
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
DRMS NEWS शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला एवं कलेक्टर डाक्टर केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देश में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.डी. कंवर एवं प्राचार्य उमेश श्रीवास्तव द्वारा आज शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में छात्राओं को कृमिनाशक एलबेन्डाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का शुभारंभ किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज द्विवेदी ने बताया कि जिले में 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को कृमिनाशक एल्बेन्डाजोल की गोली सभी शासकीय, अशासकीय, आदिवासी आश्रम, निजी स्कूल, अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्र शासित शालाओं, मदरसों, स्थानीय निकायों की शालाओ व ऑगनबाड़ी की शालाओं तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत संचालित चाईल्ड केयर इंस्टीटयूट में खिलाया जा रहा है।
आँगनबाड़ी में आने वाले बच्चों तथा 01 से 05 वर्ष तक के बच्चों को एवं 20-49 वर्ष तक की प्रजनन कालिक महिलाओं को खिलाया जावेगा। इसका उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त कर उनका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास किया जाना है, जिससे उनके पोषण स्तर को सुधारा जा सके।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया जा रहा है तथा कृमि से संक्रमण मुक्त होने के लिए गोली के साथ-साथ सभी बच्चों को महत्वपूर्ण व्यवहार भी अपनाना होगा।
संक्रमण से बचाव के लिए नाखून साफ और छोटे रखे, हमेशा साफ पानी पिये, खाने को ढक कर रखे, साफ पानी फल सब्जिया धोयें, खुले में शौच न करें, घर के आसपास सफाई रखे, अपने हाथ साबुन से धोंये विशेष कर खाने से पहले और शौच के बाद यह दैनिक व्यवहार में लाना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों सहित स्वास्थ्य विभाग के संतोष सिंह उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ