
मेले में होगी अस्थायी रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था, बाणगंगा मेले के आयोजन संबंधी बैठक आयोजित
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 बुधवार 27 दिसम्बर 2023
DRMS NEWS शहडोल। अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो की उपस्थिति में 27 दिसम्बर 2023 को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में मकर संक्रति के अवसर पर 14 जनवरी से 20 जनवरी 2024 आयोजित होने बाणगंगा मेले की व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि मकर संक्रति के मददेनजर मंदिर परिसर में निर्मित कुंडों की साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि बाणगंगा मेले के दौरान अस्थायी रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से रखी जाए। बैठक में अपर कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था हेतु लगाई गई तार सुव्यवस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाए।
अपर कलेक्टर ने कहा कि पुलिसकर्मियों की डियूटी साधारण वार्दी में लगाई जाए। बैठक में अपर कलेक्टर ने पुलिस व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कंट्रोल रूम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका घनश्याम जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित थें।
==============================
28 दिसम्बर को व्यलेखा तैयार करने के संबंध में बैठक
DRMS NEWS शहडोल। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो ने जानकारी दी है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 का निर्वाचन कार्य संपन्न हो कर परिणामों की घोषणा हो चुकी है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के 26 दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यार्थी, अभिकर्ता विधानसभा क्षेत्र 83 ब्यौहारी, 84 जयसिंहनगर, 85 जैतपुर के सभी अभ्यार्थी, अभिकर्ताओं के लेखा तैयार करने के संबंध में लेखा समाधान हेतु बैठक 28 दिसम्बर को को विराट सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे आयोजित की गई है।
==============================
खमरौध में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
DRMS NEWS शहडोल। विकसित भारत संकल्प यात्रा शहडोल जिले जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत खमरौध में विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी की अगुवाई में निकाली गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
शिविर में योजनाओं के लाभाार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। साथ ही प्रचार रथ द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन, योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किये गए।
==============================
ग्राम पंचायतों में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
DRMS NEWS शहडोल। विकसित भारत संकल्प यात्रा शहडोल जिले ग्राम पंचायत घुनघुटा, बरहा, गलहथा, कनाड़ीकला, खन्नौधी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में निकाली गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
शिविर में योजनाओं के लाभाार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। साथ ही प्रचार रथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन, योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किये गए।
0 टिप्पणियाँ