DRMS NEWS

DRMS NEWS

गोपालगंज क्षेत्र में राजघाट डैम के पास देर रात 03 बजे घर का रास्ता भटकी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला


कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS सागर थाना गोपालगंज क्षेत्र में राजघाट डैम के पास एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला मिली है जो घर का रास्ता भटक गयी है, जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को रात्रि 03 बजे पुलिस सहायता  आवश्यकता की सूचना मिली जिस पर तत्काल गोपालगंज थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

वृद्ध महिला की सहायक बनी डायल 100 सेवा

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दीपक जैन एवं पायलेट लक्ष्मी नारायण रैकवार ने घटना स्थल पर पहुँचकर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को संरक्षण में लिया, बुजुर्ग महिला से जानकारी लेने पर बुजुर्ग ने अगरा गाँव बताया। बुजुर्ग महिला को एफ़ आर व्ही वाहन से लेकर अगरा गाँव पहुँचे, जहाँपर  बुजुर्ग महिला के परिजन मिले। 

बुजुर्ग महिला द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया। देर रात सकुशल घर तक लाकर मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा एवं पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ