DRMS NEWS

DRMS NEWS

शत प्रतिशत किसानों का करें पंजीयन-कलेक्टर

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने 19 सितंबर 2024 को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में किसानेां के विक्रय पंजीयन हेतु जिले की बैंक सखियों की बैठक ली।

बैठक में कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने बैंक सखियों से कहा कि जिले के किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों का पंजीयन होने से किसान सीधे शासकीय खरीदी केन्द्र में अपना अनाज उचित मूल्य में विक्रय कर सकते हैं। उन्हे किसी अन्य व्यापारियों को कम मूल्य में अनाज विक्रय करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

कलेक्टर ने किसानों के विक्रय पंजीयन हेतु लिया बैंक सखियों की बैठक

उन्होंने कहा कि जिले की बैंक सखियां अपने अपने कार्य क्षेत्र में किसानों से मिले एवं किसानों को पंजीयन के लाभ के बारें में बताएं तथा उनका पंजीयन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन करना है, जिससे किसानों का इसका लाभ मिल सके। पंजीयन के समय किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो संबंधित पटवारी, तहसील कार्यालय एवं कियोस्क संेटरों से संपर्क स्थापित कर समस्या का निदान कर पंजीयन कार्य करें।

इस दौरान बैंक सखियों को किसान एप्प की जानकारी दी गई तथा किसान एप्प डाउनलोड कराकर किसानों का पंजीयन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर अंजली, जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल, आजीविका मिशन से विष्णुकांत विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में बैंक सखी  उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ