DRMS NEWS

DRMS NEWS

05 जनवरी 2024 को राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

आशापुरा (खंडवा)  के आगे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक घायल  

संपादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह DRMS NEWS 896263793 शुक्रवार 5 जनवरी 2024

DRMS NEWS खंडवा। थाना हरसूद के अंतर्गत आशापुरा के आगे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से घायल हुए चालक को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर हरसूद अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

<><><><><><><><><><><><><><><>

ग्राम डालची (उज्जैन) में मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 40 वर्षीय व्यक्ति घायल 

DRMS NEWS उज्जैन । थाना माँकडोन के अंतर्गत डालची गाँव मे मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल उज्जैन जिले के माँकडोन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए 40 वर्षीय व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर माँकडोन अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

<><><><><><><><><><><><><><><>

थाना बजाग (डिंडोरी) के नीम टोला तिराहे के पास दो मोटर साईकिल आपस में टकराई 02 घायल  

DRMS NEWS डिंडोरी (म.प्र.)। थाना बजाग के अंतर्गत नीम टोला तिराहे के पास दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर तत्काल डिंडोरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल आपस में टकराई 02 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर बजाग अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

<><><><><><><><><><><><><><><>

थाना महाराजपुर (मंडला) के मोहन टोला में रोड पर बाईक से गिरकर गंभीर रूप से दो जख्मी  

DRMS NEWS मंडला। थाना महाराजपुर के अंतर्गत मोहन टोला मेन रोड पर बाईक से गिरकर दो व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को  सूचना मिलने पर तत्काल मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बाईक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए दो व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय मंडला मे भर्ती करवाया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

<><><><><><><><><><><><><><><>

अज्ञातकारणों से आत्महत्या के उद्देश्य से एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का किया सेवन 

DRMS NEWS नीमच। थाना मनासा के अंतर्गत अज्ञात कारणों से आत्महत्या के उद्देश्य से एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना मिलने पर पर तत्काल नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञातकारणों से आत्महत्या के उद्देश्य से जहरीले पदार्थ से पीड़ित व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर मनासा अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहाँ पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

<><><><><><><><><><><><><><><>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ