DRMS NEWS

DRMS NEWS

पुलिस अधीक्षक ने थाना पपौंध एवं खैरहा का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार 

शहडोल (drms news) पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव द्वारा 30 नवम्बर 2024 एवं 01 दिसम्बर 2024  को थाना पपौंध एवं  खैरहा का औचक निरीक्षण किया गया। 

थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के रिकॉर्ड रजिस्टर, गुंडा, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर इत्यादि चेक करते कमी पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारी कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। थानों के सीसीटीव्‍ही कैमरों को चेक किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सी.सी.टी.एन.एस. एवं आई.सी.जी.एस पोर्टल के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। थाने के निरीक्षण के दौरान पेंडिंग अपराधो के जल्द निकाल करवाने, इनामी एवं फरारी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। 

थानों में लंबित शिकायतों के निकाल हेतु थाना प्रभारियो को समुचित निर्देश दिये गये। औचक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी पपौंध, खैरहा एवं उनका थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

शहडोल पुलिस द्वारा लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिये ‘हम होंगे कामयाब’ पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित

शहडोल। 25 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘हम होंगे कामयाब’ के अंतर्गत शहडोल पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 

इस पखवाड़े के दौरान लैंगिक हिंसा एवं महिला सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु  विभिन्नि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  

01 दिसम्बर 2024 को ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें जैंडर आधारित हिंसा पर संवाद, मनोवैज्ञानिक प्रभाव, बालविवाह निषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

जयसिंहनगर के वार्ड क्रमांक 05 में 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद 

शहडोल। थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत  अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर सउनि. प्रमोद अहिरवार ने स्थानीय वार्ड नं. 05 जयसिंहनगर में आरोपिया सतीष जायसवाल की पत्नी उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 05 जयसिंहनगर के कब्जे से 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 600 रु. मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

ग्राम खन्नौधी में तास के 52 पत्ते एवं 650 रूपये नगदी सहित 05 जुआड़ी पकड़ाये

शहडोल। थाना गोहपारु क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय ग्राम खन्नौधी में कुछ व्यक्ति तास के पत्तों से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। 

सूचना पर सउनि. शिवराज सिंह, प्र.आर.दशरथ सिंह, भुनेश्वर सिंह, ज्ञान सिंह एवं आर. गुरुदयाल उइके गोहपारु पुलिस ने मौके पर आरोपी 1. रामनारायण सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 30 वर्ष 2. आरोपी पपलू सोनी पिता रामबहादुर सोनी उम्र 35 वर्ष, 3. आरोपी अमित शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 36 वर्ष, 4. आरोपी राकेश कोल पिता जेठुआ कोल उम्र 28 वर्ष, 5. आरोपी नारेन्द्र कचेर पिता श्याम लाल कचेर उम्र 48 वर्ष सभी निवासी ग्राम खन्नौधी, शहडोल के कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 650 रूपये नगदी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ