
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
DRMS NEWS शहडोल। थाना बुढ़ार अंतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सरईकांपा में रहने वाली गीता महरा नामक महिला घर के सामने गांजा की पुड़िया बनाकर बेच रही है।
सूचना पर थाना प्रभारी संजय जायसवाल, सउनि हरिकिशोर जाटव, म0प्र0आर0 सरिता राठौर, आर. लखन पाटले, आर. दलबीर बुढ़ार पुलिस की एक टीम तत्काल घटना स्थल पर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पहुंची। मुखबिर के बताये अनुसार एक महिला प्लास्टिक की पन्नी रखे बैठी थी।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गीता महरा पति राजकुमार महरा उम्र 30 वर्ष बताया। महिला पुलिसकर्मी द्वारा उक्त संदिग्ध महिला की तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से 810 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक मोबाईल एवं नगदी 3,200 रूपये बरामद किया गया।
पूछताछ में उक्त महिला ने बताया कि उसने एवं उसके पति राजकुमार महरा ने मण्डल पटेल नामक व्यक्ति से उक्त गांजा बेचने हेतु खरीदे थे। पुलिस ने उक्त 810 ग्राम गांजा, एक मोबाईल एवं नगदी 3200 रूपये जप्त कर तीनों आरोपियों क्रमशः गीता महरा, राजकुमार महरा एवं मण्डल पटेल के विरूद्ध NdpSAct के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 21 चालानों में 7,100/- रूपये समंस शुल्क वसूले
DRMS NEWS शहडोल। जिले की पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालाने वाले, बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों एवं अन्य के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत 21 चालानों में 7,100/- रूपये समंस शुल्क वसूल किया गया और निरंतर आगे यह कार्यवाही जारी है। पुलिस द्वारा संबंधितों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए नियमों का पालन करने हेतु कड़ाई पूर्वक निर्देशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ