
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
अनूपपुर (drms news)। अनूपपुर विप्र समाज के संयोजन में सामूहिक रूप से संगीतमय वृहद सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 31 दिसंबर दिन मंगलवार को अपरान्ह 3:00 बजे से सिद्ध पीठ शनिधाम चेतना नगर अनूपपुर में स्वर सहित पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जो कि पंडित संतोष मिश्रा के अगुआई में होना है।
DRMS NEWS को यह जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए पंडित जीतेन्द्र पांडे और पंडित संदीप मिश्रा ने सभी विप्र जनों को आवाहित करते हुए बताया कि सुंदरकांड पाठोंपरांत समाज के सदस्यता बैठकों के आगामी आयोजन पर चर्चा एवं जिला संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी मानस मर्मज्ञ द्वारा समाज के लिए मठाधीशों धर्माचार्यों से प्राप्त आशीष एवं सुझावों पर चर्चा के पश्चात आयोजित भंडारा कार्यक्रम में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस आयोजन के सफलता के लिये जिलाध्यक्ष आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा अनूपपुर पंडित चैतन्य मिश्रा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित जनार्दन मिश्रा, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद जिला अध्यक्ष पंडित विधाधर पांडे, कमलेश द्विवेदी, पंडित सुरेन्द्र शुक्ला, पंडित एस एन शुक्ला, पंडित मधुकर चतुर्वेदी, पंडित मधुकर द्विवेदी, पंडित रोहणी तिवारी,, पंडित राजमणि पांडे, पं संदीप गर्ग, पंडित डी.एन.मिश्रा,, पंडित बाबूलाल पाठक, पंडित संजय मिश्रा, पंडित अयोध्या तिवारी, पंंडित महेश मिश्रा, पंडित मनोज मिश्रा, पंंडित देवानंद शुक्ला, पंंडित सुरेन्द्र मिश्रा, पंंडित सुधाकर मिश्रा, पंंडित श्रीनिवास तिवारी, पंंडित शिवनारायण चतुर्वेदी, पंडित राम सजीवन गौतम, पंंडित आर एस शर्मा अपनी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेंगे।
0 टिप्पणियाँ