DRMS NEWS

DRMS NEWS

युवा समाज और देश के विकास में योगदान दें- राज्यपाल

सिकल सेल एक अनुवांशिकी बीमारी, जन जागरूकता आवश्यक- राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शुक्रवार 29 दिसम्बर 2023

DRMS NEWS शहडोल माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि देश, प्रदेश में सिकल सेल बीमारी पाई गई है, यह एक अनुवांशिकी बीमारी है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल बीमारी ज्यादातर जनजातीय क्षेत्रों के लोगो में पाई जाती है। सिकल सेल बीमारी को समूल नष्ट करने के लिए हम सभी को मिलकर  प्रयास करने होंगे।  

उन्होंने कहा कि सिकल सेल बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है इसमें सभी नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, विद्यार्थी सतत रूप से सहयोग करें। यह विचार माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने आज शहडोल जिले के पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं को व्यक्त किये। 

उन्होंने कहा कि लोगों को सिकल सेल बीमारी के प्रति जागरूक करना आवश्यक है, यह बीमारी जनजातीय क्षेत्रों में अधिसंख्य रूप में होती है और जिन्हें यह बीमारी होती है उसे भी  बीमारी के संबंध में जानकारी नही होती है। 

युवाओं की शादी करने से पहले माता-पिता सिकल सेल की जांच कराएं

उन्होंने कहा कि सिकल सेल बीमारी की जॉच करवाना आवश्यक है, युवाओ की शादी करने से पहले माता-पिता सिकल सेल की जांच कराएं तथा अगर युवक और युवती में सिकल सेल की बीमारी पाई जाती है तो ऐसे युवाओं की शादी नही करें।  

अभी तक प्रदेश में 10 लाख सिकल सेल के कार्ड वितरित

उन्होंने कहा कि सिकल सेल बीमारी में हड्डी डेढ़ी-मेढ़ी, शरीर पतला और बुखार जैसे लक्षण है इस बीमारी की जानकारी  मरीज को नही होती है। मरीज की जांच करने के बाद ही मरीज को पता चलता है। प्रदेश में सिकल सेल बीमारी की जॉच की जा रही है, अभी तक प्रदेश में 10 लाख सिकल सेल के कार्ड वितरित किये जा चुके है। 

उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के सभी परिवारों की जांच कराना आवश्यक है इस  दिशा में सभी मिलकर समन्वित प्रयास करें। 

देश को 2047 तक बनाना है विकसित, युवा प्रयास करें 

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहडोल से ही राष्ट्रीय सिकल सेल निवारण अभियान की शुरूआत की थी, इस बीमारी  2047 तक समूल रूप से नष्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  

सिकल सेल बीमारी को समूल रूप से नष्ट करने के लिए इसकी निरंतर जांच आवश्यक है तथा मरीजों को समुचित उपचार समय पर मुहैया हो यह भी आवश्यक है। जिसके प्रयास निरंतर प्रयास किये जा रहे है। 

युवा समाज और देश के विकास में योगदान दें

उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण के सूत्रधार है। युवा समाज और देश के सर्वांगीण विकास में योगदान दें। माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ लोगों में सिकल सेल बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करे और गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर सिकल सेल की जांच करवाए। 

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य लोग भी सिकल सेल बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु कैंप आयोजित करें। 

देश में नई शिक्षा प्रणाली प्रारंभ

माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा की देश में नई शिक्षा प्रणाली प्रारंभ की गई है। इस प्रणाली से कॉलेज, स्कूलों में युवाओं को सस्ती एवं गुणवत्ताायुक्त शिक्षा दिलाना है, इसका विस्तार कॉलेज, स्कूलों में बेहतर ढंग से किया जाएगा। 

उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में अपने माता-पिता को कभी नही भूलना चाहिए क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को कठिनाईयों से शिक्षा दिलाते है, हमें उनका सदैव आदर एवं सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा  देश के भविष्य है उन्हें ऐसा कोई भी काम नही करना चाहिए जिससे मातृभूमि, माता-पिता एवं गुरूजनों पर लांछन नही लगेे। 

विद्यार्थी जब सफल होता है तो  शिक्षक, प्रोफेसर को भी इसका श्रेय मिलता और विद्यालय का भी नाम रोशन होता है

दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद श्रीमती हिमांद्री सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राए नये-नये ऊंचाईयों में पहुंचते है तो इससे केवल विद्यार्थियों की ही प्रगति नही होती बल्कि विद्यालय एवं विश्वविद्यालय की भी प्रगति होती है। विद्यार्थी ही  विद्यालयों के ब्रांड एम्बेसडर होते है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़-लिखकर आगे सफलता अर्जित करते हैं, विद्यार्थी जब सफल होता है तो  शिक्षक, प्रोफेसर को भी इसका श्रेय मिलता और विद्यालय का भी नाम रोशन होता है। 

पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने साहित्य कला, सांस्कृति कला के क्षेत्र में आयाम स्थापित

दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए पंड़ित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राम शंकर ने कहा कि पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने साहित्य कला, सांस्कृति कला के क्षेत्र में आयाम स्थापित किये है। 

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के विकास में उच्चतर शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है इससे  पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय अपनी भूमिका से अवगत  है और सजग है।  उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम विद्यार्थियों को मूल आधारित शिक्षा दें जिसमें मानवीयता, नैतिकता, प्रेम, अंहिंसा, सत्य, शांति और जीवन शैली निहित हो। 

दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो राम शंकर कुल सचिव आशीष तिवारी, डा. धर्मेन्द्र द्विवेदी, डा. अमित निगम, डा. ज्योति सिंह, प्रोफेसर प्रवीण शर्मा, विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, कुलपति पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल प्रोफेसर राम शंकर, भारतीय  विदेश सेवा  के अधिकारी विनोद कुमार, कमिश्नर शहडोल संभाग छोटेलाल सिंह, एडीजीपी डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं समस्त स्टाफ, प्रदीप सिंह, जसवीर सिंह, सुरेश जेठानी एड., गौतम राज एड. सुनील गुप्ता, शेखर ढण्ड व सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

तृतीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंत्र उच्चारण के साथ निकाली शोभा यात्रा

पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल के तृतीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर आज मंत्र उच्चारण के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में  मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, सांसद श्रीमती हिमाद्री मंत्री सिंह, विधायक जयसिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, शरद कोल, कुलपति प्रोफेसर राम शंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी शामिल हुए।

===============================

माननीय राज्यपाल ने विद्यार्थियों को वितरित किये मेडल एवं उपाधि पत्र

प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के तृतीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं उपाधि पत्र प्रदान किया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर 36 छात्रों को गोल्ड प्रदान किया गया। माननीय राज्यपाल ने पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय से पीएचडी धारकों को भी विभूषित किया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर यूजी टापर्स में बीएमसी से समीक्षा श्रीवास्तव, जोया, जया वर्मा, मुस्कान जेठानी, जीनत अफजा, बीकाम से ईशा चेलानी, यशमिता गुप्ता, भारती सिंह बीए से  मीनाक्षी सराफ, पूर्वा ठाकुर, सौरभ तिवारी, अनुष्का दुबे, पीएचडी की उपाधि गीता सिंह, अनुराधा शुक्ला, अलका सिंह परिहार, संदीप कमार  पाण्डेय, मनीष महरा, गुलाम साबरी अहमद एवं शरीन बानो को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। पीजी टापर्स में गोल्ड मेडल एमए से साक्षी मोंगरे, चिरंजीव चंद्रा, प्रशांत मिश्रा, कामिनी मिश्रा, आकांक्षा श्रीवास्वत, एमएसडब्ल्यू से दीपा पाण्डेय, शेन मसी, विशाखा चिहटोल, नीलू अनिल सिंह, आस्था गुप्ता सहित अन्य छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया।

माननीय राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट

प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल को आज पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में कुलपति श्री राम शंकर ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का माननीय राज्यपाल ने किया शुभारंभ

माननीय राजपाल श्री मंगू भाई पटेल ने आज शहडोल में पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। 

समारोह में संसदीय क्षेत्र शहडोल की सांसद श्रीमती हिमान्द्री सिंह, विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, कुलपति पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल प्रोफेसर राम शंकर, भारतीय  विदेश सेवा  के अधिकारी विनोद कुमार, कमिश्नर शहडोल संभाग छोटेलाल सिंह, एडीजीपी डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

=============================

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ