संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 मंगलवार 1 मार्च 2022
मेडिकल कॉलेज को स्वच्छ,सुंदर व उत्कृष्ट बनाने में प्राध्यापक - विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं, सामंजस्य आवश्यक - कमिश्नर राजीव शर्मा
DRMS NEWS शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज को स्वच्छ, सुंदर और उत्कृष्ट बनाने में मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक और अध्यनरत विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को अच्छा बनाने में मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों में सामंजस्य होना चाहिए। उन्होंने कहा अगर विद्यार्थी और शिक्षक चाहेगें तो मेडिकल कॉलेज शहडेाल को सबसे अच्छा शिक्षण संस्थान बना सकते है।
http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन मंगलवार 1 मार्च 2022
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online)
परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
शोध, शिक्षण और मौलिकता का पॉवर हाउस बनें मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज का नाम पूरे देश में रोशन हो सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि आप मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर बनकर निकले तो खुशी होगी। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि, मेडिकल कॉलेज में उच्च कोटि का रिसर्च होना चाहिए। मेडिकल कॉलेज शोध और मौलिकता का पॉवर हाउस बनकर उभरना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा मेडिकल कॉलेज शहडोल में विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थें। संवाद कार्यक्रम में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर भी उपस्थित थें। कमिश्नर ने कहा कि महाविद्यालयों में सरकारी माहौल नही होना चाहिए, बल्कि महाविद्यालयों में आत्ममिकता और भाई-चारे का माहौल होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के माहौल को सौहार्द्रपूर्ण बनाने का कार्य विद्यार्थी ही कर सकते है। कमिश्नर ने कहा कि एक दूसरे का सम्मान और एक दूसरे की मदद करना ही भारतीय संस्कृति है इस संस्कृति की जड़े और मजबूत होना चाहिए।
रैकिंग जैसी कुप्रथा महाविद्यालयों से समाप्त
होना चाहिए
कमिश्नर ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयों से रैकिंग जैसी कुप्रथा समाप्त होना चाहिए। कमिष्नर ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि कड़े परिश्रम के परिणाम स्वरूप आपका प्रवेश मेडिकल कॉलेज में हुआ है। मेडिकल कॉलेज में आपके डॉक्टर बनने की यात्रा प्रारंभ हुई है। मै आपसे एक भारतीय के तौर पर अपील करता हूं कि आप देश को सुंदर और समृद्ध बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि यह तब संभव है जब आप अपने कैरियर के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें। कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण समाज ने किया है। आपकी सेवाओं का लाभ संवेदनशीलता के साथ समाज केा मिलना चाहिए।
जो लोग संघर्ष करते है, वही सफल होते है
कमिश्नर ने कहा कि जो लोग संघर्ष करते है, वही सफल होते है। कमिश्नर ने कहा कि कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों कठोर परिश्रम लोगों का जीवन बचाया, चिकित्सकों के द्वारा दी गई समर्पण और संवेदनशीलतापूर्ण सेवाओं की समाज ने सराहना की है।
कमिश्नर ने विद्यार्थियों से कहा कि शहडोल संभाग आदिवासी बहुल्य संभाग है। शहडोल संभाग में खूब सूरत गांव है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी कभी गांव में जाएं तथा गांव के बच्चों से मिलकर उन्हें मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें।
संवाद कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय को अच्छा बनाने में चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण में करोड़ रूपये की राशि खर्च हुई है। इस महाविद्यालय को स्थापित करने का मुख्य उददेश्य महाविद्यालय से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और महाविद्यालय से विद्यार्थी अच्छे चिकित्सक बनकर निकले और समाज की सेवा करें।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मरीजों को उपचारार्थ 6 लाख 45 हजार आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 8 मरीजों को उपचारार्थ 6 लाख 45 हजार रूपए की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से नृपेन्द्र सिंह निवासी हिरवार तहसील ब्यौहारी को उपचार हेतु 70 हजार रूपये, प्रभात द्विवेदी आत्मज नारेन्द्र प्रसाद द्विवेदी निवासी सिविल कालोनी वार्ड नं. 9 ब्यौहारी को उपचार हेतु 20 हजार रूपये, चेतन सिंह गौंड आत्मज सुदामा सिंह गौंड निवासी पथरहटा तहसील जयसिंहनगर को उपचार हेतु 1 लाख 75 हजार रूपये, शिरीष नंदन श्रीवास्तव एलआईजी 296 न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी शहडोल एवं श्रीमती नीरजा तिवारी निवासी दुराई उमरिया शहडोल को उपचार हेतु 25-25 हजार रूपये, संजीव गुप्ता निवासी वार्ड नं. 14 सिंहपुर शहडोल को उपचार हेतु 70 हजार रूपये, संतोष कुमार मिहानी निवासी वार्डं नं.15/20 घरौला मोहल्ला शहडोल को उपचार हेतु 2 लाख रूपये तथा महेश सिंह निवासी ओढकी तहसील गोहपारू जिला शहडोल को उपचार हेतु 60 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है।
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
5 मार्च तक चलेगा पौधरोपण अभियान, एक व्यक्ति एक पेड़ लगाकर अभियान में निभाए सह भागिता- कलेक्टर
DRMS NEWS शहडोल।1 मार्च से 5 मार्च 2022 तक प्रदेश के सभी जिलों में पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिले के नोड़ल अधिकारी बनाए गए है इस पर्यावरण के संवर्धन अभियान में एक व्यक्ति एक पेड लगाए और वायुदूत ऐप डाउनलोड कर फोटोग्राफ भी अपलोड करें।
सभी शासकीय कार्यालय परिसर, स्कूल छात्रावास में इस अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण किये जाए और वायुदूत ऐप में अपलोड कराए जाएं। जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नही है, वे अपना मिस कॉल 0755-2706666 पर करें।
जनप्रतिनिधियों को भी इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता निभानी चाहिए। जिससे में जिले अधिक से अधिक पौधरोपण हो सकें। पौधरोपण करने के पश्चात उसका उचित देखभाल भी किया जाना चाहिए, जिससे यह अभियान पूर्णतः सफल हो सकें। जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों व वन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग सभी मिलकर सहभागिता निभाए।
यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने कहा कि जिले के तालाबों के साफ-सफाई, संवर्धन का दायित्व जिन अधिकारियों को सौंपा गया है वे प्राथमिकता के आधार पर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों के हितग्राहियों का केवाईसी व मोबाइल नम्बर अपडेट कराना सुनिश्चित करें साथ ही अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन भी कराया जाए। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि मिलिंग एवं धान का उठाव के कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि मिलिंग कार्य करने वालों की सूची बनाकर उनसे संवाद कर कार्य में प्रगति लाई जाएं। सभी स्कूलों में समय पर एमडीएम राशन भेजा जाए इसका प्रभावी क्रियान्वयन खाद्य आूपर्ति नियंत्रक करें।
बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया जिन ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड अधिक संख्या में बनना बाकी है उन ग्राम पंचायतों को सूचीबद्ध कर विशेष शिविर लगाकर बीएलई, रोजगार सहायक, सचिव व आशा कार्यकर्ता, ऑगनवाडी कार्यकर्ता की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीएमओ, सीईओ, सीडीपीओ, नगरपालिका अधिकारी सभी अपनी सहभागिता निभाते हुए मैदानी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रशिक्षण देकर दक्ष करे, यदि संभव हो सके तो विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करें।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण अनअटेंड न रहे और 300 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समाधान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने एलडीएम जिला शहडोल को निर्देशित किया कि केवाईसी बनाने के कार्य में प्रगति लाई जाए, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी इसमें समन्वय एवं सहभागिता से कार्य करें।
कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन संबंधित विषयक का अध्यन कर विषयों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री नरेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रणजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी शहरी अभिकरण अमित तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें कोरोना से जंग जनता के संग
अब हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर मध्य प्रदेश
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇
http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,
Email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,
email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।
आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त बनाएं
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)
0 टिप्पणियाँ