स्वीकृत कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं- अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल
संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 गुरुवार 4 जनवरी 2024
DRMS NEWS शहडोल। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी सचिव शहडोल संभाग अशोक वर्णवाल ने अधिकारियों को शासन द्वारा स्वीकृत कार्याें को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जन कल्याण के किसी भी कार्य में कोई गतिरोध नहीं आना चाहिए। उन्होने कहा है कि जन कल्याण के कार्योें में गतिरोध आने पर इसकी जानकारी से मुझे अवगत कराएं, मैं गतिरोध को दूर करने का प्रयास करूंगा।
जनमानस की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करायें
अपर मुख्य सचिव ने जनमानस की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी सचिव शहडोल संभाग अशोक वर्णवाल गुरुवार 4 जनवरी 2024 को कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
सांसद एवं विधायकों व नगर पालिका अध्यक्ष ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण सुझाव
बैठक में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि अनूपपुर जिले में करपा मार्ग कई वर्षों से निर्माणाधीन है। निर्माण एजेन्सी द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि करपा मार्ग का निर्माण तेजी से पूर्ण किया जाए।
केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण के लिए समुचित भूमि आबंटित की जाए
उन्होंने यह भी सुझाव दिये कि उमरिया जिले में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ, किन्तु वन विभाग की आपत्ति के कारण, निर्धारित स्थल पर केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण नहीं किया जा रहा है, इसके लिए समुचित भूमि आबंटित की जाए।
मरखी जलाशय का कार्य प्रारम्भ किया जाए
बैठक में विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने सुझाव दिया कि शहडोल जिले में मरखी जलाशय स्वीकृत है, किन्तु क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा जलाशय के निर्माण में गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है।
उन्होनें कहा कि मरखी जलाशय का कार्य प्रारम्भ किया जाए, जिस पर प्रभारी सचिव ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि मरखी जलाशय का कार्य प्रारम्भ किया जाए और तेजी से पूर्ण कराया जाए, जलाशय के कार्य में गतिरोध उत्पन्न करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
सोन नदी से शहडोल नगर तक पानी की आपूर्ति की योजना कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए
बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने सुझाव दिया कि शहडोल नगर में अभी सरफा डेम से पानी की सप्लाई हो रही है, किन्तु आगामी वर्षाें में शहडोल नगर की जनसंख्या बढ़ने के साथ शहडोल नगर की जल आपूर्ति प्रभावित होगी, इसके लिए सोन नदी से शहडोल नगर तक पानी की आपूर्ति की योजना बनाई गई थी, जिसका कार्य लम्बित है इस कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए, जिस पर प्रभारी सचिव ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
शासकीय प्रयोजन के लिए जनहित में भवनों का निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराई जाये
बैठक में विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने सुझाव दिए कि नगर परिषद खांड में जल संसाधन की भूमि होने के कारण शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है जिसके कारण नगर परिषद खांड क्षेत्र में निर्माण कार्य नहीं कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें ताकि जनहित के कार्यों के लिए भवनों का निर्माण कराया जा सके। जिस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए कलेक्टर के पास पर्याप्त शक्तियां है वह जनहित में कार्य करा सकते हैं।
चंदिया बाई पास को फोर लाईन बनाया जाए तथा वहां डिवाइडर का भी निर्माण किया जाए
बैठक में विधायक शिवनाराण सिंह ने सुझाव दिए कि चंदिया बाई पास को फोर लाईन बनाया जाए तथा वहां डिवाइडर का भी निर्माण किया जाए ताकि लोगों को आवगमन में सुविधा मिल सके।
शहडोल नगर की सुविधाओं में विस्तार आवश्यक
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल घनश्याम जायसवाल ने भी शहडोल नगर की सुविधाओं में विस्तार के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ट, कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया श्रीमती इला तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ट शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल राजेश जैन ने आवश्यक सुझाव दिए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, डीन मेडिकल कॉलेज मिलिंद सिलारकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
8 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होंगे दिव्यांग शिविर
DRMS NEWS शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल, धनपुरी, बुढार, बकहो, जयसिंहनगर, ब्यौहारी एवं खांड को पत्र जारी कर कहा है कि दिव्यांग व्यक्तियों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं सुगम्य केन प्रदान हेतु दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जाए।
जारी पत्र के अनुसार जनपद पंचायत ब्यौहारी में 8 जनवरी को, जनपद पंचायत जयसिंहनगर में 9 जनवरी को, जनपद पंचायत गोहपारू में 10 जनवरी को, जनपद पंचायत सोहागपुर में 11 जनवरी को एवं जनपद पंचायत बुढ़ार में 12 जनवरी को दिव्यांग शिविर आयोजित किये जाएंगे।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
0 टिप्पणियाँ