DRMS NEWS

DRMS NEWS

गहोई महिला मंडल द्वारा कृष्ण गोपाल गौशाला में सेवा कार्य


कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल पितृ पक्ष के विशेष अवसर पर गहोई महिला मंडल द्वारा विचारपुर कृष्ण गोपाल गौशाला में जाकर सेवा कार्य किया गया, वहां पहुंचकर बहनों ने हरि घास  चारा चुनी गुड़ चना रोटी ब्रेड आदि खाद्य सामग्री एवं नगद राशि  गौशाला में समर्पित किया। 

हिंदू संस्कृति में पितृपक्ष के अवसर पर सभी कुछ ना कुछ समाज सेवा का सेवा कार्य करना चाहते हैं और गौ माता, का तो हिंदू धर्म में विशेष महत्व है सदैव पूजनीय है इसी सोच के साथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती बबीता मोर द्वारा गौशाला में सेवा कार्य का निर्णय लिया गया। 

इस अवसर पर उनके साथ श्रीमती उर्मिला कटारे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं संरक्षक सुधा कटारे, मंजू झुढेले, कविता कटारे, रश्मि खरिया, विनीता पिपर सानिया, दीपा पिपर सानिया, तृप्ति सेठ, रुचि मरेले, बबीता कटारे, दिव्या कटारे, अर्चना कटारे, नूतन बड़ेरिया, आदि सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने गौशाला का भ्रमण किया अपने हाथ से गायों को गुड़ चना रोटी सब खिलाया सेवादारों द्वारा गायों की सेवा देखकर मन प्रफुल्लित हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ