DRMS NEWS

DRMS NEWS

नगर की सड़कों पर आवारा जानवरों की धमाचौकड़ी दूर करने निराश्रित मवेशियों को भिजवाया गया गौशाला

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल। नगर पालिका परिषद शहडोल द्वारा लगातार सघन अभियान चलाते हुए नगर की सड़कों पर आवारा जानवरों की धमाचौकड़ी दूर दूर करने और आकस्मिक दुर्घटना से बचाव हेतु तथा आवागमन सुगम सरल बनाने के उद्देश्य से  नगर पालिका परिषद शहडोल के अमले ने सोमवार को कॉउ केचर द्वारा शहडोल नगर में निराश्रित मवेशियों को  गौशाला भिजवाया गया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं आदेशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल अक्षत बुंदेला के निर्देशन में शहडोल नगर पालिका अंतर्गत सड़कों में आवारा घूम रहे निराश्रित मवेशियों को प्राथमिकता के साथ गौशालाओं में भिजवाया जा रहा है और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी है।

जानकारों की माने तो आवाश्यकता इस बात की है कि नगर के सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों पर जहां पर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है, यहां पर कॉउ केचर के माध्यम से मवेशियों को गौशाला भेजने की आवश्यकता है। सब्जी मंडी में तो जानवरों के धमाचौकड़ी की वजह से कई दुर्घटना हो चुकी है।

कई बार तो आसपास के पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं को खुला छोड़ देते जो कि जोकि सब्जी मंडी सहित नगर के कई स्थानों में सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाते देखा जा सकता है जिससे दुर्घटना की संभावना के साथ ही आवागमन बाधित होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ