
सभी विभाग "विकसित भारत संकल्प यात्रा " संबंधी तैयारी पूर्ण रखे - अपर कलेक्टर
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 मंगलवार 10 दिसम्बर 2023
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में 12 दिसम्बर 2023 को अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा संबंधी सभी विभाग सभी तैयारियां पूर्ण रखें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर केन्द्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं संबंधी लक्षित और पात्र लाभार्थियों को आवश्यक सुविधाएँ सुलभ कराने का कार्य किया जाए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित
उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प भारत यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। कार्यक्रम स्थलों पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों के आवेदन भी प्राप्त किये जायेंगे।
ऐसे किसान जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, उनके आवेदन लेने और संबंधित बैंकों से समन्वय कर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी की जायेगी, कैम्प में आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया जायेगा।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वें, श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
=================
मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम हेतु कोच नियुक्त, बालिका खिलाड़ियों का हुआ चयन
DRMS NEWS शहडोल। शालेय राष्ट्रीय फुटबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग शहडोल से 4 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
सीताराम सहीस विचारपुर शहडोल को मध्य प्रदेश बालिका टीम का कोच नियुक्त किया गया है। जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनमें उमा केवट, शबनम केवट, सानिया बरोलिया, पैशनी ध्रुव, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बाण सागर के नाम शामिल हैं।
67 वीं, राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता लुधियाना, (पंजाब) में 6 जनवरी से 11 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी, जिसका फ्री नेशनल कोचिंग कैंप 30 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक ग्वालियर में आयोजित होगा।।
=================
नगरीय निकाय पंचायत उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्व हेतु हुई बैठक
DRMS NEWS शहडोल। नगरीय निकाय पंचायत उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्व हेतु बैठक 12 दिसम्बर 2023 को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पों की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्द्ध के लिये कार्यक्रम प्रसारित किया जा चुका है। जिलांतर्गत सरपंच एवं पार्षद पद का निर्वाचन ईवीएम से कराया जाना है।
बैठक में रिटर्निंग आफिसर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
=================
जिले में बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध
शहडोल 12 दिसम्बर 2023- शहडोल जिले में रबी वर्ष 2023-24 हेतु उर्वरक का लक्ष्य 10900.00 मे.टन के विरूद्ध 12560.80 मे.टन भंडारित हुआ था, 5954.70 मे. टन उर्वरक शेष है, जिसमें से यूरिया 3148.40 मे.टन एवं डी.ए.पी. 1020.55 मे.टन एवं अन्य 1785.75 मे.टन उर्वरक वर्तमान में उपलब्ध है।
यह जानकारी देते हुए उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि रबी वर्ष 2023-24 बीज वितरण का लक्ष्य 12740.00 विच, के विरूद्ध वर्तमान में 12209.40 विच. बीज वितरण हो चुका है, तथा 87 प्रतिशत बोनी पूर्ण हो चुकी है, समस्त कृषक अपने क्षेत्रों के नजदीकी डबल लॉक केन्द्र, आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के यहां से उर्वरक की आवश्यकतानुसार उठाव कर रहे हैं।
जिलें की आदिम जाति सहकारी समितियां, बीज उत्पादक समितियां एवं बीज निगम व निजी विक्रेताओं के पास बीज उपलब्ध है जिलें मे बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।
=================
0 टिप्पणियाँ