
राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें- कलेक्टर
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शुक्रवार 19 जनवरी 2024
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जनपद पंचायत गोहपारू, जयसिंहगर एवं ब्यौहारी के सभागार में जिले में चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं एसएलआर राजस्व महा अभियान में खसरे में सुधार तथा नक्शा तरमीम के सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महाअभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करना, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करना तथा नक्शे पर तरमीम करना है, अभियान के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लंबित प्रकरणों में समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग की जाएगी तथा हितग्राहियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
राजस्व महाअभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा, सड़क मार्ग का किया निरीक्षण
उन्होने कहा कि राजस्व महा अभियान के दौरान लोगों से किसी भी प्रकार की शिकायत न आए और राजस्व प्रकरणोें का निराकण प्राथमिकता के साथ किया जाए।
उन्होंने कहा सभी एसडीएम अभियान के दौरान नक्शा तरमीम तथा खसरे में सुधार के सभी आवेदनों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। लंबित आवेदनों की सूची राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को उपलब्ध कराएं। कार्यालय में खसरे में सुधार के लिए आपरेटर तैनात करें। सभी ग्रामों में खसरे का वाचन सार्वजनिक स्थल में कराएं।
ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से मृतक भू स्वामियों की सूची प्राप्त कर उनका फौती नामांतरण कराएं। अविवादित बंटवारे के भी सभी प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज करके उनका निराकरण करें। अभियान के दौरान प्रतिदिन की प्रगति का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने ब्यौहारी सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह धुर्वें सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
अग्नीवीर वायुसेना की भर्ती 27 जनवरी से 06 फरवरी तक
DRMS NEWS शहडोल। संयुक्त कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक शहडोल, जिला सत्कार अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी सोहागपुर, डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ग, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि भारतीय वायुसेना में 27 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक अग्निवीर वायुसेना की भर्ती की जायेगी।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
ग्राम भन्नी में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
DRMS NEWS शहडोल। जिले के ग्राम पंचायत भन्नी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान स्थानीय ग्रामीणजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया। यात्रा के अन्तर्गत लगाये जा रहे शिविरों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का प्रचार एवं प्रधानमंत्री के सन्देश वेन के माध्यम से किया गया।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
राम जानकी मंदिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
DRMS NEWS शहडोल। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मंदिर परिसरों में आयोजित किये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत तहसील ब्यौहारी के वार्ड नं. 9, न्यू बरौंधा के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में विधायक ब्यौहारी शरद कोल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर में नगर पालिका अध्यक्ष ब्यौहारी कृष्ण गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ब्यौहारी, जन अभियान परिषद के सीएमसीएलडीपी मेंटर हीरालाल साहू एवं अन्य लोगों ने भी राम जानकी मंदिर परिसर में साफ-सफाई किया।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
जिला चिकित्सालय शहडोल में समुचित मात्रा में दवाईयां उपलब्ध
DRMS NEWS शहडोल। सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय शहडोल डॉ. जीएस परिहार ने बताया है कि कतिपय समाचार पत्रों में जिला चिकित्सालय शहडोल में बुखार, शुगर और दर्द की दवा नही होने और मरीजों द्वारा बाजार से खरीदने की मजबूरी शीर्षक से प्रकाशित किये है।
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय शहडोल ने बताया है कि जिला चिकित्सालय शहडोल में बुखार, शुगर, किडनी, जुकाम, सर्दी एवं दर्द की सभी दवाईयां उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय मे बुखार, सुगर, किडनी जुकाम एवं सर्दी से संबंधित सभी दवाए समुचित मात्रा में उपलब्ध है एवं जिला चिकित्सालय शहडोल में आने वाले मरीजों के उपचार हेतु निःशुल्क दवा का वितरण योजना के तहत दवा वितरण कक्ष से सभी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में दी जाती है।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दो मरीजों को आर्थिक सहायता एक लाख राशि स्वीकृत
DRMS NEWS शहडोल। विधायक ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से वार्ड नं. 1 ब्यौहारी निवासी वेदानक पाण्डेय पिता विनय कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती सुनैना शुक्ला पति लक्ष्मीनारायण शुक्ला निवासी देवरा तहसील जयसिंहनगर को उपचार हेतु 35-35 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
कलेक्टर ने किया मीथेन पाइप लाइन एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि तहसील जैतपुर के ग्राम कदमहा, गोडिनबुडा, नागिनटोला, बैरिहा, भोगडाटोला, घोरवे खरला, पड़खुरी, पाडखेर, अमलई, देवरी गिरवा एवं टेंघा, तहसील बुढार के ग्राम जल्लीटोला, जरवाही, कटकोना, पकरिया, साबो समदाटोला, सेमरा, बिरूहली चाका, चंगेरा, छांटा, नवाटोला, मरजाद, नौगई एवं खमरौध, तहसील गोहपारू के ग्राम अकला, गुुढा, भागा, देवरी एवं धनगंवा, तहसील सोहागपुर के अंतर्गत ग्राम छाता, हडहा, लालपुर, पिपरतरा, सोनवर्षा, नंदना, खेतौली, कंचनपुर, नवलपुर, सिंदुरी, पोंगरी, हर्री धुरवार, रायपुर, बड़खेरा एवं मैका मेें भूमिगत बिछाई गई है। उस क्षेत्र को रिलायंस इण्डस्ट्रीज द्वारा स्थान चिन्हित किये जाकर इंडीकेटर लगाये गये हैं।
संबंधित क्षेत्रों में रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड सी.बी.एम. प्रोजेक्ट मीथेन गैस से संबंधित संयंत्र स्थापित है, जिसमें मीथेन गैस ज्वलनशील पदार्थ है। इस लिए तहसील अंतर्गत ग्रामवार वर्णित क्षेत्रों annexure-5 को जनहित में सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाना उचित होगा।
पुलिस अधीक्षक, जिला शहडोल के द्वारा की गई अनुशंसा एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर विचार किया गया। रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड सी.बी. एमः परियोजना के तहत स्थापित संयंत्रों/पाइप लाइन annexure- 5 के मीथेन पाइप लाईन एरिया को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाना आवश्यक एवं उचित पाया जाता है।
कलेक्टर ने म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 25 अंतर्गत संरक्षित स्थान घोषित करने हेतु प्रावधानित, प्रत्यारोपित अधिकारों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, तहसील जैतपुर में स्थित रिलायं इण्डस्ट्रीज लिमिटेड सी.बी.एम. परियोजना के तहत स्थापित संयंत्रों, पाइप लाइन annexure- 5 के मीथेन पाइप लाईन एरिया। संरक्षित स्थान घोषित किया है।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
विधायक एवं कलेक्टर ने हितग्राहियों को वितरित किये हितलाभ
DRMS NEWS शहडोल। जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत खोह में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। विकसित यात्रा के दौरान विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने शासकीय योजनाओं से लाभाविंत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
ग्राम पंचायत खोह में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत विभाग अन्य शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल लगाकार जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ हितग्राहियों को दिया गया। साथ ही लोगों को आईसी वैन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
======== drms news समाचारों में सबसे आगे ========
0 टिप्पणियाँ