
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को रात्रि 11 बजे सूचना मिली कि थाना सीधी क्षेत्र में बस स्टैंड सीधी से दंपति को अपने गांव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, जिसके साथ में दो बालक है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना मिलने पर तत्काल सीधी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-100 स्टाफ प्रधान आरक्षक गणेश सिंह एवं पायलेट सद्दाम हुसेन ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दंपति एवं उनके दो बालक को रात्रि के समय बुधसार अपने घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था। दंपति ने डायल - 100 पर काॅल कर मदद मांगी थी। डायल-100 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से परिवार को उनके गाँव बुधसार पहुँचाया गया। देर रात सहायता के लिए दंपति द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।
अपहरण एवं दुष्कर्म का फरार आरोपी अमलाई पुलिस की गिरफ्त में ......
शहडोल (drms news)।अमलाई थाना में नाबालिग बालिका को भगा ले जाने एवं दुष्कर्म की दर्ज रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उनि0 एम.के.शुक्ला, सउनि0 दीपक तिवारी एवं आर0 तीरथ सिंह पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान एक आरोपी विवेक राव को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रकरण में शामिल एक अन्य आरोपी राज भट्ट पिता राधिका प्रसाद भट्ट उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अतरिया जो घटना दिनांक से फरार था। अमलाई पुलिस द्वारा 01 दिसम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस ने अमरकंटक रोड धनपुरी व वार्ड नंबर 07 ब्यौहारी में सट्टा पर्ची काटते दो लोगों को पकड़ा ..
शहडोल (drms news)। दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अमरकंटक रोड धनपुरी व वार्ड नंबर 07 ब्यौहारी में सट्टा पर्ची काटते दो लोगों को पकड़ा और उनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत की कार्यवाही।
कार्यवाही के दौरान थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अमरकंटक रोड धनपुरी में कुछ व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहे है।
सूचना पर सउनि0 राजेन्द्र शुक्ला धनपुरी पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी 01. छोटू उर्फ निखिल पिता माधव सिंह गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी अमरकंटक रोड धनपुरी एवं 02. अनवर निवासी कच्छी मोहल्ला के कब्जे से 01 नग सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 880 रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना ब्यौहारी अंतर्गत एक व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है की सूचना पर प्र.आर. नारेन्द्र उपाध्याय ब्यौहारी पुलिस द्वारा सूचना स्थान से आरोपी राजेन्द्र पिता चिन्तामणि साकेत निवासी वार्ड नंबर 07 ब्यौहारी के कब्जे से 01 नग सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 1, 500 रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
0 टिप्पणियाँ