DRMS NEWS

DRMS NEWS

विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 स्थानों पर से जब्त की गई 62 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही कर 13 स्थानों पर दबिश देकर कुल 62 लीटर अवैध कच्ची महुआ एवं 40 पाव देशी शराब कीमती- 9,370 रु. की जप्त की गई।

पुलिस ने डीआरएम न्यूज को बताया कि थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत 02 स्थानों पर से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1,200 रु., थाना देवलोंद अंतर्गत 02 स्थानों पर से 30 पाव देशी शराब कुल कीमती 2,070 रु., थाना गोहपारु क्षेत्र में 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रु., थाना सोहागपुर अंतर्गत 10 पाव देशी शराब कुल कीमती 500 रु., थाना जयसिंहनगर क्षेत्र में  02 स्थानों पर से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1,800 रु., थाना पपौंध अंतर्गत 03 स्थानों पर से, 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2,000 रु., थाना सिंहपुर क्षेत्रांतर्गत, 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रु., थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रु. इस प्रकार कुल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 13 स्थानों पर से 62 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 40 पाव देशी शराब कुल कीमती- 9,370 रु.  जप्त शराब की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ