
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
शहडोल (drms news)। पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में 10 दिसम्बर 2024 को पुलिस लाइन शहडोल में जिले में पदस्थ सभी पुलिस कमर्चारियों/अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला अस्पताल एवं शहर के प्रमुख निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईयां वितरित की गई।
स्वास्थ्य परीक्षण में जिले के सभी पुलिस थानों, कार्यालयों, पुलिस शाखाओं, एवं विशेष सशस्त्र बल की कंपनी में कार्यरत करीबन 350 से अधिक पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच की गई।
रक्तदाब, शुगर, आंख, खून, थायराईड, यूरिन एवं हड्डियों की हुई जांच
स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर में इस दौरान रक्तदाब, शुगर, आंखों की जांच, खून, थायराईड, यूरिन एवं हड्डियों की जांच की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यायाम करने, टेंशन फ्री एवं अच्छी नींद लेने की सलाह दी गई।
इन्होंने दी बेहतरीन सेवाएं एवं योगदान …
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय शहडोल से डाॅ. राकेश सिंह यादव, अमृता हाॅस्पिटल से डाॅ. विमल प्रजापति एवं डाॅ. विनम्र जैन, आदित्य हाॅस्पिटल से डाॅ. आदित्य द्विवेदी एवं डाॅ. अम्बिका द्विवेदी, श्रीराम हाॅस्पिटल से डाॅ. अमित वर्मा एवं डाॅ.अमोल प्रभाकर पाण्डेय, रिलायंस फाउंडेशन शहडोल की तरफ से सूरज कुमार झा एवं हर्बल केयर से डाईट अनालिस्ट क्षमा मिश्रा ने अपनी सेवायें दी।
* * * * * * * * * * * *
बुढ़ार पुलिस ने सट्टा के खाईवाल पकड़ा
शहडोल (drms news)। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय बुढ़ार में एक व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर बुढ़ार पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी 1. नवीन चेलानी पिता मेवलदास चेलानी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 01 आदर्श कॉलोनी धनपुरी थाना बुढ़ार शहडोल एवं आरोपी 2. लक्की उर्फ लखन मुदानी पिता राज कुमार मुदानी निवासी हरे माधव कॉलोनी थाना बुढ़ार शहडोल के पास के कब्जे से 01 नग सट्टा पर्ची, डॉट पेन, एक अदद मोबाईल फोन, नगदी रकम 1940ध्. रुपये एवं एक अदद बिना नंबर की काले रंग की मोटर सायकल जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
* * * * * * * * * * * *
पुलिस पर हमला करने वाला एक अन्य आरोपी सूरज वासुदेव हैदराबाद से पुलिस की अभिरक्षा में लिया गया
शहडोल (drms news)। 20 नवम्बर 2024 को सूचनाकतार् रामसेन कोल ग्राम बकहो द्वारा सूचना दी गई कि उसका भाई सुखसेन कोल जोकि पुलिस विभाग में अनूपपुर में पदस्थ हैं, अपनी ड्यूटी पूरी कर शाम में मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे।
बटुरा में भारत पेट्रोल पंप के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने नकदी, दो मोबाइल फोन, शासकीय वायरलेस सेट और पसर् सहित अन्य दस्तावेज छीन लिए। जब उन्होंने फोन-पे की जानकारी देने से मना किया, तो उन पर चाकू से हमला करने की धमकी दी गई और शारीरिक हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस घटना की सूचना पर थाना अमलाई में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10,000 रु. एवं पुलिस महानिरीक्षक शहडोल, जोन शहडोल द्वारा 30,000 रु. की इनाम उद्घोषणा की गई।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा कारर्वाई करते हुए मुख्य आरोपी विमल उफर् बिल्ला यादव को दिनांक 29.11.24 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में शामिल एक अन्य आरोपी सूरज वासुदेव पिता राजू वासुदेव निवासी बटुरा को हैदराबाद से अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई।
0 टिप्पणियाँ