DRMS NEWS

DRMS NEWS

मानस भवन में "शहडोल स्वर’’ पुस्तक का विमोचन, सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

7 जनवरी 2024 को सोमदेवा साहित्यिक संस्थान एवं नर्मदा आवाहन समिति नर्मदापुरम के तत्वाधान में युवा महोत्सव का  आयोजन

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 बुधवार 3 जनवरी 2024

DRMS NEWS शहडोल।  सोमदेवा साहित्यिक संस्थान एवं नर्मदा आवाहन समिति नर्मदापुरम के तत्वाधान में युवा महोत्सव का आयोजन मानस भवन शहडोल में 7 जनवरी 2024 को सुबह 11  बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया है, जिसमें ‘’शहडोल स्वर’’ पुस्तक का विमोचन, सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 

सोमदेवा साहित्य संस्थान की संयोजक श्रीमती नलिनी तिवारी द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ कवि श्री निडर, कवि पवन सराठे प्रवल जी इटारसी, कवि भोले नेमा चंचल छिंदवाड़ा, कवि नर्मदा प्रसाद हिरयाले नर्मदापुरम, कवि कृष्ण कांत मूंदड़ा विदिशा, कवयित्री रंजना गौतम उमरिया, कवयित्री डॉ0 लीना सिंह परिहार सागर, कवियत्री प्रियंका गुप्ता ''प्रिया'' खरसिया  का शहडोल आगमन हो रहा है, जो कार्यक्रम में कविता पाठ करेंगे। 

साहित्य प्रेमियों से आग्रह किया गया है कि समय ध्यान रखते हुए मानस भवन शहडोल में 7 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ‘’शहडोल स्वर’’ पुस्तक का विमोचन, सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आनन्द लें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ