिन्हाकंन, तालाब हेतु आवेदन 

DRMS NEWS शहडोल सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला शहडोल ने जानकारी दी है कि नगर पालिका परिषद शहडोल के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु 15 तालाबों का चिन्हाकंन किया गया है तथा मछली पालन हेतु 10 वर्षीय लीज (पट्टे) पर दिया जाएगा, इस हेतु आवेदन 15 मार्च 2022 तक सहायक संचालक मत्स्योद्योग शहडोल के कार्यालय में कर सकते है।

उन्होंने बताया कि है कि मछली पालन हेतु पौनांग तालाब, लल्लू तालाब, लेडिया तालाब, देवतरा तालाब, सिटी टैंक (चौपाटी के पीछे), आईटीआई के पीछे तालाब, कलेक्टर बंगले के पीछे, करन तलैया पटेल नगर, नाग तालाब पुलिस लाइन, बड़ी भीट तालाब, आई जी बंगले के पीछे, लमती तालाब मदन एजेंसी के पीछे, कान्वेंट स्कूल के बगल में बड़ा तालाब (पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे) एवं झगरहा तालाब मोदी नगर शहडोल को चिन्हित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक मत्स्योद्योग कार्यालय के कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।

 अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए नगर का किया भ्रमण, नगर के विभिन्न तालाबों की साफ सफाई कर व्यवस्थित बनाने के दिए निर्देश

DRMS NEWS शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज साफ सफाई एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल नगर का भ्रमण किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान चौपाटी के पास स्थित दोनों तालाबों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने तालाबों में व्याप्त गंदगी को देख कर कड़ी फटकार उपस्थित अधिकारियों को लगाते हुए तालाबों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने तालाबों के बॉर्डर में आकर्षित चित्र बनाकर रंग-रोगन कर बेहतर साफ सफाई एवं आकर्षक लुक प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने वहां उपस्थित अधिकारियों को नगर के सभी तालाबों को बेहतर सौंदर्यीकरण कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। 

चौपाटी के पास दोनों तालाबों का कराएं सौंदर्यीकरण

इस दौरान कलेक्टर ने नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर व नगर के सभी तालाब आम नागरिकों के ही हैं, वे इन्हें बेहतर साफ स्वच्छ रखकर नगर को सुंदर बनाएं तथा तालाबों के जल विभिन्न कार्यों में भी उपयोग कर सकते हैं। मानव जीवन में जल की बहुत ज्यादा उपयोगिता है, इसलिए जल का संरक्षण एवं संवर्धन जरूरी है। 

आप सभी जल को संरक्षित करें तथा जल में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी या कचरा ना डालें। जल तथा तालाबों को जिला प्रशासन अथवा नगरपालिका का अमला अकेले सुरक्षित नहीं रख सकता इसमें लोगों को भी अपनी सहभागिता निभानी होगी। आप सभी जल को तथा तालाब को संरक्षित करें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तालाब की मेड़ों में जो झाड़ झंकार हैं उन्हें साफ करा कर बेहतर एवं सुव्यवस्थित कराएं। उन्होंने कहा कि तालाबों की साफ-सफाई के बाद यहां सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक वृक्षारोपण भी करें ताकि तालाब के मेड़ों में विभिन्न प्रकार के फलदार पेड़ भी लग सके, जिससे आम नागरिकों को भी इसका लाभ प्रदान हो सके। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पांडे सहित नगरपालिका का अमला उपस्थित था।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

सिस्टम विथ इन्स्टालेशन सहित अन्य कार्य हेतु निविदा आमंत्रित

DRMS NEWS शहडोल  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत कार्यालय शहडोल के मीटिंग हॉल में कान्फ्रेंस सिस्टम विथ इन्स्टॉलेशन सहित अन्य कार्य हेतु 10 मार्च 2022 दोपहर 2 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है तथा निविदा प्रपत्र https://shahdol.nic.in की बेवसाईट या जिला पंचायत कार्यालय शहडोल से प्राप्त किया जा सकता है।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

पास्को एक्ट के फरार आरोपी

सुजीत चतुर्वेदी ग्राम मसीरा की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का इनाम राशि घोषित

DRMS NEWS शहडोलपुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार आरोपी सुजीत चतुर्वेदी पिता सुरेश चतुर्वेदी निवासी ग्राम मसीरा थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल के विरूद्व थाना जयसिंहनगर में अपराध क्रमांक 78/22 धारा 363 इजाफा धारा 376 (2), एन 366, 506,120बी भादवि0 एवं 5एल/6 पास्को एक्ट प्रकरण दर्ज है। फरोर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया किन्तु अभी गिरफ्तारी संभव नही हो सकी। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रंमाक-08 बी (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कहा है कि जो कोई फरार आरोपी की सूचना देगा या गिरफ्तारी करायेगा, गिरफ्तारी हेतु सहयोग करेगा, विश्वसनीय सूचना देगा उसे 10 हजार रूपये की इनाम राशि प्रदान की जाएगी तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रहेगा।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

मदिरा दुकानों के एकल समूहों के निष्पादन हेतु तिथियां निर्धारित

DRMS NEWS शहडोल जिला आबकारी अधिकारी शहडोल ने जानकारी दी है कि  शहडोल जिले में संचालित 15 देशी मदिरा एवं 14 विदेशी मदिरा की कम्पोजिट दुकानों को वर्ष 2022- 23 के लिए 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए बुढार शहडोल क्रमांक 1,2,3 धनपुरी, अमलाई, ब्यौहारी जयसिंहनगर देवलोंद  कुल 9 समूह बनाया गया है। उन्होंने बताया है कि  वर्ष 2022-23 के लिए मदिरा दुकानों के एकल समूहों का निष्पादन हेतु  तिथिया निर्धारित की गई है। 

जिसमें नवीनीकरण हेतु आवेदन क्रय करने हेतु जिला आबकारी कार्यालय शहडोल में 28 फरवरी को शाम 5ः30 बजे तक, नवीनीकरण आवेदन पत्र जमा 28 फरवरी 2022 को  सांय 6 बजे तक नवीनीकरण के आवेदन पत्र सहित दुकानों के एकल समूहों पर इच्छुक पात्र आवेदनों को लॉटरी आवेदन पत्र क्रय करने एवं पात्र आवेदकों द्वारा लॉटरी आवेदन पत्र जमा करने हेतु 1 मार्च  से 4 मार्च को अपरान्ह 01 बजे तक एवं नवीनीकरण हेतु प्राप्त तथा प्रस्तुत लॉटरी आवेदन पत्रों का जिला समिति द्वारा परीक्षण करने, खोलने एवं निराकरण किये जाने हेतु  4 मार्च 2022 को अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित की गई है।  अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय शहडोल के कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 03 मार्च 2022 

को सांय 7 बजे

DRMS NEWS शहडोलसमाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 03 मार्च 2022 को आयोजित किया गया है। जिसके समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब 03 मार्च 2022 को सांय 7 बजे से आयोजित की जाएगी।

आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें  कोरोना  से जंग जनता के संग

अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है,  धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇

http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,

Email: prakashsdl58@gmail.com,

drmsnews.vps999@gmail.com

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email:   prakashsdl58@gmail.com,      

drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए  http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online  से सीधे जुड़े हुए हैं। 

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,

email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।

आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं। 

http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.comdrmsnews.vps999@gmail.com 

🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी 

हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।   IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर  कोरोना मुक्त बनाएं

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह 

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ