
कृपया http://www.drmsnews.online वेबसाइट को शेयर, लाईक व लाइव जरूर करें और विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें आपका सहयोग हमारे लिए अमूल्य है, बहुत बहुत धन्यवाद आभार
अनूपपुर (drms news)। साहस और मानवता की सच्ची मिसाल पेश करने के लिए माहेश्वरी समाज की चंद्रकांता बियानी पति महेंद्र बियानी को अखिल भारतीय महिला मंडल की नागपुर मीटिंग में एवं प्रदेश सभा की गुना मीटिंग में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जो कि माहेश्वरी समाज के लिए गौरव का विषय है।
माहेश्वरी समाज शहडोल के अध्यक्ष सुनील मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि करगी रोड एवं पेंड्रा रोड के बीच ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के
एस- 1 कोच में गत दिनों एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा की एक अप्रत्याशित घटना घटी। इस नाजुक स्थिति में शहडोल माहेश्वरी समाज की चंद्रकांता बियानी ने अपने अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय दिया।
उन्होंने बिना किसी चिकित्सा सहायता और बेहद सीमित संसाधनों के बावजूद, महिला की सुरक्षित डिलीवरी ट्रेन के कोच में ही करवाई।स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बच्चे की नाल बांधने के लिए, उन्होंने रक्षामौली का उपयोग किया। उनकी बुद्धिमत्ता और निडरता से न केवल एक सुंदर कन्या का सुरक्षित जन्म हुआ, बल्कि जच्चा और बच्चा दोनों की जान भी बचाई गई।
यह गौर करने की बात है कि इतने मुश्किल समय में जब अन्य यात्री मदद के लिए आगे नहीं आए,जब चंद्रकांता बियानी ने मानवता की सच्ची मिसाल पेश की। उनका यह कार्य समाज के लिए निश्चित ही प्रेरणा का स्रोत है और उनकी सभी ने सराहना की।
माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष सुनील मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके साहस और मानवता की सच्ची मिसाल पेश करने के लिए अखिल भारतीय महिला मंडल की नागपुर मीटिंग में एवं प्रदेश सभा की गुना की मीटिंग में चंद्रकांता बियानी को सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ