DRMS NEWS

DRMS NEWS

खरीफ विपणन हेतु किसानों का पंजीयन कार्य 19 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोलजिला आपूर्ति नियंत्रक ने जानकारी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत समर्थन मूल्य में धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन का कार्य दिनांक 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2024 तक किया जाना है। समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय हेतु इच्छुक किसान निर्धारित समयावधि में अपना किसान पंजीयन,  पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से करा सकते हैं।

उन्होनें बताया कि पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था  हेतु ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एम.पी. किसान एप पर पंजीयन करा सकते हैं तथा पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था हेतु एम. पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र, एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन करा सकते हैं। 

इसके साथ ही उन्होनें  बताया कि समिति स्तर पर निः शुल्क किसान पंजीयन हेतु 39 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है, जिसमें तहसील सोहागपुर में 06 पंजीयन केन्द्र सोहागपुर, छतबई, मझगवां, सामतपुर, सिंहपुर व जमुई में, तहसील बुडार में 02 पंजीयन केन्द्र बुढार व धनपुरी में, तहसील जैतपुर में 06 पंजीयन केन्द्र केशवाही, झीकबिजुरी, गिरवा (बलबहरा), रसमोहनी, जैतपुर व चन्नौडी में, तहसील गोहपारू में 06 पंजीयन केन्द्र गोहपारू, दियापीपर, खन्नौधी, पलसउ, लफदा (देवरी) व चुहिरी में, तहसील जयसिंहनगर में 08 पंजीयन केन्द्र जयसिंहनगर, ठेंगरहा, अमझोर, बनसुकली, करकी, सन्नौसी, सीधी व टिकी में तथा तहसील ब्यौहारी में 11 पंजीयन केन्द्र ब्यौहारी, पपरेडी, भन्नी, चचाई, खैरा, देवगांव (खड्ढा), जनकपुर, पपौड़ (तिखवा), पपौंध, सुखाड़ व रम्पुरवा में स्थापित किये गये है।

सिक्मी/बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसानों के लिए पंजीयन सुविधा केवल समिति स्तरीय पंजीयन केन्द्रों में की गई है।

किसानों को पंजीयन हेतु भूमि का दस्तावेज (खसरा/बी-1), किसान का आधार नंबर, मोबाईल नंबर, समग्र आईडी, बैंक खाता नंबर (जो आधार नंबर से लिंक हो) आदि दस्तावेजों की प्रतियां किसान पंजीयन केन्द्र उपलब्ध कराने के पश्चात ही किसान पंजीयन किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ