कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
DRMS NEWS शहडोल। जिला डाइट परिसर से जबलपुर में राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी सत्र 2023--2024 आयोजन में सहभागिता निभाने जा रही टीम की बस को जेडी सहदेव सिंह मेरावी, एसी आनंद राय सिन्हा, डीईओ फूल सिंह मरपाची, डाइट प्राचार्य रमाशंकर गौतम, डीपीसी अमरनाथ सिंह ने राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन जबलपुर के लिए जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर भारत माता की जयकारा के साथ दोपहर 2.10 P बजे किया रवाना।
बताया गया है कि राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी सत्र 2023--2024 शहडोल संभाग की 28 प्रतिभागियों, 05 मार्गदर्शक शिक्षक एवं डाइट से नोडल डा. अनामिका मिश्रा की टीम जबलपुर हेतु डाइट शहडोल परिसर से रवाना हुई।
इस अवसर पर सहायक संचालक संजय पाण्डेय डाइट के अकादमिक स्टाफ अनिल श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र तिवारी, सुमाराय, केदार मिश्र, अनिल पटेल और जिला शिक्षा केंद्र के स्टाफ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ