
अनूपपुर। भगवान श्रीगणेश उत्सव के मौके पर श्रीसिद्धि विनायक गणेश उत्सव समित चेतना नगर अनूपपुर द्वारा शनिवार को रक्त दान शिविर आयोजित कर 14 यूनिट रक्त दान कर गणेश उत्सव समिति ने मिसाल कायम की है।
अनूपपुर नगर के चेतनानगर में शनिवार को अनोखी पहल करते हुए श्रीसिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने जिला चिकित्सा लय अनूपपुर की मदद से रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में समिति सदस्यों के अलावा महिलाओं एवं वार्डवासियों ने बढ़- चढ़कर रक्तदान किया।
समिति सदस्यों का मानना है कि इस पुण्य कार्य से जरूरतमंदों को जिंदगी देने का काम होगा। साथ ही इससे उन्हें सुखद अनुभव मिलेगा। समिति ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा अनोखी पहल करने के प्रयास के तहत यह रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 14 यूनिट रक्त जमा हुआ है। रक्तदाताओं को डॉ.एस.सी.राय ने प्रमाण पत्र दिया।
रक्तदान करने वालों में सत्यव्रत, कनुप्रिया केसरवानी, संदीप गुप्ता, प्रवेश सिंह, श्रेयांश केसरवानी, दीपक गुप्ता, प्रांशुल गुप्ता, देवराज सिंह, अमर बंजारा, मनोज विश्वकर्मा, रतन लाल वर्मा, संदीप गुप्ता, विकाश पटेल, सानू अग्रवाल सहित अन्यश शामिल रहें।
0 टिप्पणियाँ