DRMS NEWS

DRMS NEWS

जिला प्रबंधक दल की बैठक आयोजित

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

DRMS NEWS शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला प्रबंधक दल की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डीईआईसी और जिला मेंडिकल कॉलेज, चिकित्सालय के समीप स्थान पर डीडीआरसी के स्थान का चयन, पंजीकृत क्रियान्वयन एजेंसियों का चयन, श्रमशक्ति का चयन, तैनाती और उनकी नियुक्ति की शर्तों को अंतिम रूप देना, डीडीआरसी की गतिविधियों की मॉनीटरिंग, समन्वय, दिव्यांगजनों के पुनर्वास से संबंधित जिलों में अन्य गतिविधियों के साथ कनवर्जेन्स, डीडीआरसी की सम्पत्ति और विभाग की एडिप योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई सामग्री की सुरक्षा जैसे अन्य विषयों पर चर्चा की गई। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर.अंजली, सहायक आयुक्त विकास आनंद राय सिन्हा, उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री प्रज्ञा मरावी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ