DRMS NEWS

DRMS NEWS

कसरावद क्षेत्र में बड़ी गांव भीलट देव मंदिर के पास कार और मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से दो घायल

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS खरगौन थाना कसरावद क्षेत्र में बड़ी गाँव भीलट देव मंदिर के पास कार और मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को पुलिस सहायता आवश्यकता की सूचना मिलने पर तत्काल कसरावद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक अमर सिंह सोलंकी एवं पायलेट महेश साल्वे ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कार और मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गए थे। डायल 112/100 जवानों ने घायलों को एफ़आरव्ही वाहन से ले जाकर कसरावद अस्पताल मे भर्ती करवाया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ