उमरिया से शहडोल मार्ग का निर्माण तेजी से पूर्ण कराएं- कमिश्नर
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 गुरुवार 11 जनवरी 2024
DRMS NEWS शहडोल। कमिश्नर रीवा शहडोल संभाग गोपाल चन्द्र डाड ने उमरिया से शहडोल मार्ग का निर्माण तेजी से पूर्ण करने के निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उमरिया से शहडोल मार्ग के निर्माण की समय-सीमा पूर्ण हो गई है इसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।
कमिश्नर ने की विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उमरिया से शहडोल मार्ग का निर्माण प्रथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। कमिश्नर शहडेाल संभाग गोपाल चन्द्र डाड आज कमिश्नर कार्यालय शहडोल में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में निर्माण विभाग के अधिकारियेां को निर्देशित कर रहे थे।
सिकल सेल एनीमिया से बचाव के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए
बैठक में सिकल सेल एनीमिया से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिकल सेल एनीमिया से बचाव के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही सिकल सेल की बीमारी से बचने के लिए परिणाम मूलक प्रयास किए जाए।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना की जिले वार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्डों का वितरण पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के साथ किया जाए।
मांस-मछली के अवैध विक्रय पर करें सख्त कार्यवाही -कमिश्नर
बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के कार्याें की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि खुले में मास-मछली के अवैध विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यावाही की जाए और संभाग में सार्वजनिक स्थल के आस-पास और खुले में मांस-मछली के विक्रय को सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए।
बैठक में कमिश्नर ने सीएम राईज स्कूलों की निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम राईज स्कूलों को समय-सीमा में पूर्ण कराएं।
बैठक में कमिश्नर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अमृत सरोवर योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधामंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जीवन ज्योति येाजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पा, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मिलिन्द सिलारकर, उपायुक्त आदिवासी विकास श्रीमती ऊषा ठाकुर, संयुक्त संचालक कृषि जे.एस. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लाल, एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
======== DRMS NEWS समाचार में सबसे आगे ========
ग्राम बोचरो में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
DRMS NEWS शहडोल। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में आज जिले के ग्राम पंचायत बोचरो में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा आईईसी वैन का स्वागत फूलों मालाओं के साथ किया गया। यात्रा के दौरान लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया गया। एवं योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।
======== DRMS NEWS समाचार में सबसे आगे ========
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को किया गया लाभान्वित
DRMS NEWS शहडोल। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जिले के ग्राम पंचायत भटिगवां में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही आईईसी वैन को माधयम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
======== DRMS NEWS समाचार में सबसे आगे ========
ग्राम ढोलकू में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
DRMS NEWS शहडोल। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में आज जिले के ग्राम पंचायत ढोलकू में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा आईईसी वैन का स्वागत फूलों मालाओं के साथ किया गया। यात्रा के दौरान लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया गया। एवं योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।
======== DRMS NEWS समाचार में सबसे आगे ========
0 टिप्पणियाँ