DRMS NEWS

DRMS NEWS

प्रसव के तुरन्त बाद नवजात शिशु को मिले सामान्य एवं आकस्मिक सुविधा- सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा


कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल। बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल डॉ. राजेश मिश्रा की उपस्थिति में दो दिवसीय केयर ऑफ न्यूबोर्न प्रशिक्षक शुभारम्भ किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि यदि समय पर प्रसव के तुरंत बाद नवजात शिशु को सामान्य एवं आकस्मिक सुविधा मिल जाए तो नवजात को बचाया जा सकेगा, और यह प्रशिक्षण लेबर रूम में कार्यरत चिकिसकों एवं नर्सिग ऑफिसर की इस संबंध में दक्षता बढ़ाने में मदद करेगा। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीन डॉ.जी.बी. रामटेके बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज  ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशुओं की सामान्य एवं आवश्यकता होने पर आकस्मिक देखभाल के सही तरीके से की जाए तो और उनमें होने वाले हृदय समेत अन्य गंभीर रोगों की पहिचान आसानी से की जा सकती है।  

नवजात शिशुओं में जन्मजात होने वाली ह्रदय संबंधित विकृति की पहिचान और उचित उपचार हेतु उचित स्थान पर भेजने के संबंध में बड़े ही सरल तरीके से बिस्तार में बताया तथा उनके द्वारा बताया गया कि भविष्य में इस तरह के होने वाले प्रशिक्षणों से प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं नर्सिंग ऑफिसर द्वारा नवजात शिशुओं की प्रसव के समय होने वाली मृत्यु से बचाया जा सकेगा। 

दो दिवसीय केयर ऑफ न्यूबोर्न प्रशिक्षण का किया गया आयोजन 

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एच.पी. सिंह (पूर्व शिशु रोग विभाग अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज रीवा, डॉ. उमेश नामदेव (सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. निशांत प्रभाकर (विभाग अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज, शहडोल) डॉ. स्वेतलीना (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शिशु रोग विभाग, मेडिकल कॉलेज, शहडोल) द्वारा जिले के विभिन्न प्रसव केंद्रों एवं नवजात शिशुओं के उपचार हेतु उपलब्ध विभिन्न इकाइयों (एन.आई.सी.यू., एस.एन.सी. यू. एवं एन.बी.एस.यू) पर कार्यरत चिकिसकों एवं नर्सिग ऑफिसर को, प्रशिक्षण के अलग अलग माध्यमों का प्रयोग करते हुए कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण में प्रसव के तुरंत बाद नवजात शिशु की सामान्य देखभाल एवं आवश्यकता होने आकस्मिक देखभाल (पुनर्जीवन के चरण), स्तनपान का महत्व माता देखभाल के बारे में बिस्तार से बताया गया ।   

कार्यक्रम के दौरान डॉ साबिर खान अस्पताल प्रबंधक एवं इंडिया हेल्थ एवं एक्शन ट्रस्ट की राज्य एवं जिला स्तरीय टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी  सहित अन्य डाक्टरर्स भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ