DRMS NEWS

DRMS NEWS

बैगा महिला की पट्टे की जमीन को षडयंत्र पूर्वक बेचने का मामला कमिश्नर के जनसुनवाई के दौरान प्रकाश में आया

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल।  कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला ने 10 सितम्बर 2024 को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम पंचायत गोरतरा की गुल्ली बैगा एवं एक अन्य बैगा महिला ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि उन्हें वन अधिकार अधिनियम के तहत एफआरए के पट्टे दिए गए थे। 

ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उनकी भूमि को चोरी से बेच दिया गया है, गुल्ली बैगा एवं अन्य बैगा महिला ने कमिश्नर से उनके पट्टे की जमीन को षडयंत्र पूर्वक बेचने की सम्पूर्ण कार्यवाही की जांच करने की बात कही। जिस पर कमिश्नर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

बेसहारा विधवा महिला ने आर्थिक सहायता दिलाने की लगाई गुहार 

ग्राम पंचायत जोधपुर की रेखा कोल ने कमिश्नर  को बताया कि 26 फरवरी 2022 को सड़क दुर्घटना में मेरे पति स्वर्गीय नरेश कोल का आकस्मिक निधन हो गया है। 

मेरे पति मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। पति के आकस्मिक निधन के कारण मेरे पास जीविकोपार्जन के लिए कोई साधन नहीं है। रेखा बाई कोल ने कमिश्नर से आर्थिक सहायता मुहैया कराने की बात कही। 

जिस पर कमिश्नर ने रेखा बाई कोल से विस्तृत चर्चा की तथा निर्देश दिए कि रेखा बाई कोल को सड़क दुर्घटना परिपत्र के प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए। 

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा एवं पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही आर्थिक सहायता का भी लाभ मुहैया कराया जाए। 

कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि रेखा बाई कोल को नि:शुल्क राशन व्यवस्था योजना का भी लाभ दिलाया जाए तथा शासन द्वारा जनजातीय वर्ग के लोगों के लिए संचालित योजना का लाभ भी दिलाया जाए। 

पीएम आवास के हितग्राही को दूसरी किस्त  जारी नहीं होने से आशियाना अधूरा 

जनसुनवाई में वार्ड नंबर 3/4 सोहागपुर जिला शहडोल निवासी सविता तिवारी ने आवेदन देकर बताया कि मेरे नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था, जिसकी प्रथम किस्त मुझे प्राप्त हो गई है तथा प्रथम किस्त के अनुसार मैंने मकान भी तैयार कर लिया है। 

उनका कहना था कि मुझे मेरे मकान को पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए दूसरी किस्त भी जारी कराई जाए। जिस पर कमिश्नर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए मामले की जांच कर प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त का जारी करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कमिश्नर द्वारा अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई । 

. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .

महिला कर्मचारियों के साथ करें आदर्श व्यवहार- कमिश्नर

DRMS NEWS शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला ने शहडोल संभाग के सभी शासकीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी कार्यालय में अधीनस्थ महिला कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ आदर्श व्यवहार करें। 

कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासकीय कार्यालयों में पदस्थ महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आदर्श व्यवहार होना चाहिए तथा कार्यालयों में महिला कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कार्य करने के लिए आर्दश वातावरण मिलना चाहिए।  कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी विभागीय अधिकारियेां को निर्देश दिए हैं कि महिला अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें प्रमाणित पाए जाने पर ऐसे अधिकारियों के साथ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ