
अनूपपुर। कलेक्टर अनुपपुर को सड़क दुर्घटनाओं से गौ वंश की मृत्यु के बढ़ते तादात पर कार्यवाही किए जाने एवं सड़कों में बैठे पशुओं को गौशाला में स्थानांतरित किए जाने के संबंध में शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर अनूपपुर (म.प्र.) ने पत्र सौंपा हैं और प्रतिलिपि मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को प्रेषित किया है।
पत्र में उल्लेखित है कि आए दिन अनूपपुर जिले के सड़कों में गौवंशीय पशु दुर्घटनाग्रस्त होकर अपंग हो रहे हैं और मृत्यु को प्राप्त हो रहें हैं। सड़कों पर हो रहे इन वीभत्स दुर्घटनाओं का जिम्मेदार शासन प्रशासन और नागरिक भी है इस संबंध में साग्रह कहा गया है कि 1. सर्वाधिक दुर्घटनाएं बड़े वाहनों के अनियंत्रित गति व अनियंत्रित संचालन से हो रही है इसलिए इन पर अंकुश लगाने के लिए यातायात एवं परिवहन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने की कृपा हो ताकि ओवरलोडेड भारी वाहनों पर अंकुश लगाया जा सके l
2. पशुओं के साथ सर्वाधिक दुर्घटनाएं उनके रोड पर बैठने के कारण होती है जिस पर नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत द्वारा रोड में बैठे उन पशुओं को हटाने के लिए धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर ने कलेक्टर से मांग की है कि सड़कों पर बैठने वाले पशुओं को सड़क से हटाने के लिए नगर पालिकाओं, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों की जवाब दे ही तय करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए।
3. मध्य प्रदेश शासन द्वारा गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन के उद्देश्य से गौशालाओं का निर्माण कराया जा चुका है किंतु इन गौशालाओं के माध्यम से सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है इसलिए यह आवश्यक है की इन गौशालाओं में पशुओं के रखरखाव,पालन पोषण की समुचित व्यवस्था बनाकर इन्हें जीवंत बनाया जाए ।
4. सभी तरह की आवारा पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए एवं दुर्घटनाग्रस्त पशुओं की समुचित चिकित्सा अवस्था दिए जाने के लिए उन्हें गौशालाओं तक पहुंचाने की जवाब देही पशु चिकित्सा विभाग के लिए सुनिश्चित किया जाए।
5. पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं पर लगाए गए टैग के आधार पर आवारा एवं दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के मालिकों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित हो l
शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा विगत दो महीनों में अनूपपुर जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में 60 से 70 दुर्घटनाग्रस्त पशुओं का प्राथमिक उपचार कर सहायता प्रदान की गई है।
प्रतिदिन हो रहे इन वीभत्स दुर्घटनाओं से व्यथित होकर आपकी सेवा में आवश्यक कार्यवाही व दिशा-निर्देश के लिए यह आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है और आशा है आप सदभावना पूर्वक अतिशीघ्र कार्यवाही करेंगे।
0 टिप्पणियाँ