DRMS NEWS

DRMS NEWS

पुलिस अधीक्षक शहडोल ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 शनिवार 26  मार्च  2022

दिनेश कुमार मशर्कोले रक्षित निरीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

DRMS NEWS शहडोल रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मशर्कोले, रक्षित केन्द्र शहडोल के जिला शहडोल से जिला रायसेन स्थानांतरण हो जाने पर पुलिस अधीक्षक शहडोल  अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा 26 मार्च 2022 शनिवार को विदाई सम्मान समारोह का आयोजन कर फूलमाला, गुलदस्ता एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। 

http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन शनिवार 26 मार्च  2022

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online

परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

विदाई सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, उ0पु0अ0 यातायात अखिलेश तिवारी, उपुअ महिला थाना/मुख्या0 सुश्री सोनाली गुप्ता, एस0डी0ओ0पी0 धनपुरी राघवेन्द्र द्विवेदी, एस0डी0ओ0पी0 ब्यौहारी भविष्य भास्कर, समस्त थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस लाईन कायार्लयीन स्टाफ, पुलिस अधीक्षक कायार्लयीन स्टाफ एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कमर्चारी उपस्थित रहे।

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

 

पुलिस अधीक्षक शहडोल ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग 

DRMS NEWS शहडोल पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा समस्त राजपत्रित एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली जाकर निदेर्शित किया गया कि जिले में चोरी, सायबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, नाबालिक बालक-बालिकाओं के अपहरण, महिला संबंधी अपराध, अबैध पशु तस्करी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, सी0एम0हेल्पलाईन, शिकायत निराकरण एवं अन्य अपराधों के त्वरित निराकरण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

क्राईम मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक महिला थाना/मुख्यालय सुश्री सोनाली गुप्ता, एस0डी0ओ0पी0 धनपुरी राघवेन्द्र द्विवेदी, एस0डी0ओ0पी0 ब्यौहारी भविष्य भास्कर, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मशर्कोले एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। 

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारी सहित सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सायबर अपराध की 

विवेचना एवं गुमशुदा बच्चियों की तलाश एवं 

विवेचना विषय पर दिया प्रशिक्षण

DRMS NEWS शहडोल पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सायबर अपराध की विवेचना एवं गुमशुदा बच्चियों की तलाश एवं विवेचना विषय पर प्रशिक्षण दिया गया 

पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा समस्त राजपत्रित एवं समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को सायबर अपराध की विवेचना एवं गुमशुदा बच्चियों की तलाश एवं विवेचना के विषय पर 01 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में समस्त अधिकारियों को सायबर संबंधी अपराध की विवेचना एवं गुमशुदा बच्चियों की तलाश एवं विवेचना किस प्रकार किया जाए इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मुकेश कुमार वैश्य, उ0पु0अ0 यातायात अखिलेश तिवारी, उपुअ महिला थाना/मुख्या0 सुश्री सोनाली गुप्ता, एस0डी0ओ0पी0 धनपुरी श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, एस0डी0ओ0पी0 ब्यौहारी श्री भविष्य भास्कर, र0नि0 दिनेश कुमार मशर्कोले एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस ने किए 06 स्थाई वारंट तामील

बुढार पुलिस ने स्थायी वारंटी कमलेश सिंह पिता रामसिंह गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी छाटा थाना बुढार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

जैतपुर पुलिस ने  25.03.2022 को स्थायी वारंटी राय सिंह उफर् गुड्डू सिंह पिता भगवान सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी मनटोलिया एवं ईश्वरदीन पिता भगवानदीन गोंड निवासी मनटोलिया थाना जैतपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।    

पुलिस ने की सट्टा एक्ट के तहत की 06 कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत  कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वनसुकली में एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहा हैं। 

जिस पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा वनसुकली में दबिश देकर आरोपित चिप्पू नामदेव पिता देवी प्रसाद नामदेव निवासी ब्यौहारी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 1240/-रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कायर्वाही की गई। 

थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धनपुरी में एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहा हैं। जिस पर धनपुरी पुलिस द्वारा उक्त स्थान में दबिश देकर आरोपी राजकुमार पिता सत्यप्रकाश महरा निवासी धनपुरी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 700/-रुपये जब्त किया एवं दूसरे स्थान पर दबिस देकर आरोपी अजय विश्वकर्मा पिता गोविन्द विश्वकर्मा  निवासी धनपुरी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 320/-रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घरौला मोहल्ला में आरोपी ललवा उफर् राकेश गुप्ता पिता भगवान दास गुप्ता उम्र 53 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल का, सिंहपुर रोड में आरोपी राजकुमार लालवानी पिता नारायण दास लालवानी निवासी शहडोल का एवं दरभंगा चौक शहडोल में आरोपी मो0 मुस्ताक पिता मो0 मुस्ताज खान उम्र 22 वर्ष निवासी जामा मस्जिद के पास शहडोल के कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहे हैं। 

जिस पर कोतवाली पुलिस ने तीनों स्थानों में दबिश देकर आरोपी ललवा उर्फ राकेश गुप्ता के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 1610/-रुपये, आरोपित जय कुमार लालवानी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 1330/-रुपये एवं आरोपी मो0 मुस्ताक खान के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 960/-रुपये  जब्त किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कायर्वाही की गई। 

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

पुलिस ने की आर्म्स एक्ट के तहत 02 कार्यवाहीे

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोहनराम तालाब के पास नील उर्फ छोटू वंशकार पिता छेदी लाल वंशकार निवासी बसोर मोहल्ला शहडोल का एवं रेल्वे ग्राउण्ड के पास कन्हैया सौंधिया पिता बुद्वसेन सौंधिया उम्र 24 वर्ष निवासी कोयलारी फाटक के पास का चाकू दिखाकर आमजन को डरा धमका रहे है। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से प्रथक-प्रथक एक-एक लोहे के धारदार चाकू बरामद किये गये। 

पुलिस द्वारा हथियार रखने संबंधी वैध अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपियों ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। जिस पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

पुलिस ने अवैध खनिज का परिवहन करते 02 वाहनों को किया जप्त

थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत  कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि ब्यौहारी में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा तत्काल कायर्वाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 19 एसी 2990 के चालक अजुर्न पिता रनहरी कोल निवासी मुदरिया के विरुद्ध भादवि, मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि धनगंवा में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर बुढार पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो ट्रैक्टर क्रमांक एम0पी0 18 एए 9714 का चालक वाहन छोड़कर भाग गया जिससे चालक के विरुद्ध भादवि, मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

जिले की पुलिस ने 23 स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब की जप्ती कर आबकारी एक्ट लगाया

थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने मउ में दबिश देकर आरोपी ददनराम गोस्वामी पिता चिन्तामणि गोस्वामी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 9000 रुपये मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई है। 

थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने बधईया टोला में दबिश देकर आरोपी संतोष पिता मनवहोर गुप्ता निवासी सोहागपुर के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 10,000 रुपये मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने हाथीडोल में दबिश देकर आरोपिया काशीराम बैगा की पत्नी निवाीस हाथीडोल के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये एवं ग्राम हर्री में दबिश देकर आरोपी गुड्डा शर्मा पिता गांधी प्रसाद शर्मा निवासी हर्री के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500 रुपये मौके पर जप्त की गई। 

थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने दरैन में दबिश देकर आरोपी पवन कहार पिता रामसुजान कहान निवासी दरैन के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500 रुपये मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई है। 

थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने बेम्हौरी में दबिश देकर आरोपिया धनीराम जैसवाल की पत्नी निवासी बेम्हौरी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 700 रुपये, बन्डी खुर्द में दबिस देकर आरोपित रामचरण पिता शिव प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बन्डी खुर्द के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 700 रुपये एवं बन्डीकला में दबिश देकर आरोपी संजय पिता केमलू बैगा निवासी बन्डीकला के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये मौके पर जप्त की गई। 

थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने भर्री में दबिश देकर आरोपी संजय सिंह पिता अमरसिंह गोंड निवासी भर्री के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये एवं खाड में दबिश देकर आरोपी मिथुन सिंह पिता तेजभान सिंह कंवर निवासी खांड के कब्जे से 18 पाव देशी मदिरा शराब कीमत 1800 रुपये मौके पर जप्त की गई।  

थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने अमलाई में दबिश देकर आरोपी अनिल पिता सुरेश यादव निवासी बुढार के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 700 रुपये मौके पर जप्त की गई। 

थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने पपौंध में दबिश देकर आरोपी संजय पिता शिवशंकर विश्वकर्मा निवासी पपौंध के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500 रुपये, आरोपी पप्पू जैसवाल पिता राजकुमार जैसवाल निवासी पपौंध के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये, आरोपी सरद पटेल पिता जयराम पटेल निवासी पपौंध के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपय एवं तिखवा में दबिश देकर आरोपी राजा गडारी पिता रोडेलाल गडारी निवासी तिखवा के कब्जे से 20 पाव देशी शराब कीमत 1300 रुपये मौके पर जप्त की गई। 

थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने पडमनियां में दबिश देकर आरोपी खेमराज पिता बाबूलाल जोगी निवासी पडमनियां के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 500 रुपये, खाम्हीडोल में दबिस देकर आरोपी बनमाली सेन निवासी खाम्हीडोल के कब्जे से 17 पाव देशी मदिरा शराब कीमत 1020 रुपये, टिखुरी में दबिस देकर आरोपिया राम प्रसाद साहू की पत्नी निवासी टिकुरी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये, झींकविजुरी में दबिस देकर आरोपित मनोज साहू निवासी टिकुरी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये, एवं दरशिला में दबिश देकर आरोपी राम नयन जयसवाल निवासी दर्शिला के कब्जे से 20 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये मौके पर जप्त की गई। 

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने अंतरा में दबिश देकर आरोपी मुन्ना कोल निवासी अंतरा के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 700 रुपये मौके पर जप्त की गई। 

आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें  कोरोना  से जंग जनता के संग

हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇

http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,

Email: prakashsdl58@gmail.com,

drmsnews.vps999@gmail.com

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email:   prakashsdl58@gmail.com,      

drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए  http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online  से सीधे जुड़े हुए हैं। 

कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,

email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।

आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते  हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं। 

http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.comdrmsnews.vps999@gmail.com 

🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳  🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी 

हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।   IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।  TogetherAgainstCovid19

मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर  कोरोना मुक्त बनाएं

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह 

DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)

                                                              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ