DRMS NEWS

DRMS NEWS

ए0डी0आर0 सेंटर जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु विभिन्न ग्रामों से आए सरपंच/सचिव के साथ समीक्षा बैठक आयोजित


कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news) म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं श्री सुभाष सोलंकी विशेष न्यायाधीश की अध्यक्षता में ए0डी0आर0 सेंटर जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु विभिन्न ग्रामों से आए सरपंच/सचिव के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में विशेष न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में चेक बाउंस, श्रम संबंधी वाद , विद्युत एवं जलकर से संबंधित मामले तथा सभी प्रकार के शमनीय  प्रकृति के आपराधिक मामलों का निस्तारण अंतिम रूप से कराया जाता है जिसके विरुद्ध कोई अपील नहीं होती है। 

लोक अदालत के माध्यम से वादों का शीघ्र निराकरण हो जाता है जिससे आम जनमानस को सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त होता है। बैठक में उपस्थित सचिव एवं सरपंच  को  राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु अपना योगदान प्रदान करने के लिए कहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ