DRMS NEWS

DRMS NEWS

नगर में आयुष्मान भारत योजना की 6 वीं वर्षगांठ मनाई गई, यह योजना 23 सितम्बर 2018 को हुआ था शुभारंभ

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महात्वांकाक्षी आयुष्मान भारत योजना की आज 6 वीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाई गई। नगर की आयुष्मान कार्ड बनाने वाली अधिकृत संस्था सर्च इन्फोटेक द्वारा गौरवपथ मोतीनगर स्थित सहस्त्रबाहु चाय हाउस में आयोजित की गई। 

इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना से अधिकृत बालाघाट एवं उसके आसपास के प्रमुख स्थानों के अस्पतालों की सूची, उनके मोबाईल नंबर एवं उनमें होने वाले उपचार की जानकारी की सूची उपलब्ध  कराई गई। यह सितम्बर 2024 अपडेटेड सूची हार्डकॉपी अथवा पीडीएफ फारमेट में नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है। 

वर्षगांठ समारोह के अवसर लोगों ने चाय पर स्वल्पहार के दौरान नगर के विकास में संदर्भ में विस्तृत चर्चा की और विशेष तौर से सीनियर सिटीजन जो 70 से अधिक आयु के है उन्हें  इस योजना में सम्मलित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस योजना में 70 से अधिक वृद्ध लोगों के आयुष्मान कार्ड अगले माह से प्रारंभ होना है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह, समाज सेवी एवं सक्रिय भाजपा सदस्य राकेश सिंह बैस, जगदीश ताम्रकार, नूतन ताम्रकार, अभिषेक, विवेक, राजेश बैस, राकेश वर्मा ‘ताम्रकार’ ओम प्रकाश मूलचंदानी, अभय जैन, कुंबरलाल साकुरे आदि के अलावा अनेक वार्ड क्रमांक 25 के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ