DRMS NEWS

DRMS NEWS

शासकीय कन्या शिक्षा परिषद कंचनपुर में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news)  जिला कार्यक्रम अधिकारी  मनोज  लारोकर के मार्गदर्शन में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत 30 नवंबर 2024 को शासकीय कन्या शिक्षा परिषद कंचनपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दागना प्रथा रोकथाम हेतु जानकारी दी गई तथा वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से भी जागरूक किया गया। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा एवं उनसे जुड़ी सावधानियां से भी अवगत कराया गया। 

कार्यक्रम में निर्धारित विषय कानूनी जागरूकता अभियान अंतर्गत  संवाद कार्यशाला का आयोजन शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सोहागपुर (कंचनपुर) जिला शहडोल (म.प्र.) में किया गया। इस अवसर पर परिसर की समस्त बालिकाओं व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की भागीदारी रही ।  विषय विशेषज्ञ/ वक्‍ता  के रूप में अखिलेश मिश्रा सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास जिला शहडोल, आनंद अग्रवाल, परियोजना अधिकारी, म.बा.वि. सोहागपुर, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ आनंद अग्रवाल परियोजना अधिकारी द्वारा  किया गया। समस्त बालिकाओं को शासन द्वारा संचालित म.बा.वि. विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई तथा समाज में पुराने जमाने से चल रहे कुरीति दगना प्रथा जिनसे होने वाली गंभीर घटनाएं, व रोकथाम के विषय में मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों को दगना प्रथा रोकथाम हेतु वीडियो क्लिप में एक कहानी के माध्यम से जानकारियां प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अगले चरण में अखिलेश मिश्रा सहायक संचालक म.बा.वि. विभाग द्वारा बालिकाओं को POCSO ACT अंतर्गत होने वाली जघन्य अपराध व बच्चों के हित में शासन द्वारा जारी किए गए कानूनी दंडात्मक कार्रवाई से अवगत कराया गया तथा टोल फ्री नं. 1098, 181 के बारे में बताया गया। 

बच्चों को सरल भाषा में समझाने के लिए वीडियो क्लिप के माध्यम से लघु फिल्म *कोमल* दिखाया गया और बताया गया कि गंभीर परिस्थितियों में किस प्रकार से बच्चे सुरक्षित रह सकते हैं।कानूनी जागरूकता अंतर्गत साइबर सुरक्षा एवं उनसे जुड़ी सावधानियों से अवगत कराया, पीसीपीएनडीटी के तहत् कन्या भ्रुण हत्या प्रतिषेध अधिनियम,की विस्तृत जानकारियां दी गई। 

कार्यक्रम के अंत में आनंद अग्रवाल, परियोजना अधिकारी सोहागपुर द्वारा समाज में चल रहे सामाजिक कुरीति बाल विवाह निषेध अधिनियम व उनसे मिलने कानूनी कार्यवाही की जानकारी देते हुए बाल विवाह न होने देने का शपथ दिलाया गया। 

कार्यक्रम आयोजन में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सोहागपुर (कंचनपुर), जिला शहडोल (म.प्र.) शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। वन स्टॉप सेन्टर से सपना पाण्डेय काउंसलर भानुप्रिया केसवर्कर व कुंदन विश्वकर्मा आईटीवर्कर उपस्थित रहे।

इसी प्रकार  उप नगरीय क्षेत्र परियोजना कार्यालय ब्यौहारी में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा  के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा,घरेलू हिंसा अधिनियम, महिला अधिकारों व साइबर सुरक्षा की जानकारी से अवगत कराया गया।

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय प्रातः 9 बजे से होंगी संचालित

शहडोल (drms news) तापमान में कमी एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक प्रथम पाली में संचालित समस्त विद्यालयों को प्रातः 9:00 बजे से संचालित किया जाएगा। 

सभी विद्यालय के लिए जारी आदेश में समय परिवर्तन 2 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक प्रातः 9:00 बजे से संचालित करने का आदेश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ