
हतोनिया गाँव में रात्रि में 45 वर्षीय व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 रविवार 10 दिसम्बर 2023
DRMS NEWS नीमच। थाना कुकड़ेश्वर के अंतर्गत हतोनिया गाँव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक ईश्वर चौहान सुनील खाती ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणो से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था । डायल 112/100 सेवा द्वारा व्यक्ति को परिजन के साथ शासकीय अस्पताल मनासा पहुँचाया गया ।
========================
बरनिया गाँव के पास रात्रि में अज्ञात वाहन और मोटर साइकिल के बीच आपसी टक्कर हो जाने से एक जख्मी
DRMS NEWS सिंगरौली। थाना बरगवां के अंतर्गत बरनिया गाँव के पास एक एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अरविंद यादव पायलेट जनक लाल यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात वाहन और मोटर साइकिल के बीच आपसी टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गये थे । डायल -112/100 सेवा द्वारा घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
========================
शहडोल में डायल-112/100 सेवा की मानवीय पहल, मध्यरात्रि में सुनसान क्षेत्र में अकेले भटक गए व्यक्ति को गंतव्य तक पहुँचाया
DRMS NEWS शहडोल। थाना सोहागपुर के अंतर्गत एक व्यक्ति को बस ने गलत जगह पर उतार देने से उसे होटल तक जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था। पुलिस सहायता के लिए उसने इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अजीत सिंह पायलेट राजुल तिवारी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 35 वर्षीय व्यक्ति को बस ने शहर के बाहर उतार दिया था , व्यक्ति को होटल तक जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था । डायल-112/100 सेवा द्वारा व्यक्ति को उनके होटल तक पहुँचाया गया । व्यक्ति ने डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया
========================
खुरमपुरा गाँव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति घायल
DRMS NEWS बड़वानी। थाना ठीकरी के अंतर्गत खुरमपुरा गाँव के पास एक एक्सीडेंट होने से दो व्यक्ति घायल हो गए थे। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अनिल करोलिया पायलेट विजय पँवार ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल -112/100 सेवा द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल ठीकरी पहुँचाया गया। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
0 टिप्पणियाँ