संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 8962637936 शुक्रवार 25 मार्च 2022
कैडेट्स स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि एवं पर्यावरण संरक्षण के दूत बनें- कमिश्नर राजीव शर्मा
DRMS NEWS शहडोल। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं में अपने ग्राम, जिला तथा देश के विकास में सहयोग देनें की आदत डालना है। एनएसएस कैडेट्स अनुशासित रहकर ग्राम एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते है। उमरिया जिले के ग्राम लोढ़ा में आयोजित सात दिवसीय महाविद्यालीयन एन. एस. एस. कैंप में भाग लेने वाले कैडेट स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, के माध्यम से ग्राम विकास के दूत बनें, उनसे यही अपेक्षा है। यह उद्गार आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने ग्राम लोढ़ा मे शासकीय उ.मा.वि. प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय एनसीसी शिविर के समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
http://www.drmsnews.online देश का तेजी से बढ़ता न्यूज सर्विस देवराज मीडिया सर्विस न्यूज (drms news)आपके साथ हर पल हर क्षण (दिल्ली, भोपाल, शहडोल, डिंडोरी,उमरिया,अनूपपुर)मध्य प्रदेश (भारत) दिन शुक्रवार 25 मार्च 2022
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) (http://www.drmsnews.online)
परिवार व वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर म.प्र. की ओर से सभी सुधी पाठकों ईष्ट मित्रों सहयोगियों सहित सभी को मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी, राष्ट्रीय कलाकार एवं नारी शक्ति सम्मान से सम्मानिक जोधइया बाई, महाविद्यालय के प्राचार्य डा एम एन स्वामी, सीबी सोधिंया, प्राध्यापक, तहसीलदार चंदिया पंकज नयन तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत करकेली के के अहिरवार, समाज सेवी संतोष द्विवेदी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय अमला, स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापक उपस्थित रहें।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
एन.एस.एस. .शिविर समापन समारोह में कमिश्नर ने निभाई सहभागिता
आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा कि युवा देश के विकास की दिशा एवं दशा तय करते है, इसके लिए पूरे गांव को संगठित होकर एक दूसरें का सम्मान करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण विकास के कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम अपनी सभ्यता, संस्कृति, स्थानीय भाषा बोली तथा स्थानीय उत्पादों का संरक्षण करें तथा उसका उपयोग भी करें।
आयुक्त ने कहा कि 80 वर्षीय जोधइया बाई ने अपने कर्तव्यों से हम सबकों प्रेरित करने के साथ ही यह विश्वास दिलाया है कि यदि इंसान ठान लें तो उसे सफलता अवश्य मिलेगी। हमें दिखावें से दूर रहकर जिस क्षेत्र में काम करें उस क्षेत्र के उच्चतम शिखर तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। वनस्पति, जीव जंतु, पशु पक्षी सभी का संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है और उसे हर परिस्थिति में निभाना भी चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि एन एस के कैडेटों में अनुशासन एवं समर्पण सहज ही देखा जा सकता है। इन विद्यार्थियों के समर्पण का उपयोग जिला प्रशासन द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में यथा स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान आदि में किया जाएगा। कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी ने भी संबोधित किया। प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय डॉ. एम एन स्वामी ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्ती की कार्यवाही निरंतर जारी, 10 दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन में एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में 24 मार्च 2022 को 10 दुकानदारों से लगभग 7 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर 800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
यह कार्यवाही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर पालिका के द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिबंधित पॉलिथीन पर शहर के गांधी चौक से गुरुनानक चौक तक स्थित थोक एवं फुटकर दुकानदारों से लगभग 7 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर 800 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
साथ ही दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखने की समझाइश भी दी जा रही है अन्यथा ऐसा नहीं करने पर चलानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही में प्रदूषण विभाग के कमलेश कुमार, विनय कुमार, नगर पालिका से स्वच्छता प्रभारी मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार महोबिया, फायर प्रभारी राज कुमार विश्वकर्मा, संतोष लखेरा, भूपेश कोहरे एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
जिले के गौशालाओं में उपलब्ध गौवंश के भरण-पोषण हेतु राशि स्वीकृत
DRMS NEWS शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अन्तर्गत जिले में संचालित गौशालाओं में उपलब्ध गौवंश की संख्या के आधार गौशालाओं के संचालन के लिए 60 दिवस (माह नवम्बर 2021 से दिसम्बर 2021 तक के भरण पोषण हेतु जनपद पंचायत जयसिंहनगर के कौआसरई गौशाला हेतु 1,42,800 रूपये, सीधी हेतु 1,77,600 रूपये, जनपद पंचायत सौहागपुर के पड़मनिया कला हेतु 3,600 रूपये, बरूका गौशाला हेतु 51, 600 रूपये, जनपद पंचायत बुढार के केशवाही गौशाला हेतु 93,600 रूपये, जनपद पंचायत गोहपारू के खन्नौधी गौशाला हेतु 30,000 रूपये एवं जनपद पंचायत ब्यौहारी के बोडिडहा गौशाला हेतु 2,11,200 रूपये इस प्रकार कुल 7 लाख 10 हजार 400 रूपये की राशि स्वीकृत की है।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
सीईओ हिमांशु चन्द जिला पंचायत ने जनपद सोहागपुर के दूरस्थ ग्रामों का किया भ्रमण सीईओ ने ग्रामीण जनों से चर्चा कर सुनी समस्याएं
DRMS NEWS शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत शहडोल हिमांशु चन्द ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। जनपद पंचायत सोहागपुर की अंतिम छोर की ग्राम पंचायत अरझुला, लखवरिया, धनौरा के सबसे अंतिम ग्राम में बैगान मोहल्ला में लोगों के बीच जाकर ग्रामीण जनो से बात चीत की तथा उनकी समस्याओं को सुना, जहां ग्रामीणजनों ने आवागमन, पेयजल एवं बिजली से संबंधित समस्याओं को बताया, जिसके तारतम्य में आवागमन हेतु रोड एवं पेयजल हेतु निर्मल नीर तथा जल संग्रहण एवं संवर्धन हेतु अरदन चेक डैम के कार्य कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिये।
साथ ही ग्राम स्तर में जल संचयन एवं संग्रहण गॉव में ही हो इसके लिए समुचित व्यवस्था कर नवीन कार्य खोलने एवं आगामी 10-15 दिवस में नवीन कार्यो के प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में गति लाने एवं पेंशन, आहार अनुदान योजना, खाद्यान पर्ची इत्यादि योजनाओं का समयसीमा में यथोचित निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल अरझुला में मध्यान भोजन योजना का निरीक्षण किया एवं बच्चों के बीच बैठकर माध्यन भोजन में दोपहर का भोजन भी किया, जिससे बच्चों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ भोजन करने में उत्साह भी बहुत था। इसी दौरान संकुल प्राचार्य द्वारा विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षक न होने के संबंध में चर्चा की। जिसके संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा एक सप्ताह में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सहायक अयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया गया।
भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोष्ठी, जनपद पंचायत सोहागपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ममता मिश्रा, सहायक यंत्री अशोक मरावी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनुराग निगम, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राहुल द्विवेदी, ब्लाक समन्वय प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन कैलाश सिंह एवं सिद्धार्थ सिंह साथ ही ग्राम पंचायत अरझुला, लखवरिया, के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह/
अनूपपुर में आयोग आपके द्वार अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग 29 मार्च को मानवाधिकार हनन मामलों की जनसुनवाई करेगा
DRMS NEWS शहडोल। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मानवाधिकार हनन से संबंधित मामलों की जिलास्तर पर सीधी जनसुनवाई की जाती है। इसी श्रृंखला में आयोग द्वारा आगामी 29 मार्च (मंगलवार) को कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के नर्मदा सभागार में कैम्प कोर्ट के माध्यम से सुबह 11 बजे से मानवाधिकार हनन के पूर्व लम्बित एवं मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी जनसुनवाई की जायेगी।
इस जन सुनवाई में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन, माननीय सदस्य मनोहर ममतानी सहित आयोग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अनूपपुर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली इस सीधी जनसुनवाई में मानवाधिकार हनन से पीड़ित जिले का कोई भी व्यक्ति या समूह अपना नया आवेदन भी दे सकेंगे।
आईये हम सब मिलकर कोरोना को परास्त करें कोरोना से जंग जनता के संग
हर पल-कहीं भी आपके मोबाइल पर आनलाइन खबरें सुधि पाठकों से अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया के साथ आपका अपना मंच http://www.drmsnews.online को शेयर व लाईक जरूर करें। आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, धन्यवाद वीरेन्द्र प्रताप सिंह रिजनल हेड/एडिटर M.P. हमारे सहयोगी रिपोर्टर विश्वास हलवाई, सूर्य प्रताप सिंह
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👇
http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह 👉(व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333,
Email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज) पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंधक संपादक देवराज मीडिया सर्विस न्यूज, संवाददाता राष्ट्रीय न्यूज सर्विस शहडोल संभाग , भोपाल (मध्य प्रदेश), दिल्ली (भारत) MO. (व्हाट्सएप 8962637936), 8085090333, email: prakashsdl58@gmail.com,
drmsnews.vps999@gmail.com शहडोल संभाग की छोटी - बड़ी खबरें लगातार देंखे वीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ, अगर आपके पास भी जनसरोकार की सूचना या वीडियो हो तो 8962637936 पर व्हाट्सएप करें। आपके नाम से प्रकाशित व प्रसारित किया जायेगा। सामाजिक सरोकार, देश हित व जन हित में साकारात्मक समाचार प्रसारित करते हुए http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो कि दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार, एवं जागरुक नागरिक, प्रोफेसर भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
कृपया व्हाट्सऐप पर समस्त समाचार, विज्ञापन व पसंद करने के लिए मैसेज को reply करें और टाइप करे👉 👉 👉http://www.drmsnews.online का उपयोग करें। आपके ग्रुप में add कीजिये पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO.(8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,
email: prakashsdl58@gmail.com,drmsnews.vps999@gmail.com 🌿
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ विज्ञापन/ फोटो/ विडियो आदि) शामिल होगी। http://www.drmsnews.online इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। http://www.drmsnews.online में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, http://www.drmsnews.online या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र शहडोल होगा।
आम जनमानस में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता के साथ नित्य नये सोपान प्राप्त करते हुए http://www.drmsnews.online मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला राष्ट्रीय, क्षेत्रीय प्रदेशिक हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मध्य प्रदेश के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी http://www.drmsnews.online से सीधे जुड़े हुए हैं।
http://www.drmsnews.online एक ऐसा न्यूज पोर्टल है, जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। http://www.drmsnews.online की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी देश-प्रदेश के हित में, लोकहित के हित में, मध्य प्रदेश के हित में तथा जनहितार्थ हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार, विज्ञापन के लिए हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें। पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह MO. (8962637936 व्हाट्सएप), 8085090333,email: 👉 prakashsdl58@gmail.com, drmsnews.vps999@gmail.com
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
हम सब को भी चाहिए कि, इस कठिन समय में अपना और अपनों का व सभी का ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, संपूर्ण सुरक्षा मापदंडों के साथ रह कर, अपना जीवन यापन करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अशोभनीय और बुरी आदत है। इसे तुरंत त्यागें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें। सतर्क रहें । खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। तम्बाकू सेवन ही नहीं, थूकना भी जानलेवा हो सकता है, इससे COVID19 बीमारी का संक्रमण बढ़ता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। IndiaFightsCorona अपने मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिये इन सरल उपायों का पालन करें । किसी भी प्रकार की मनो सामाजिक सहायता के लिए NIMHANS के (टोल फ्री) हेल्पलाइन #080-46110007 पर काल करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। TogetherAgainstCovid19
मास्क पहिनिये, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, खुद टीकाकरण करवाएं और अपने परिवार का टीकाकरण कराकर कोरोना मुक्त बनाएं
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह
DRMS NEWS (देवराज मीडिया सर्विस न्यूज)
0 टिप्पणियाँ