माननीय राज्यपाल का हेलीपैड पहुंचने पर किया गया आत्मीय स्वागत
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शुक्रवार 29 दिसम्बर 2023
DRMS NEWS शहडोल। मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के शहडोल जिले के प्रवास के दौरान आज जमुई हेलीपैड में पहुंचने पर विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, कुलपति पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय प्रोफेसर राम शंकर, कमिश्नर शहडोल संभाग छोटेलाल सिंह, डीआईजी सविता सुहाने, एडीजी डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ