DRMS NEWS

DRMS NEWS

मानव अधिकार दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस और सामुदायिक संरचनाओं का हुआ सम्मान

बाल एवं महिला सुरक्षा में सराहनीय योगदान देने वाले बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं ऊर्जा डेस्क प्रभारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 रविवार 10 दिसम्बर 2023

DRMS NEWS भोपाल। अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा पखवाड़े के तहत “बाल एवं महिला हिंसा रोकथाम अभियान” # सुरक्षा एवं समानता : कोई भी न छूटे के अंतर्गत पुलिस विभाग और सुरक्षित शहर पहल के तहत संचालित स्वयं सेवी संस्थाओं के सयुंक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह  10 दिसंबर 2023 को समन्वय भवन में  आयोजित हुआ।

इस कार्यक्रम में बाल एवं महिला हिंसा रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों (बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, ऊर्जा डेस्क प्रभारी), नगर सुरक्षा समिति, शक्ति समिति, किशोर एवं युवाओं को सम्मानित किया गयाl

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनीत कपूर, पीएसओ टू डीजीपी एवं श्रीमती नीतू सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस आयुक्त कार्यालय शामिल रहेl

इस अवसर पर बाल एवं महिला सुरक्षा में सराहनीय योगदान देने वाले बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं ऊर्जा डेस्क प्रभारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियाI 

पखवाड़े के दौरान बाल एवं महिला रोकथाम हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए राखी रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान सार्वजनिक वाहनों में महिला सुरक्षा सम्बन्धी सर्वेक्षण कार्य, नगर निगम द्वारा संचालित बस ड्राईवर एवं कंडेक्टर का प्रशिक्षण एवं सर्वे की शेयरिंग, स्कूल में पुलिस दीदी कार्यक्रम के तहत सुरक्षा आधारित सत्र, शक्ति समिति की थानों पर नियमित बैठकों के साथ समुदाय में किशोर और युवाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गयेl

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनीत कपूर, पी एस ओ टू डीजीपी ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों के तहत लैंगिक समानता का मतलब है कि प्रत्येक महिला और लड़कियों को समानता और शक्ति से जीने का अधिकार है| जब महिला और बालिका सशक्त होंगी तो खुद पर होने वाले अत्याचार को समाप्त कर सकेगी. उन्होंने मानव अधिकार दिवस कि सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर पर अधिकार के तहत प्रत्येक महिला और बालिका को अपने शहर पर यह विश्वास होना चाहिए कि वे अपने शहर में हर वक्त सुरक्षित हैं और आजादी से कहीं भी आ जा सकती हैl

श्री कपूर ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के नवाचारों को हाल ही में लैटिन अमेरिका में शेयर करने का मौका मिला, जिसकी विश्व स्तर पर बहुत सराहना कि गयी. पुलिस विभाग के कर्तव्य निर्वहन कि सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह मानव सेवा का सर्वोत्तम उदहारण है. स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों कि तारीफ करते हुए श्री कपूर सर ने कहा कि बिना वर्दी के जोखिम परिस्थितियों में काम कर सच्ची समाजिक सेवा कर रहे हैं. 

इस दौरान कार्यक्रम में लोकगीत और पॉवर वाक का किशोरी और युवओं के माध्यम से प्रस्तुति दी गयीl

=============================

घासीपुरा ईटखेडी में 08 दिसम्बर 2023 से 11 दिसम्बर 2023 तक इज्तिमा के आयोजन में ‘‘बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल’’

DRMS NEWS भोपाल। 11 दिसम्बर 2023 को दुआ की नमाज में प्रातः 06ः00 बजे से पुराना शहर भोपाल से इज्तिमा स्थल की ओर आवागमन करने वाले मार्गों जैसे- मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर बायपास, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, राॅयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय एवं वाहनों के सड़कों पर होने से अत्यधिक यातायात दबाव रहेगा । आम जन से अनुरोध है कि पुराने शहर व इज्तिमा स्थल की ओर आने-जाने हेतु अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। 

राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल/मुख्य रेल्वे स्टेशन भोपाल आवागमन

भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चैराहा, नीलबड़, रातीबड, झागरिया रोड से खजूरी बाायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेगें।

भोपाल शहर से मुख्य रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड क्र-02, बोर्ड आफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चैराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेट फार्म क्रंमाक-01 की ओर आवागमन कर सकेगें।

भोपाल शहर मे आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन

सागर, छतरपुर, दमोह, रायोन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मीसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेगें। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगीं। हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चैपडा बायपास, से भानपुर चैराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होगीं।

बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेडी से तारासेवनिया, परवलिया रोड,  मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होगीं।

10 दिसम्बर 2023 को भारी एवं अन्य वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था

10 दिसम्बर 2023 को रात्रि 21ः00 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्वतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन इस प्रकार  रहेगा।

1. इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नही पा सकेंगे। इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जावेगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इक्छावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा।

2.गुना, व्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल मेें प्रवेष नही पा सकेंगे इन्हे व्यावरा पर रोका जावेगा या कुरावर, ष्यामपुर, सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जावेगा। 

3.रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जावेगा इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के पष्चात् ही भोपाल सीमा में प्रवेष दिया जावेगा।

4.विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेष नही  होगा।

5.इन्दौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, डीपो चैराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे। 

6.बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेष कर सकेंगें।

7.कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेल्बे स्टेषन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जावेगा।

इज्तिमा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था 

1.विदिशा की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें। 

2.सीहोर, राजगढ़, की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर चैराहा से मीना चैराहा बायपास होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें। 

3.भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें। 

4.बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन गोलखेडी जोड होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें। 

आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होंने पर यातायात कन्ट्रोल के दूरभाष नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ