
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। थाना बुढ़ार क्षेत्रांर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की कई वर्षों से फरार स्थाई वारंटी सद्दाम खान पिता मरहूम उर्फ राजू मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 08, थाना बुढ़ार जिला शहडोल जिस पर मारपीट एवं आम स्थान पर गाली गलौच करने जैसे गंभीर मामले में अपराध पंजीबद्ध है, जो कि कई वर्षों से फरार था। जिसे गिरफ्तारी के लिए बुढ़ार पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे, मुखबिर द्वारा सूचना पर प्र.आर. शंकर सिंह, आर. मयंक मिश्रा, मिखाईल परस्ते एवं दलबीर सिंह ने आरोपी सद्दाम खान को अमलाई चौक थाना बुढ़ार से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
* * * * * * * * * * * *
पुलिस ने सोन नदी के जरवाही घाट से परिवहन कर रहे अवैध रेत लोड ट्रैक्टर को किया जप्त
शहडोल (drms news)। सोन नदी जरवाही घाट से एक ट्रैक्टर, ट्राॅली में अवैध रूप से रेत भरकर बेचने हेतु ले जाया जा रहा है, जिसकी सूचना मुखबिर मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बुढार पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल बताये स्थान पहुंचे तो एक ट्रैक्टर मय रेत लोड मिला।
सउनि0 हरिकिशोर जाटव एवं आर0 चन्द्रभूषण तिवारी द्वारा वाहन चालक से पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम राघवेंद्र सिंह गोड़ पिता बदन सिंह गोड़ उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम घोरवे का होना बताया। चालक से वाहन तथा ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेत के संबंध में दस्तावेज चाहा गया जो कोई दस्तावेज नही होना बताया।
पुलिस को पूछताछ में चालक ने बताया कि वाहन मालिक शिवम अवस्थी पिता शेषमणी अवस्थी के कहने पर रेत लोड करने गया था, जिस पर वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
* * * * * * * * * * * *
पाण्डव नगर में तास के 52 पत्ते एवं 430 रूपये नगदी सहित चार लोग जुआं खेलते पकड़ाये
शहडोल (drms news)। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पाण्डव नगर में कुछ व्यक्ति तास के पत्तों से हारजीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे हैं। सूचना पर सउनि0 कन्हैया लाल कोतवाली पुलिस द्वारा पाण्डव नगर में आरोपी 01. संजय कछवाहा पिता स्व0 ब्रजवासी कछवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी कल्याणपुर, 02. छोटेलाल वंशकार पिता जमुना वंशकार उम्र 48 वर्ष निवासी पाण्डव नगर, 03. राकेश सोंधिया पिता स्व0 रामनारायण सोंधिया उम्र 30 वर्ष निवासी पाण्डव नगर एवं 04. रविशंकर उर्फ दादू प्रसाद सोंधिया पिता स्व0 बहादुर लाल सोंधिया उम्र 35 वर्ष निवासी पाण्डव नगर के कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 430 रूपये नगदी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
* * * * * * * * * * * *
महुआ टोला व ग्राम चुहिरी में दो डीहों से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद
शहडोल (drms news)। थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर सउनि0 भागचन्द एवं विद्यासागर ने महुआ टोला में आरोपिया राजेेन्द्र नट की पत्नी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम चुहिरी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये एवं ग्राम चुहिरी में आरोपिया रामदीन नट की पत्नी उम्र 50 वर्ष निवासी चुहिरी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
0 टिप्पणियाँ