जिला स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर बनी विजेता टीम
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 गुरुवार 28 दिसम्बर 2023
DRMS NEWS शहडोल। जिला स्तरीय पुरुष क्रिकेट चयन प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ. जी.पी. पाण्डेय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग संभाग रीवा एवं प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर रहे। क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार शुक्ला और उपस्थित सभी क्रीड़ाधिकारियों ने सबसे पहले सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम दिन फाइनल मुकाबला शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर एवं कोतमा के मध्य खेला गया जिसमें कोतमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 90 रन बनाए जिसमें भास्कर और प्रशांत ने 02 तथा आशीष ने 01 विकेट प्राप्त किया ।
जयसिंहनगर की ओर से शहाब सिद्दीकी ने सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए जबकि 04 महत्वपूर्ण विकेट झटके, 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शासकीय महाविद्यालय कोतमा की टीम महज़ 31 रनों पर ऑल आउट हो गयी और शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर ने यह मुकाबला 59 रनों से जीत लिया। विजय सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शानदार 03 विकेट चटकाए ।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मनीष नामदेव क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय वेंकट नगर और धीरेन्द्र वर्मा जयसिंहनगर, कमेंटटर भूपेश वंशपाल, स्कोरर विजय सिंह शिब्बू यादव व ग्रेसी सोनी रहे।
दूसरे दिन के खेल के दौरान अनूपपुर क्रीड़ाधिकारी रामायण वर्मा, चंदिया से डॉ.धर्म शर्मा, बिजुरी से डॉ. रामधारी जायसवाल, उमरिया से जीतेन्द्र कुमार, कोतमा से ममतेश पवार और डॉ अमित निगम, राजनगर से आनंद मिश्रा और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ