
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। ब्यौहारी पुलिस को इस मुखबिर से 22 दिसम्बर 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि पक्षीराज बस जो शहडोल से ब्यौहारी आ रही है में, पटेल समाज का एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ बिक्री करने हेतु लेकर आ रहा है, जो गोदावल तिराहा के पास उतरने वाला है।
drms news को बताया गया कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर नाकाबंदी हेतु कस्बा ब्यौहारी रवाना किया गया, पर गोदावल तिराहा पहुचने पर मुखबिर के बताये अनुसार कोई भी व्यक्ति पक्षीराज बस से उतरना नहीं पाया गया।
इसी बीच थोड़ी देर बाद पुनः मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जो पटेल समाज का व्यक्ति पक्षीराज बस से अवैध मादक पदार्थ लेकर आने वाला था उसका नाम अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी आखेटपुर है, जो किसी अन्य साधन से आकर अपने घर आखेटपुर मय अवैध मादक पदार्थ गांजा के पहुंच चुका है एवं मादक पदार्थ अपने घर मे रखा है।
drms news को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में उ.नि. श्याम सिंह, सउनि. समलू सिंह, सउनि. गया प्रसाद कन्नौजे, प्र.आर. नरेन्द्र उपाध्याय, आर. संजय द्विवेदी, आर. अमृत यादव, आर. सुखदेव सिंह, आर. 295 पुष्पेन्द्र सिंह पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर मुखबिर की सूचना अनुसार अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल निवासी आखेटपुर के घर पहुंच कर संदेही की सहमति से उसके मकान की तलाशी ली गई तो संदेही अम्ब्रीश पटेल के घर के अन्दर की बायें तरफ की परछी में दीवाल के किनारे रखी खटिया के पीछे खाकी रंग के खुले हुए कार्टून मे 05 पैकेट खाकी रंग के टेप से टेपिंग किये हुए पैकेट मिले, जिसमे मादक पदार्थ भरा हुआ था जिसकी पहचान बाद तौल किया गया जो 24 किलो 700 ग्राम कुल कीमती 2 लाख 50 हजार रुपए का होना पाया गया।
आरोपी अनीश उर्फ अम्ब्रीश पटेल पिता स्व. रामकलेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर के कब्जे से उक्त गांजा मादक पदार्थ 24 किलो 700 ग्राम कीमती 2 लाख 50 हजार रुपए का जप्त किया गया।
आरोपी अम्ब्रीश पटेल का कृत्य अपराध धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तारी के आधार से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई। आरोपी के विरूद्ध थाना ब्यौहारी में 8/20(बी) एन.डी.पी.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
0 टिप्पणियाँ